HTML क्या है? – What is HTML in Hindi

आपने कही ना कही HTML का नाम तो सुना ही होगा और आपके मन में भी सवाल आता होगा की HTML क्या है? HTML का उपयोग कहा होता होगा तो आज हम इसी के बारेमे विस्तार से बताने वाले है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।

आपने पढाई की होगी तो आपको पढाई में कही ना कही HTML का नाम तो सुना ही होगा और आपको पढाई में HTML के बारेमे थोड़ी बहुत जानकारी भी होगी पर आपको HTML के बारेमे पूरी जानकरी साहिये तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है क्योकि में एक Web Developer हु और मेने HTML का उपयोग करके बहुत सारी वेबसाइट बनायीं है। इसीलिए में आपको HTML के बारेमे बहुत ही साधारण भासा में सिखाने की कोसिस करुगा।

HTML Kya Hai - What is HTML in Hindi

HTML क्या है? – What is HTML in Hindi

HTML का पूरा नाम HyperText Markup Language है और ईसकी खोज Physicist Tim Berners-Lee ने सन 1980 में Geneva में किया था और इस Language का उपयोग वेबसाइट बनाने में होता है और HTML के बिना कोई भी वेबसाइट बनाना बहुत ज्यादा मुस्किल है क्योकि सभी प्रकार के वेबसाइट बनाने में HTML का बहुत बड़ा हाथ होता है ।

HTML एक Platform-independent Language है जिसका इस्तेमाल आप किसी भी Operating System में कर सकते है जेसे Windows, Linux, Mac OS, IOS, Android इसके आलावा भी आप किसी भी Operating System में इसका इस्तेमाल कर सकते है और HTML फाइल Run करने के लिए आपको कोई अलग से सॉफ्टवेर डालने की जरुरत नही पड़ती है। आप HTML फाइल को किसी भी Browser के जरिये Run करा सकते हो।

अब हम जानेगे की HTML नाम का मतलब क्या होता है तो मेने आपको उपर बताया है की HTML का पूरा नाम HyperText Markup Language है। जो की 3 वर्ड है और इसका छोटा सा नाम है HTML है। तो हम ये तीनो वर्ड के बारेमे निचे विस्तार से जानेगे।

  • HyperText

HyperText Web Page को Explore करने के लिए काम आता है। यह देखने में साधारण Text की तरह ही होता है पर ये एक पेज से दुसरे पेज में जाने में बहुत मदद करता है। HyperText ऐक ऐषा टेक्स्ट है जिसपे आप अपना Mouce ले जाते हो या उसके ऊपर क्लिक करते हो तब जाके वो टेक्स्ट एक्टिव होता है उसके पहेले वो बिलकुल साधारण टेक्स्ट की ही तरह दिखता है।

HyperText को HyperLink के नाम से भी जाना जाता है और आप किसी भी Text, Image, Video, Button इत्यादि को आप <a> टैग लगा के HyperLink बना सकते हो।

  • Markup

कसी भी Web Page को बनाने के लिए Tag का इस्तेमाल होता है और यही Tag के मदद से Web Page बनता है और इसे ही Markup कहते है।

HTML में बहुत सरे Tag है और ये Tag की उंदर आने वाला कोई भी content को वो Tag अपने काम के हिसाब से उसको प्रभावित करता है और HTML में हर एक Tag के अलग अलग काम है तो में आपको निचे उदाहरण लेके एक Tag समजाता हु।

उदाहरण:

हमने एक वर्ड लिया “WebInformer” तो हमें इस Text को मोटा (Bold) करना है तो हम इस टेक्स्ट को HTML में Markup करते है। और HTML Tag <b> WebInformer </b> और हम इस Tag की उंदर हमारा टेक्स्ट डाल देते है तो इसका Result में हमें ये Text कुछ इस भाती दिखेगा “WebInformer” अर्थात हमने ये Text को Bold में Markup किया है।

  • Language

HTML एक भासा है और ये भासा लिखने के लिए Code Word का इस्तेमाल करती है और साधारण भासा की तरह इसके भी बहुत सरे Syntax होते है इसलिए इसे Web Language कहा जाता है साधारण भासा में बोलेतो वेबसाइट बनाने की भासा। HTML के अलावा भी बहुत सारी भासा है जो हम एक एक करके उसके बारेमे इस ब्लॉग पे बतायेंगे।

HTML का उपयोग कहा कहा किया जाता है?

HTML का उपयोग Web Page बनाने के अलावा भी बहुत जगह पे होता है पर HTML के बिना वेबसाइट बनाने की कल्पना भी नही की जासकती है क्योकि HTML वेबसाइट बनाने का मुख्य आधार है।

वेबसाइट के आलवा भी बहुत जगह पे HTML का इस्तेमाल होता है और मेने निचे वो सभी के नाम दिए है जहा जहा HTML इस्तेमाल होता है।

  1. Web Pages बनाने के लिए
  2. Web document के लिए
  3. Internet Navigation बनाने के लिए
  4. Cutting edge फीचर के लिए
  5. Responsive images बनाने के लिए
  6. Client-side storage के लिए
  7. Game development के लिए

उपर के सभी प्रकार के कामो के लिए HTML का इस्तेमाल होता है।

HTML का उपयोग कैसे करते है?

HTML का उपयोग करना बहुत ही आसान है आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल में सिर्फ एक Text Editor होना जरुरी है उसके बाद आप वो Text Editor में HTML Code करके करके Web Pages बना सकते है तो सलिए थोडा विस्तार से जानते है।

HTML का उपयोग करने के लिए आपको अपना Text Editor ओपन करना है आप कोई भी Text Editor इस्तेमाल कर सकते हो में अपने कंप्यूटर में Sublime Text Editor इस्तेमाल करता हु जो की खास करके Coding करने के लिए बनाया है और इस टेक्स्ट एडिटर में आपको पूरा code लिखने की जरुरत नही पड़ती है क्योकि आप थोडा सा code लिखो गे तो ये एडिटर आपको पूरा Code सजेस्ट करेगा वरना आप अपने कंप्यूटर में NotePad++ भी इस्तेमाल कर सकते हो।

Text एडिटर ओपन करने के बाद आपको एक फाइल बनाना है जिसे आपको .html में सेव करना है फिर आपको HTML का Code करना Start कर देना है तो में आपको निचे HTML का Basic Code दिखा रहा हु जो की हर Page में डालना जरुरी है।

<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
    <title></title>
</head>
<body>

</body>
</html>

ऊपर दिया हुआ HTML का बेसिक code है और इसी code के उंदर आपको अपना code डालना है तो आपको <Head> Element के अंदर Title Tag में आपको अपना Page का Title देना होता है जो की आपके Page का Title कहलाता है और आपको Head में किसी बहार का code Link करना हो तो वो कर सकते है जेसे CSS, JavaScript इत्यादि और Body Element के अंदर आपको अपने साईट का पूरा code करना होता है।

तो ये थी कुछ बेसिक जानकरी जिसके मदद से आप HTML का code लिख सकते है और code करने के बाद वो code की फाइल को आप डायरेक्ट Browser में ओपन करके आप उसका Priview देख सकते है तो आप इस तरीके से HTML का उपयोग कर सकते है।

HTML कैसे और कहा से सीखे

HTML सिखने के लिए अभी के समय में आपके पास बहुत सारे तरीके है जहा से आप बहुत ही आसानी से और Free में भी HTML भासा को सिख सकते है और आपकी खुद की वेबसाइट भी बना सकते है।

HTML सिखने के तरीके

  • Youtube Videos की माध्यम से  (Free)
  • Blog की माध्यम से  (Free)
  • W3schools.com वेबसाइट की माध्यम से  (Free)
  • Books के माध्यम से  (Paid)
  • Online और Offline Courses के माध्यम से  (Paid)

तो आप ये सभी तरीकेसे HTML को सिख सकते है इसमें से कुछ तरीके Free है और कुछ तरीके Paid भी है।

 

समाप्ति

मेने इस आर्टिकल में HTML क्या है कहा इस्तेमाल होता है और कैसे HTML का इस्तेमाल करते है इसके बारेमे विस्तार से बताया है तो में आशा करता हु की आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको ये आर्टिकल के सबंधित कोई भी सवाल है तो आप निचे कमेंट में बता सकते है और प्लीज इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे

1 thought on “HTML क्या है? – What is HTML in Hindi”

Leave a Comment