WhatsApp Hack होने से कैसे बचाए (Full Information)

क्या आप जानना चाहते है की Whatsapp को Hack होने से कैसे बचाए तो इस आर्टिकल में आपको Whatsapp को Hack होने से बचाने के बहुत सारे तरीके बताउगा जिसे आपके Whatsapp को कोई Normal Hacker Hack नही कर पायेगा

इस आर्टिकल में मेने Whatsapp को Hack होने से कैसे बचाए इसके बारेमे सारी जानकारी दियी है और बहुत सारे ऐसे तरीके के बारेमे बताया है जिसको अपने Follow करलिया तो कोई भी साधारण Hacker आपके Whatsapp को Hack नही कर पायेगा

WhatsApp Hack होने से कैसे बचाए Full Information in Hindi

Whatsapp Hacking क्या है

क्या आपको नही पता है की Whatsapp Hacking या Whatsapp Hack क्या है तो में बता डू की Whatsapp Hacking एक एसा गलत तरीका होता है की कोई भी इन्सान जिसको Hacking आती है वो आपके Whatsapp की सारी जानकारी को वो देख सके और Whatsapp को hack करके आपके Mobile भी Hack कर सकता है और वो साहे तो आपके पुरे Whatsapp को भी इस्तमाल कर सकता है और आपके Whatsapp से किसीको SMS भी भेज सकता है

आपको बता नही है तो में बता डू की कुस समय पहेले न्यूज़ में आया था की दुनिया के सबसे आमिर आदमी jeff bezos का Whatsapp Hack हो गया था और Whatsapp Hack करके 6GB तक का Data Mobile से निकल लिया गया था तो इसमें क्या हुआ था की Jeff Bezos एक Apple का फ़ोन इस्तमाल करते है और उसमे Whatsapp का इस्तमाल भी करते है तो Whatsapp में एक दोस्त ने एक Video बेजा और विडियो देखने के बाद पूरा फ़ोन Hack करलिया गया और उसके फ़ोन से 6GB से ज्यादा का Data चोरी कर लिया गया

ये सब से आप समाज सकते है की आपका आप Whatsapp का इस्तमाल करते है तो आपको हमेशा Hack होने का खतरा रह सकता है और आपके फ़ोन की निजी जानकारी चोरी हो सकती है तो में आपको इस आर्टिकल में कुस जरिये बताउगा जिसको अपने समज लिया और अपने Whatsapp लागु कर लिया तो आपके Whatsapp को कोई छोटा Hacker Hack नही कर पायेगा तो जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ते रहिये

 

Whatsapp Hack होने से कैसे बचाए

Whatsapp Hack होने से बचाने के लिए आपको कुस जानकारी और कुस तरीके है उसको Follow करना बहुत जरुरी है तो वो कोनसे तरीके है वो में आपको निचे बताउगा

Two-Step Verification

Two-Step Verification का इस्तमाल करके आप अपने Whatsapp को थोडा ज्यादा Secure कर सकते हो तो Two-Step Verification करने के बाद आपका Whatsapp का कोई कोई दूसरी Device या Web Whatsapp के जरिये इस्तमाल करना साहेगा तो उसको Two-Step Verification में जो आप Pin सेट किया होगा वो मागा जायेगा उसकी बाद ही वो आपके Whatsapp का इस्तमाल कर पायेगा और आपके मोबाइल में से कोई SMS देखने की कोसिस करेगा तभी भी उसके पास से Pin मागा जायेगा इसीलिए आपको Whatsapp को ज्यादा Secure करना है तो ये करना जरुरी है

Two-Step Verification को कैसे Enable करे

आपको Two-Step Verification को अपने Whatsapp में Enable करना है तो में निचे कुछ Step बताउगा उसको Follow करके आप अपने Whatsapp में Two-Step Verification को Enable कर सकोगे

 STEP-1  सबसे पहेले आपको अपना Whatsapp को open करना है और open करने के बाद आपको Right साइड  पर तिन डोट मेनू होगा उसपर क्लिक करना है और Setting में जाना है उसके बाद Account का option मिलेगा उसपर जाना है अब आपके सामने तीसरा option Two-Step Verification का मिलेगा उसपर क्लिक करना है अब आपको एक Enable का बटन मिलेगा उसपर क्लिक करना है

Whatsapp Hack होने से कैसे बचाए - Two-Step Verification Step 1,2,3

 STEP-2  Enable पे क्लिक करने के बाद आपको 6 Digit का पिन बनाने को बोलेगा तो आपको अपनी हिसाब से 6डिजिट का पिन बनालेना है तो पिन डालते ही आपको पिन को Confirm करने को बोलेगा तो आप वापस वोही पिन दाल देना है

Whatsapp Hack होने से कैसे बचाए - Two-Step Verification Step 4,5,6

 STEP-3  Pin डालने के बाद आपको ईमेल ID डालने के लिए बोलेगा तो आपको अपने ईमेल को दाल देना है और निचे Next बटन हे वहा पे क्लिक करना है तो आपको ईमेल Confirm करने के बोलेगा तो आप वापस वोही ईमेल दाल दीजियेगा और निचे Save का बटन मिलेगा उसपर क्लिक करने के बाद आपका Two-Step Verification Enable हो जायेगा

 

Spyware Application

Spyware Application Hacker आपके Whatsapp को Hack करने के लिए Spyware Application का भी इस्तमाल करते है ये एप्लीकेशन आपके Whatsapp को पूरी तरीके से Hack नही करता है पर ये एप्लीकेशन आपके मोबाइल में install हे तो ये आपके मोबाइल में हर थोड़े सेकंड के बाद Screenshot लेता रहता है और उसके Web-Server पर भेजता रहता है ऐसे ही आपके Whatsapp के Chatting और आपके भेजे गए फोटो का स्क्रीनशॉट ये चुरा सकता है और ये एप्लीकेशन आपके मोबाइल में install होगा तो दिखेगा भी नही तो आपको इसको एप्लीकेशन मेनेजर में जेक Uninstall करना पड़ता है तो कृपया इस तरीके के एप्लीकेशन install है तो Uninstall कर दे

Spyware Application आपके मोबाइल में कैसे आते है

Spyware Application आपके मोबाइल में या तो आप गलती से डालते है या फिर आपका कोई मोबाइल Hack करना सहता है वो आपके मोबाइल को ले के वो इस तरीके के एप्लीकेशन को install करता है तो ये एप्लीकेशन आपके मोबाइल में install होगा तो आपका मोबाइल में थोडा ज्यादा लोड होगा और इस तरीके के एप्लीकेशन को आप Display पे देख भी नही सकते ये background की उंदर आपके मोबाइल में काम करता रहता है इसीलिए कभी भी आप अपना मोबाइल अंजान लोगो न दे और हमेशा मोबाइल में Lock रखे जिससे कोई ऐसे Apps को install ना कर पाए

Spyware Application को कैसे पहचाने

आप कोई छोटा सा एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में install करते हो और वो एप्लीकेशन का ज्यादा कोई इस्तमाल भी नही है और बहुत कम Size का एप्लीकेशन है फिर भी आपके मोबाइल में वो install करने के बाद आपका मोबाइल ज्यादा लोड लेने लगता है और मोबाइल का इस्तमाल किये बिना मोबाइल गरम होजाता है

या आप Data on करते है और आप Data का इस्तमाल नही करते है फिर भी असानक से आपके मोबाइल में से बहुत ज्यादा MB सली जाती है तो ये सब Spyware Application के संकेत है तो इस तरीके का संकेत मिले तो आपके मोबाइल में से बहुत सारा Data आपकी Permission के बिना कही और जा रहां है तो ऐसे एप्लीकेशन अपने एप्लीकेशन मेनेजर में जाके Uninstall करदे

Whatsapp Web Or QR Code Scan

Whatsapp Web ये Whatsapp का बनाया गया Feature हे और बहुत काम का टूल है पर कुस लोग इसका गलत इस्तमाल करते है और अपने जान पहचान वाले के Whatsapp अकाउंट को Hack करते है तो में आपको इसका इस्तमाल कैसे करते है वो बताता हु Whatsapp Web का इस्तमाल करके आप अपने मोबाइल में जो Whatsapp अकाउंट open है वो दुसरे मोबाइल या फिर अपने Computer या अपने Leptop की उंदर इस्तमाल कर सकते है बिना OTP के और बिना लॉग इन किये

आपको लगता है की मेरा Whatsapp कोई इस्तमाल कर रहा है तो आप एक बार अपने Whatsapp के तिन डॉट मेनू में क्लिक करके Whatsapp Web के option पे क्लिक करना है वहा पे आपको जितने भी Device में ये Whatsapp open होगा वो सारे Device दिखाई देगे तो आप जिसका इस्तमाल नही करते उसको लॉगआउट करदे तो आपका Whatsapp किसी के भी Device में open होगा तो लॉगआउट हो जायेगा

Whatsapp को Secure रखने के कुस खास Step

Whatsapp को Secure रखने के लिए कुस खास जरुरी step मेने आपको ऊपर भी बताया है और भी बहुत सारे step है जो की आपको जनंना जरुरी है वरना आपका Whatsapp अकाउंट Hack हो सकता है

  • आपके मोबाइल में कोई अंजान नंबर से SMS के अलावा कोई अन्य फाइल आये तो उसको डाउनलोड ना करे इसे आपके Whatsapp Hack हो सकता है
  • अपने Whatsapp में कभी भी Auto-Download को on ना रखे इसको आप on रखते हो तो आपके Whatsapp में कोई भी अंजान नंबर से कुस भी भेजेगा वो डाउनलोड हो जायेगा इसे Hacker को आपके Whatsapp में कुस भी फाइल डालनी है तो बहुत आसान हो जाएगा और Hacker आपके मोबाइल में कुस Files को भेज के आपका Whatsapp और आपका मोबाइल भी Hack कर सकता है पर ये
  • अपने मोबाइल में जब भी Whatsapp Update आये तो Whatsapp को Update कर ले इसे फायदा ये होगा की Hacker हमेशा Whatsapp में क्या Bug रह गया है उसे ढूढ़ते रहते है फिर Whatsapp को Hack करते है तो Whatsapp कम्पनी को अपने Application में कोई भी Bug दीखता है तो वो इस Bug को ठीक कर लेता है फिर अपने एप्लीकेशन को Update करता है इसीलिए आप हमेशा अपने Whatsapp को Updated रखे 
  • कभी भी GB Whatsapp जेसे Third Party एप्लीकेशन का इस्तमाल नही करे ये आपको कुस Extra Features देते है पर इसके उंदर आप कोई भी SMS भेजते है वो 1% भी Secure नही है इसीलिए ऐसे Apps का इस्तमाल करते हो तो बंध करदे वरना आप कभी भी मुसीबत में आसकते है
  • आपका मोबाइल बहुत लोगो के हाथ में आता है तो आप हमेशा अपने Whastapp को Lock कर के रखे वरना कोई भी Whatsapp Web का इस्तमाल करके आपका Whatsapp को उसके मोबाइल में इस्तमाल कर सकता है
  • हमेशा अपने Whatsapp Web में उसी Device को Add रखे जिसका आप इस्तमाल करते है बाकि की Device निकल दे वरना आपको कभी भी दिक्कत आसक्ति है
  • जितना हो सके उतना Public WIFI का इस्तमाल करना कम करे Public WIFI से भी थोडा Hack होने का संभावना है
  • हमेशा Two-Step Verification को भी on रखे इसे आपका Whatsapp और ज्यादा Secure होगा
  • कभी भी Spyware Application का इस्तमाल ना करे और आपके मोबाइल में इस तरीके के एप्लीकेशन है तो उसको Uninstall करदे वरना आपका Whatsapp और मोबाइल भी Hack हो सकता है

 

Conclusion

मेने आपको इस आर्टिकल में Whatsapp Hack होने से बचाने के बहुत सारे तरीके दिए है और कैसे Whatsapp को Secure रखे वो सब मेने इस आर्टिकल में बताया है तो आपको इस आर्टिकल में कुस भी बात समज नही आती है तो आप मुझसे निचे Comment में पुच सकते है में आपके Comment Reply जरुर दुगा

Leave a Comment