How To Reset UPI Pin in Hindi – UPI पिन रिसेट कैसे करें?

नमस्कार दोस्तो, 2020 के अंदर अपना भारत वह नहीं रहा जो आज से कुछ सालों पहले था। आजकल भारत के अंदर कैश की बजाय सभी लोग ऑनलाइन लेनदेन को पसंद करते है। इसी के चलते यूपीआई का इस्तेमाल पैसे ट्रान्सफर करने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले माध्यम में से एक है।

इंटरनेट की दुनियाँ में हर किसी फायदे के पीछे कोई न कोई नुकसान जरूर जुड़ा होता है और कुछ कठिनाईया भी जुड़ी होती है। उसी प्रकार यूपीआई के अंदर भी काफी सारे लोग अपने पासवर्ड को भूल जाते है जिसके बाद उन्हे पासवर्ड रीसेट करना काफी कठिन काम लगता है। परंतु आज मैं आपको जीतने भी यूपीआई एप्प है जिनसे हम ऑनलाइन लेनदेन कर सकते है उन सभी यूपीआई एप्प के पिन कैसे रीसेट [How to Reset UPI Pin in Hindi] करें, इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी दूंगा।

Upi Pin Reset Kaise Kare

आजकल यूपीआई से पेमेंट करने के लिए मुख्य रूप से फोन पे, गूगल पे, भीम यूपीआई यां फिर पेटीएम के अंदर यूपीआई से पेमेंट की जाती है। हर एक एप्प के अंदर आपको एक कोड यूपीआई अकाउंट सेट करते समय सेट करना होता है जिसके बिना आप अपने अकाउंट से किसी भी प्रकार से लेनदेन नहीं कर सकते है। यां यूं कहे की यह हमारे खाते को सुरक्षित रखने के लिए होता है। परंतु हम इन पिन को लंबे समय तक इस्तेमाल न करने के कारण भूल जाते है तो हमें दुबारा इन पिन को रीसेट करना होता है। यह प्रक्रिया काफी सरल है परंतु इसमें ज़्यादातर लोग अपने पैसे को सेफ रखने के लिए घबरा जाते है।

परंतु अगर हम आपको यहाँ पर स्टेप बाय स्टेप अपने यूपीआई पिन को रिसेट करने के बारे में बता देंगे तो आपकी भी अपना यूपीआई पिन रिसेट करते समय किसी भी प्रकार की समस्या से उलझना नहीं पड़ेगा। तो दोस्तो इसके लिए आप आर्टिक्ल के हर स्टेप को ध्यानपूर्व ओर पूरा पढ़ें।

UPI पिन रिसेट कैसे करें? । How To Reset Your UPI Pin Step by Step.

दोस्तो यूपीआई पिन रिसेट करने के लिए आपको सबसे पहले उस एप्प के बारे में जानकारी लेनी होगी। आप कौनसे एप्प की मदद से यूपीआई का इस्तेमाल करते है। हम यहाँ पर आपको 4 मुख्य यूपीआई एप्प के पिन को रिसेट करने के बारे में बताने वाले है।

How To Reset UPI Pin in PhonePe – PhonePe से UPI पिन कैसे रिसेट करें?

दोस्तो आजकल ज़्यादातर मोबाइल यूजर के द्वारा PhonePe का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है। इसलिए हम आपको शुरूआत में फोन पे में आप अपना यूपीआई पिन कैसे रिसेट करेंगे इसके बारे में बता देते है।

How To Reset Upi Pin In Phonepe

 STEP-1   सबसे पहले आपने अपने मोबाइल के अंडर्र जाकर PhonePe App को ओपन कर लेना है। फोन पे ओपन करने के बाद आपको उसके डेशबोर्ड पर सबसे नीचे आपको एक लाइन के अंदर पाँच ऑप्शन – Home, Stores, Switch, My Money और History के दिखाई देंगे।

 STEP-2   आपने इसमें से My Money वाले 4 नंबर के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब आपको यहाँ पर पहले नंबर पर Investments वाला ऑप्शन सबसे ऊपर, उसके नीचे Insurance, फिर 3 नंबर पर Payment Methods वाले ऑप्शन के अंदर Bank Account सेक्शन पर क्लिक करना है।

 STEP-3   Bank Account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके बैंक अकाउंट के अकाउंट नंबर, ब्रांच, आईएफ़एससी कोड, अकाउंट किस टाइप का है इससे जुड़ी जानकारी दिखाई देगी। यहाँ आपको Change BHIM UPI PIN तथा RESET BHIM UPI PIN का पर्पल कलर का बटन दिखाई देगा।

 STEP-4   आप इस Reset Bhim UPI Pin वाले बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपका जो एटीएम कार्ड इस फोन पे से जुड़ा है उसके अंतिम 6 एटीएम नंबर डालने है। उसके नीचे आपको अपने एटीएम की Valid Date डालनी है। जैसे ही आप सारी डिटेल्स भर देंगे CONTINUE पर्पल हो जाएगा और आपके इस पर क्लिक कर देना है।

 STEP-5   अब आपने जिस एटीएम कार्ड के नंबर दिये थे उसके साथ जो मोबाइल नंबर कनैक्ट है उस मोबाइल नंबर पर एक 6 अंक का ओटीपी आएगा। आपने उस ओटीपी को ENTER OTP के नीचे बॉक्स में भर देना है। तथा उससे नीचे जो SET UPI PIN का ऑप्शन है वहाँ आपने जो नए UPI PIN को लगा देना है।

 STEP-6   OTP और नयें UPI पिन लगाने के बाद आपके सामने आने वाले Keyword में राइट साइड में डाउन में जो टिक का नीले रंग का निशान है उस पर क्लिक कर देना है।

Note : ध्यान रहे अपना नया UPI पिन किसी के साथ में शेयर ना करे, साथ ही ऐसा पिन इस्तेमाल करे जो आप आसानी से याद रख सके और कठिन भी हो।

तो दोस्तो इस प्रकार आप धीरे धीरे स्टेप को फॉलो करते हुए अपने फोन पे के यूपीआई पिन [ How to Reset UPI Pin in PhonePe ] को रिसेट कर लेते है।

How To Reset UPI Pin in Paytm – Paytm से UPI पिन कैसे रिसेट करें?

Paytm का इस्तेमाल कौन नहीं करता हर कोई आजकल Paytm से ऑनलाइन लेनदेन करता है तो पेटीएम में भी काफी बार हमें अपना UPI पिन रिसेट करना पड़ सकता है तो चलिये पेटीएम में यूपीआई पिन को हम कैसे रिसेट करें इसके बारे में जान लेते है।

How To Reset Upi Pin In Paytm

 STEP-1   सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के अंदर पेटीएम के एप्प को ओपन कर लेना है। ओपन करने के बाद आपको सबसे ऊपर आसमानी और नीले रंग के बैकग्राउंड में Pay, UPI Money Transfer, Add Money लिखे हुए दिखाई देंगे आपने यहाँ पर राइट साइड से लेफ्ट साइड की तरफ तीन बार स्वाइप कर देना है।

 STEP-2   तीन बार स्वाइप करने के बाद आपको Nearby Stores, UPI और Nearby KYC Point के तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। आपने इसमें यूपीआई वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

 STEP-3   यहाँ आपको एक पेज दिखाई देगा जिसमें आपके पेटीएम अकाउंट में जोड़े गए बँक अकाउंट, कार्ड दिखाई देगे। आपने जो प्राइमरी बैंक अकाउंट जोड़ा है उस सेक्शन में आपको Remove Account, Change Pin तथा Check Balance के 3 ऑप्शन दिखाई देते है।

 STEP-4   आपने आसमानी रंग में जो Change Pin लिखा हुआ है उस पर क्लिक कर देना है। अब अगर आपको अपना पुराना पिन याद है और आप पिन सिर्फ बदलना चाहते है तो सबसे नीचे I Remember my old UPI PIN पर क्लिक करना है। परंतु हमें यहाँ अपना Paytm का यूपीआई पिन रिसेट करना है।

 STEP-5   इसलिए हम यहाँ अपनी कार्ड की डिटेल्स देंगे जो हमारे पेटीएम अकाउंट के साथ में जुड़ा हुआ है। यहा सबसे पहले एटीएम कार्ड के अंतिम 6 अंक लगाने है, उसके बाद Valid Month और Year को डालकर नीचे आसमानी रंग के Proceed बटन पर क्लिक कर देना है।

 STEP-6   इसके बाद हमने पेटीएम अकाउंट के साथ में जोड़े गए कार्ड के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। हमने उस ओटीपी को यहाँ पर डालकर अपना नया पिन इसके नीचे लगा देना है ओर कीवर्ड के टिक वाले बटन पर क्लिक करके अपने Paytm Account में UPI Pin को बदल देते है।

तो इस प्रकार हमने पेटीएम के अंदर भी बड़ी आसानी से UPI पिन [ How to Reset UPI Pin in Paytm ] को अपने एटीएम कार्ड की मदद से रिसेट कर लिया है। यह कम काफी आसान था इसके लास्ट दो स्टेप बिलकुल फोन पे पर पिन रिसेट करने जैसे ही थे।

How To Reset UPI Pin in Google Pay – Google Pay का UPI Pin Change कैसे करे?

Google Pay गूगल का एक UPI एप्प है जिसकी मदद से भी हम ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर करने जैसे अनेक काम कर सकते है। भारत में ज़्यादातर लोग गूगल पे का इस्तेमाल करते है अगर आपको अपने गूगल पे के यूपीआई पिन को रिसेट करना है तो आप नीचे के स्टेप पढ़ सकते है।

How To Reset Upi Pin In Google Pay

 STEP-1   सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के अंदर गूगल पे एप्प को खोलना है। जिसके बाद आपके सामने आपके इसका इंटरफ़ेस ओपन हो जाएगा।

 STEP-2   गूगल पे के इंटरफ़ेस में आपको राइट साइड में टॉप पर आपकी इमेज यां फिर प्रोफ़ाइल का सेक्शन दिखाई देगा। आपने उस प्रोफ़ाइल पर क्लिक कर देना है। अगर आपने अपनी फोटो लगाई है तो आपको यहाँ पर आपकी इमेज दिखाई देगी।

 STEP-3   उसके बाद आपकी सारी प्रोफ़ाइल ओपन हो जाती है जिसमें आपकी इमेज के अलावा टोटल कमाए गए रिवार्ड, Invite Code दिखाई देंगे। आपको यहाँ पर इन सबके नीचे एक Bank Account and Cards के नीचे जो बैंक अकाउंट आपका गूगल पे के साथ कनैक्ट किया गया है उस बैंक का नाम और अकाउंट नंबर के आखिरी 4 अंक दिखाई देंगे। आपने अपने इस बैंक अकाउंट पर क्लिक करके इसे ओपन करना है।

 STEP-4   जैसे ही आप इसे ओपन कर लेते है। यहाँ आपको अपना सिर्फ बैंक अकाउंट सबसे ऊपर दुबारा दिखाई देगा। इसमें अपने जोड़े हुए बैंक अकाउंट को खोलना है।

 STEP-5   यहाँ आपके बैंक की डिटेल्स के अल्वा आपके मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी भी आ जाती है। इसमें सबसे नीचे नीले रंग में आपको Display QR Code, Forgot UPI Pin, View Balance के जो तीन सेक्शन दिखाई देंगे। उनमें आपने दूसरे नंबर के ऑप्शन Forgot UPI Pin पर क्लिक कर देना है।

 STEP-6   अब यहाँ पर आपको अपने जिस बैंक अकाउंट को गूगल पे के साथ जोड़ा है उसी बैंक अकाउंट के एटीएम कार्ड के लास्ट 6 नंबर डालने है। इसके नीचे आपने अपने एटीएम पर जो Valid Thru यां Valid Up वाले नंबर को डालना है। ये सब डिटेल्स डालने के बाद आपके कीवर्ड का राइट साइड में डाउन में टिक का बटन नीले रंग का हो जाएगा, तब आपने इस बटन पर क्लिक कर देना है।

 STEP-7   इसके बाद आपने जो एटीएम नंबर डाला है उस एटीएम के साथ में जो भी मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है उस मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। आपने इस ओटीपी को यहाँ पर डालना है और आप जो नया UPI PIN SET करना चाहते है वह यहाँ पर लगाकर नीचे कीवर्ड में राइट साइड में डाउन में जो बड़ा सा टिक बटन है उस पर क्लिक कर दें।

अब आपका इस प्रकार से गूगल पे पर यूपीआई पिन रिसेट हो जाता है। यहाँ आपको रिसेट होने के बाद आपके पास एक सक्सेसफुल्ल का मैसेज भी आ जाएगा।

नोट : अगर आप फोन पे, गूगल पे, भीम यां फिर पेटीएम में जब अपना यूपीआई पिन रिसेट करते है तो आप जो मोबाइल नंबर देते है वह नंबर आपके पास में एक्टिव होना जरूरी है। अगर आपके पास वह सिम एक्टिव नहीं है तो उसे मोबाइल में डालकर यां कोई छोटा रीचार्ज करके एक्टिवेट कर लें अन्यथा आपके पास ओटीपी नहीं आएगा।

How To Reset Bhim UPI Pin – भीम यूपीआई पिन कैसे रिसेट करें?

दोस्तो भीम यूपीआई भारत का अपना एप्प है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन रीचार्ज, पैसे भेजना, पैसे मंगवाना तथा कैशलेश लेनदेन कर सकते है। अगर आप भी डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देना चाहते है तो आपको इस एप्प को इस्तेमाल करना चाहिए। तो दोस्तो भीम यूपीआई में हम अपने यूपीआई पिन को कैसे रिसेट करें आज हम इसके बारे में भी विस्तार से जान लेते है।

How To Reset Bhim Upi Pin

 STEP-1   सबसे पहले स्टेप में आपको अपने मोबाइल के अंदर भीम एप्प को ओपन कर लेना है। इसका डेशबोर्ड आपके सामने कुछ ज्यादा भरा हुआ दिखाई देगा।

 STEP-2   इसमें आपको शुरुआत मे डेशबोर्ड पर सबसे नीचे Home, Profile तथा Transactions के तीन अलग अलग सेक्शन दिखाई देंगे। इसमें आपने प्रोफ़ाइल वाले सेक्शन पर सबसे पहले क्लिक करके ओपन कर लेना है।

 STEP-3   प्रोफ़ाइल ओपन करने के बाद आपको यहाँ पर अपना BHIM QR सबसे पहले दिखाई देगा इसके बाद में आपकी यूपीआई आईडी दिखाई देगी। इसके नीचे आपने अपना जो बैंक अकाउंट भीम यूपीआई के साथ में कनैक्ट कर रखा है वह बैंक दिखाई देगा।

 STEP-4   आपने इस बैंक के नाम के साथ आपके बैंक के लास्ट 5 अकाउंट नंबर दिखाई दे रहे है उस पर क्लिक करके इसे ओपन करना है।

 STEP-5   जैसे ही आप इसे ओपन करते है आपको अपना बैंक नाम वाला सेक्शन दिखाई देगा अगर आप इस सेक्शन पर क्लिक करते है तो यह ज़ूम आउट होकर आपके सामने कुछ और फीचर ले आएगा।

 STEP-6   इसमें आपको Send Money, FORGOT UPI PIN, CHANGE UPI PIN के ऑप्शन में से Forgot UPI Pin वाले पर क्लिक करके ओपन कर लेना है।

 STEP-7   ओपन करने के बाद आप अपने एटीएम कार्ड के लास्ट 6 अंक को यहाँ पर डाल दें तथा नीचे अपने एटीएम कार्ड पर जो Valid up to date होती है उसे यहाँ लास्ट 6 अंक के नीचे भरना है। इस डिटेल्स को पूरी भरने के बाद में आप अपने जो कीवर्ड में नीले रंग का टिक वाला बटन है उस पर क्लिक कर दें।

 STEP-8   जिसके बाद में आपके मोबाइल पर ओटीपी आने वाला है आप उस ओटीपी को डालकर इसके नीचे जो नया पिन आप लगाना चाहते है वह लगाकर अपना भीम यूपीआई पिन सेट कर सकते है।

इस प्रकार हमने अपने इंडियन एप्प भीम के यूपीआई पिन को कैसे रीसेट करें [How To Reset Bhim Upi Pin] इसके बारे में भी विस्तार से जान लिया है।

निष्कर्ष –

दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल के अंदर हम अपना UPI पिन को भूल जाने के बाद कैसे यूपीआई पिन को बड़ी आसानी से रिसेट [ How to Reset UPI Pin in Hindi ] कर सकते है। इस आर्टिक्ल के अंदर हमने सबसे ज्यादा पॉपुलर, फोन पे, भीम एप्प, गूगल पे तथा पेटीएम के यूपीआई पिन को रिसेट करने के बारे में अलग अलग विस्तार से समझाया है। हमें उम्मीद है की आपको यह आर्टिक्ल पढ़कर यूपीआई पिन रिसेट करना आ गया होगा, अगर आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है। इसके अलावा हमारा आर्टिक्ल पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ मे Social Media पर शेयर जरूर करें।

Leave a Comment