किसी भी Photo का Size कम कैसे करे बिना किसी सॉफ्टवेर install किये

क्या आप जानना साहते है की किसी भी Photo का Size कम कैसे करे वो भी बिना किसी सॉफ्टवेर install किये तो इस आर्टिकल में इसी के बारेमे बताने वाला हु

तो दोस्तों आपको कभी ना कभी ऑनलाइन फ्रॉम भरते समय फोटो की साइज़ कम करने को बोला ही होगा क्युकी बहुत सारी गवर्नमेंट भरती के फॉर्म ऑनलाइन होते है और ज्यादा Size के फोटो अपलोड करने से सर्वर पर लोड बढ़ जाता है इसीलिए उस फॉर्म में 15KB या उससे कम साइज़ के फोटो अपलोड कर सकते है इसीलिए में इस आर्टिकल में आपको Photo की Size कम करने के तिन आसान तरीके बताने वाला हु

Kisi Bhi Photo Ka Size Kam Kaise Kare

किसी भी Photo का Size कम कैसे करे?

किसी भी Image या Photo का Size कम करने के लिए आपके पास बहुत सारे तरीके है जिसमे आप ऑफलाइन कर सकते है और ऑनलाइन भी कर सकते है तो आज इस आर्टिकल में ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये फोटो का साइज़ कम करना सिखाउगा

Image Size कम करने के लिए ऑनलाइन बहुत सारी वेबसाइट मोजूद है पर आज में तिन बेस्ट वेबसाइट के बारेमे बताउगा जो की में खुद अपने ब्लॉग के फोटो का साइज़ कम करने के लिए इस्तमाल करता हु तो सलिए एक एक करके तीनो वेबसाइट के बारेमे जनता है

Tinypng.Com

ये वेबसाइट बहुत ही प्रोफेसनल है इसके मदद से अप्प फोटो की Size कम करने के अलावा आप इस वेबसाइट से API खरीद के अपना खुदका एक Images compress टूल बना सकते हो और आप Photoshop का इस्तमाल करते हो तो इस टूल की एक Plugin भी है जो आप 65$ में खरीद के अपने फोटोशोप की मदद से भी इमेज की साइज़ को कम कर सकते है

आप एक ब्लॉगर हो और आप CDN (Content delivery network) का इस्तमाल करना साहते है तो इसके उंदर आपको CDN भी मिलजाता है पर इसके लिए आपको कुछ Amount Pay करना पड़ेगा

आप सिर्फ फोटो की Size कम करने के लिए इसका इस्तमाल करना साहते है तो उसके लिए भी ये टूल बहुत ही बढ़िया है इसके जरिये आप 60% से 80% तक अपने फोटो की Size को कम कर सकते है और इसका इस्तमाल कैसे करते है वो आप जानना साहते है तो में निचे step by step विस्तार से बताउगा

tinypng.com

 STEP-1   इस टूल का इस्तमाल करने के लिए आपको सबसे पहेले अपने ब्राउज़र में Tinypng.Com को ओपन करना है ओपन होते ही आपके सामने एक doted Line का एक बॉक्स आयेगा और आप कंप्यूटर या लेपटोप में होतो कोई भी Photo को Drop करके इस बॉक्स में रख सकते हो या फिर आप इस बॉक्स पे क्लिक करके किसी भी फोटो को सेलेक्ट कर सकते हो

Tinypng.Com Ki Madad Se Photo Ki Size Kaise Kam Kare

 STEP-2   Photo सेलेक्ट करने के बाद निचे थोडा प्रोसेस होगा और आपके फोटो की Size कम होजाएगी और Photo की सामने एक डाउनलोड बटन होगा उसके ऊपर क्लिक करके आप ये कम Size वाला फोटो डाउनलोड कर सकते है

Compresspng.Com

ये वेबसाइट बहुत ज्यादा पोपुलर है और इसके बारेमे आपको Youtube पे बहुत सारे वीडियोस भी मिल जायेगे और बहुत सारे Bloggers भी इस टूल का इस्तमाल करके अपने Images की Size को कम करते है

आप इस वेबसाइट के मदद से JPEG, PNG, PDF, SVG, GIF ये सभी प्रकार के Images की Size को आप बहुत ही अची तरीके से बिना Image की quality बिगड़े आप साइज़ को कम कर पाओगे तो अब आपको जानना है की ये वेबसाइट का इस्तेमाल कैसे करते है तो में निचे Step By Step विस्तार से बताउगा

compresspng.com

 STEP-1   सबसे पहेले आपको अपने ब्राउज़र में Compresspng.Com वेबसाइट को ओपन करना है ओपन होते ही आपके सामने एक Upload File का बटन मिलेगा तो आपको उसमे क्लिक करना है और आपको जो भी फोटो की Size कम करनी है उस फोटो को सेलेक्ट करना है

Compresspng.Com Ki Madad Se Photo Ki Size Kaise Kam Kare

 STEP-2   Photo सेलेक्ट करने के बाद आपका Photo Upload होगा और अपलोड होने के बाद उस फोटो की Size Compress होगी इस प्रोसेस में कुछ second लग सकते है प्रोसेस ख़तम होने के बाद आपके फोटो के निचे एक डाउनलोड बटन दिखाई देगा आप उसके ऊपर क्लिक करके उस फोटो को डाउनलोड कर लीजिये और डाउनलोड होने के बाद आप उस Photo की Size देखे गे तो 50 से 80% कम हो गई होगी

iLoveimg.Com

इस वेबसाइट की मदद से भी आप फोटो की Size को कम कर सकते हो और इसके अलावा आपको इस वेबसाइट में Photo Editor भी मिलता है जिसके मदद से आप बिना कीसी सॉफ्टवेर डाउनलोड किये ऑनलाइन Photo एडिट कर सकते हो और इसमें आपको Image Conveter मिलता है जीसके मदद से आप कोई भी Image को JPG में कन्वर्ट कर सकते हो

आप इस टूल के जरिये 50% से 80% Size को कम कर सकते है और आपको जानना है की इस टूल का इस्तमाल कैसे करते है तो में निचे Step By Step आपको विस्तार से बताउगा

iloveimg.com

 STEP-1   सबसे पहेले आपको अपने ब्राउज़र में ILoveimg.Com वेबसाइट को ओपन करना है और ऊपर की और Compress IMAGE लिखा आयेगा उसके ऊपर क्लिक करना है अब आपके सामने Select Images लिखा एक बटन मिलेगा तो आपको उसके ऊपर क्लिक करना है और आपको जो भी Photo की Size कम करनी है उसको सेल्क्ट करना है

Iloveimg.Com Ki Madad Se Photo Ki Size Kaise Kam Kare

 STEP-2   Photo सेलेक्ट करने के बाद निचे Compress IMAGE लिखा एक बटन मिलेगा तो आपको उसके ऊपर क्लिक करना है अब आपका Photo Upload होगा और उसके बाद Compress होगा और Compress होने के बाद आपका फोटो आटोमेटिक डाउनलोड होजायेगा और डाउनलोड नही होता है तो आप Download compressed IMAGES के बटन पे क्लिक करके उस फोटो को डाउनलोड कर सकते है

इस आर्टिकल में मेने आपको 3 Tools के नाम बताये है जिसके मदद से आप बहुत ही आसानी से कोई भी Photo की Size को कम कर सकते है और आप साहो तो एक ही Photo को ये ये 3 टूल्स में डालके बहुत ज्यादा हद तक Size कम कर सकते हो

में आशा करता हु की आपको मेरा ये आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा और आपको इस आर्टिकल से सबंधित कोई भी सवाल है तो आप निचे कमेंट में लिख सकते हो और प्लीज इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे

Photo of author

Nilesh Bambhaniya

https://webinformer.in/

नमस्कार दोस्तों मैं Nilesh Bambhaniya WebInformer.In का Founder & Author हूँ मुझे नयी-नयी चीज़ो को सीखने और सीखाने मे बहुत अच्छा लगता है इसीलिए मैंने ये ब्लॉग बनाया है इसके जरिए मैं आप लोगों को नयी-नयी जानकारियाँ देता रहूँगा

2 thoughts on “किसी भी Photo का Size कम कैसे करे बिना किसी सॉफ्टवेर install किये”

Leave a Comment