कंप्यूटर कीबोर्ड क्या है यदि आप कम्प्यूटर पर काम करते है और ऐसे में आपको कीबोर्ड की पूरी जानकारी नहीं है तो ये पोस्ट आप पढ़ कर कीबोर्ड के बारे में अच्छे से समझ सकते है जैसे कीबोर्ड क्या होता है और कीबोर्ड का किस तरह से उपयोग किया जाता है। ऐसे बहुत से व्यक्ति है जो रोजाना कीबोर्ड पर काम करते है पर उन्हें कीबोर्ड के बारे में पूरी तरह से जानकारी नहीं होती है ऐसे में उनसे किसी बटन को दबाने से गलतिया भी हो जाती है जो आपके साथ न हो इसलिए इस पोस्ट में सभी चीज़े आपके साथ शेयर करूँगा।
यदि आप कंप्यूटर का रोज उपयोग करते है और अलग अलग काम को करते है तो आपको पता ही होगा की कीबोर्ड का उपयोग में हम कंप्यूटर में माउस की तरह भी उपयोग कर सकते है और कीबोर्ड का उपयोग कंप्यूटर में टाइपिंग करने के लिए किया जाता है साथ ही बहुत से निर्देश ऐसे भी होते है जिनके लिए माउस को उपयोग करना पड़ता है पर हम उन निर्देशों को कीबोर्ड से भी पूरा कर सकते है।
यदि हम चाहे तो एक कंप्यूटर को कीबोर्ड की मदद से ऑपरेट कर सकते है तो चलिए इस पोस्ट में हम जानते है की आखिर कीबोर्ड क्या है और इसका सही तरह से उपयोग कैसे किया जाता है।
कंप्यूटर कीबोर्ड क्या है – What Is Keyboard In Hindi
कीबोर्ड एक Input Device है जिसका मुख्य कार्य हमारे द्वारा टाइप किये हुए डाटा का कंप्यूटर को निर्देश देना होता है ये कंप्यूटर को हम से जोड़े रखता है जिससे की हमारे द्वारा दिए गए सारे निर्देशों को कंप्यूटर आसानी से समझ सके। हमारे द्वारा टाइप किये गए डाटा जैसे कोई भी Text , Numarical Data या जो भी हमारे द्वारा कंप्यूटर को कमांड दिया जा रहा है ये सब हम कीबोर्ड की मदद से ही करते है जिसे हम कीबोर्ड कहते है।
अगर सीधे शब्दों में कहा जाये तो हमारे द्वारा टाइप किये हुए डाटा को कंप्यूटर की भाषा में बदलने वाले Input Device को कीबोर्ड कहा जाता है।
Keyboard की परिभाषा – Definition of keyboard in Hindi
कीबोर्ड एक तरह का Input Device है कंप्यूटर में Letters, Numbers और अन्य Symbols को टाइप करने में मदद करता है। यह कंप्यूटर के लिए सबसे अधिक उपयोग में लिए जाने वाले Input Device में से एक है। बहुत सारे डेटा को दर्ज करने के लिए कीबोर्ड का उपयोग में लिया जाना टाइपिंग कहलाता है।
Keyboard के प्रकार – Types Of Keyboard in Hindi
यंहा मैं आपको बताना चाहूंगा की कीबोर्ड के बहुत तरह के लेआउट होते है परन्तु जो वर्तमान में सबसे प्रचलित कीबोर्ड लेआउट QWERTY होता है। परन्तु इसके अलावा और भी तरह के लेआउट होते है जैसे की AZERTY, DVORAK, QWERTZ, Colemak, Maltron, JCUKEN ये सभी कीबोर्ड के लेआउट्स है परन्तु आज सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जाने वाला कीबोर्ड QWERTY ही है। आइये इस सभी के बारे में एक एक करके जानते है
1. QWERTY – यह सबसे ज्यादा उपयोग में किया जाने वाला कीबोर्ड है। इसे QWERTY इसलिए कहा जाता है क्युकी इस कीबोर्ड में जो लेटर्स की फर्स्ट रौ है। वही से इसका नामकरण किया गया है जैसा की आप निचे दी हुई इमेज में देख सकते है। और दुनिया के लगभग सभी देशो में इस कीबोर्ड को ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जाता है क्योकि जब कंप्यूटर का उपयोग धीरे धीरे बढ़ रहा था तब से लेकर अब तक यही कीबोर्ड ज्यादा प्रचलित हुआ है।
3. AZERTY – यह एक QWERTY लेआउट पर आधारित कीबोर्ड है बस इसमें कुछ लेटर्स को इधर – उधर करके बनाया गया है। इसका अविष्कारक देश फ्रांस है। यह एक तरह से फ्रांस के लिए मानक फ्रेंच कीबोर्ड है। जो की अब बहुत ही कम उपयोग में लाया जाता है।
4. QWERTZ – यह कीबोर्ड लेआउट भी QWERTY लेआउट पर आधारित एक कीबोर्ड है जो की मध्य यूरोप में उपयोग में लाया जाता था परन्तु आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाने वाला कीबोर्ड जो की मेने पहले बताया QWERTY ही है तो अब इस कीबोर्ड लेआउट की जगह QWERTY कीबोर्ड उपयोग में लाया जाता है।
इसके अलावा भी कीबोर्ड लेआउट्स है पर यंहा पर मेने मुख्य कुछ कीबोर्ड लेआउट के बारे में बता दिया है। और मुझे नहीं लगता इन कीबोर्ड का कोई ज्यादातर उपयोग करता होगा यही आप एक बार इन कीबोर्ड को उपयोग करना चाहते है तो अपने एंड्राइड फ़ोन की सेट्टिंग में से देख सकते है।
- Computer और Leptop में हिंदी Typing कैसे करे?
- Recycle Bin क्या है और इसका इस्तमाल कैसे करे?
- Computer में Whatsapp कैसे चलाये?
Keyboard को कंप्यूटर से कनेक्ट कैसे करते है
पहले के समय में कीबोर्ड कनेक्ट करने के लिए सीरियल कनेक्टर का उपयोग किया जाता था। पर जैसे जैसे आधुनिक समय आता गया तो काफी चीज़े बदल गई आज के दौर में वायरलेस कीबोर्ड का उपयोग किया जा रहा है और बिना वायरलेस में USB (Universal Serial Bus) वाले कीबोर्ड का उपयोग किया जाता है। जिससे की एक कीबोर्ड को कंप्यूटर से जोड़ना काफी आसान हो गया है।
यंहा पर वायरलेस कीबोर्ड में battry का उपयोग किया जाता है जिससे कीबोर्ड को कही भी रख कर उपयोग किया जा सकता है और बत्त्र्य बार बार बदलने का झंझट रहता है वही दूसरी तरफ USB port कीबोर्ड की मदद से आप आसानी से कीबोर्ड को कम्प्यूटर से जोड़ सकते है।
Keyboard में कितने प्रकार के बटन होते है
यंहा कीबोर्ड अलग अलग कंपनियों द्वारा बनाया जाता है परन्तु सामान्य तौर पर कीबोर्ड में कुल बटनों की संख्या 100 के आसपास होती है बाकि कंपनियों पर भी निर्भर करता है वह कितने बटन में एक कीबोर्ड को बनाएगी। यंहा पर एक QWERTY कीबोर्ड की बटनो को केटेगरी के हिसाब से बनाया गया। जिसमे हर कैटगरी का एक अलग सेट होता है तो हम इन बटन सेट के बारे में निचे विस्तार से समझेंगे।
यंहा कुछ कुंजियों को हमेशा काम में लिया जाता है जबकि कुछ कुंजिया ऐसी होती है जिनका उपयोग ज्यादा और बार बार नहीं होता है। तो सभी कुंजियों के क्रम निम्नानुसार है।
- Function Keys
- Typing Keys
- Control Keys
- Navigation Keys
- Indicator Lights
- Numeric Keypad
Function Keys – कंप्यूटर कीबोर्ड में सबसे ऊपर फंक्शन Key होती है जो F1 – F12 तक होती है यहाँ कुछ कीबोर्ड में फंक्शन कीस F24 तक भी होती है। जबकि एक नार्मल कीबोर्ड में F12 तक ही बटन्स होती है। इनका मुख्य काम किसी भी प्रोग्राम को ऑपरेट करने के लिए किया जाता।
Typing Keys – एक कीबोर्ड में सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाली Key टाइपिंग Key ही होती है इनमे अल्फाबेट के सरे लेटर्स मौजूद होते है और इनके ठीक ऊपर नंबर रौ भी होती है और साथ ही इसी लेआउट में punctuation marks भी शामिल होते है जो किसी भी वाक्या को पूरा करते है। इसके अलावा इसमें और भी Symbol होते है जिकी हमें ज़रूरत पड़ती है। इन कीस को Alphanumeric keys कहा जाता है |
Control Keys – इन कीस का भी अपना मुख्य कार्य होता है ये अकेले भी ऑपरेट होते है और साथ ही किसी और keys के साथ भी उपयोग में लिए जाते है यंहा मुख्य Control Keys में Ctrl key, Alt key, Window key, Esc key होते है जो ज्यादा उपयोग में लिए जाते है इन keys के अलावा Menu key, Scroll key, Pause Break key, PrtScr key भी Control Keys में आते है जो ज्यादा और बार बार उपयोग में काम आते है।
Navigation Keys – जैसा की इनके नाम से समझ आता है इन Keys का उपयोग किसी भी वेबसाइट पेज या किसी भी डॉक्यूमेंट को नेविगेट करने के लिए किया जाता है। इनमे Arrow keys, Home, End, Insert, Page Up, Delete, Page Down सभी Keys आते है।
Indicator Lights – Num Lock, Scroll Lock और Caps Lock इन तीनो Keys के लिए Numarical Pad के ऊपर तीन लाइट होती है यदि आप Num Lock चालू है तो इंडिकेटर चालू रहेगा इसके अलावा Caps Lock में Alfabets को Uppercase करना है तब भी Caps Lock वाला इंडिकेटर चालू रहता है। इसके अलावा Scroll Lock चालू रहेगा तो Scroll LOck वाला इंडिकेटर चालू रहता है। इन लाइट का बस यही काम होता है।
Numeric Keypad – हलाकि कीबोर्ड में दो जगह पर नंबर्स होते है पर यह एक अलग ही Numarical Keypad होता है। इस Pad का लेआउट कैलकुलेटर की तरह होता है और इस pad का उसे जल्दी से नंबर्स को टाइप करने के लिए किया जाता है।
यंहा हमने सभी Keys के बारे में पढ़ लिया है अब इसके अलावा इन सभी Keys के क्या क्या मुख्य काम होते है वह भी समझ लेते है।
Typing Keys और उनका उपयोग
- Tab Keys
- Caps Lock Key
- Shift Keys
- Spacebar
- Enter Key
- Backspace
ये कुछ मुख्य keys होती है जो टाइपिंग के साथ उपयोग में लाए जाती है।
Tab Keys – इस key का उपयोग एक साथ सात बार Space देने के लिए किया जाता है। इसके अलावा Tab Keys का उपयोग और भी Shortcuts के लिए भी किया जाता है पुरे कीबोर्ड में Tab बटन एक ही होता है। और इस Tab keys का उपयोग Alt और Ctrl बटन के साथ भी किया जाता है।
Caps Lock Key – इस keys का ऊपर लेटर्स को Uppercase और Lowercase करने के लिए किया जाता है यदि Capslock चालू रहता है तो Uppercase(A,B,C,D) में लेटर्स लिखे जाते है और अगर Caps lock बंद होता है तो लेटर्स Lowercase(a,b,c,d) में लिखे जाते है। इस keys का मुख्य काम यही होता है।
Shift Keys – इस keys एक सामान्य कीबोर्ड में शिफ्ट बटन दो होते है दो बटन इसलिए दिए जाते है ताकि दोनों हाथो से लेटर्स को shift बटन से मैनेज किया जा सके। एक दाईं तरफ और दूसरा बाईं तरफ। इस बटन का उपयोग लेटर्स को Uppercase में लिखने के लिए जाता है। और वही इसके अलावा इस बटन का उपयोग Navigation Keys के साथ भी किया जाता है।
Spacebar – एक सामान्य कीबोर्ड में सबसे बड़ी जो बटन होती है उसे Spacebar कहा जाता है जिसका मुख्य काम किसी भी लेटर्स के बिच में या दो लेटर्स के बिच में Space देने के लिए किया जाता है इसके अलावा इस बटन का उपयोग किसी वेबपेज को नीचे scroll करने के लिए भी किया जाता है।
Enter Key – इस key का उपयोग किसी पेज में paragraph देने के लिए किया जाता है जिससे किसी भी पेज में कुछ लिखते समय कुछ भी अगली लाइन से शुरू करने के लिए किया जाता है। और उसके अलावा किसी folder में या किसी भी प्रोग्राम में अंदर जाने के लिए इस key का उपयोग किया जाता है। और कुछ जगज इसका इतेमाल सबमिट बटन की तरह भी किया जाता है।
Backspace – इस key का उपयोग किसी भी Text को delete करने के लिए किया जाता है। और इसके अलावा किसी भी वेबपेज पर पीछे जाने के लिए भी इस बटन का उपयोग किया जाता है।
- Operating System क्या है और ये क्या काम करता है?
- C Programming Language क्या है?
- Java क्या है और केसे सीखे – Java in Hindi
Control Keys और उनका उपयोग
- Esc Key
- Ctrl Key
- Alt Key
- Windows Logo Key
- Menu Key
- PrtScr Key
Esc Key – इस keys का उपयोग किसी भी प्रोग्राम को Close करने के लिए किया जाता है। Esc Key का पूरा नाम Escape Key होता है यह Key कीबोर्ड में Function Key के आगे होती है।
Ctrl Key – यह मुख्य बटन होती है जिसे Control Key कहते है और किसी भी Shortcut के लिए इस Key का उपयोग किया जाता है।
Alt Key – यह भी मुख्य Key होती है जिसका उपयोग shortcut के लिए भी किया जाता है इसका पूरा नाम Alter Key होता है।
Windows Logo Key – इस बटन का उपयोग Windows Menu को खोलने के लिए किया जाता है एक सम्मान्य कीबोर्ड में इस बटन पर windows का लोगो बना हुआ होता है।
Menu Key – इस key का उपयोग किसी भी प्रोग्राम में उसके मेनू को ओपन करने के लिए किया जाता है। जैसे आपने माउस से किसी फोल्डर पर क्लिक किया और इस बटन को दबाया तो उस फोल्डर से सम्बंधित सभी मेनू ओपन हो जायेगे।
PrtScr Key – जिस तरह हम फ़ोन में स्क्रीनशोर्ट लेते है यह Key कंप्यूटर स्क्रीन का Screenshort लेने का कार्य करती है यह बटन ctrl+prtScr ऐसे काम करती है यानि आपने जो भी स्क्रीनशोर्ट लेना है ControlKey के साथ आप इस बटन को दबा कर स्क्रीनशोर्ट ले सकते है।
Navigation Keys का उपयोग
- Arrow Keys
- Home Key
- End Key
- Insert Key
- Delete Key
- Page Up Key
- Page Down Key
Arrow Keys – कीबोर्ड में चार ARROW KEYS होती है जो किसी भी पेज को ऊपर निचे और इधर उधर करने के लिए किया जाता है।
Home Key – इस Keys का काम किसी भी पेज में शुरुवात में पहुंचने के लिए किया जाता है और Cursor को शुरुवात में ले जाने के लिए किया जाता है।
End Key – इस बटन का उपयोग किसी भी पेज में Cursor को आखिरी में लेन के लिए किया जाता है।
Insert Key – इस key का उपयोग किसी भी प्रोग्राम में प्रोग्राम के हिसाब से किसी ऑप्शन को इन्सर्ट करने के लिए किया जाता है।
Delete Key – इस Key का उपयोग किसी फाइल को या किसी टेक्स्ट को डिलीट करने के लिए किया जाता है और अगर किसी फाइल को बिना रिसाइकल बीन में भेजे डिलीट करने के लिए Shift के साथ दबाया जाए तो कोई भी फाइल या फोल्डर परमानेंट डिलीट हो जाता है।
Page Up Key – इस Key का उपयोग किसी ही Page को ऊपर ले जाने के लिए किया जाता है जिससे हमें माउस से Scroll नहीं करना पड़ता है।
Page Down Key – इस Key का उपयोग किसी ही Page को नीचे ले जाने के लिए किया जाता है जिससे हमें माउस से Scroll नहीं करना पड़ता है।
समाप्ति
मुझे उम्मीद है दोस्तों मेरे द्वारा Keyboard क्या है पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा और यदि आपको इस पोस्ट से कुछ नया सिखने को मिला है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे और निचे कमेंट में जरुर बताईये की आपको ये आर्टिकल कैसा लगा