Instagram से पैसे कैसे कमाए? – Top 6 तरीके जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हो

हैलो दोस्तों, समय के साथ टेक्नोलॉजी विकसित होती जा रही है, आज हर कोई Social Media का यजू करता है जसै Instagram, Facebook, Twitter आदि। बहुत सेलोग Social Media पर अपने फोटो, वीडियो आदि Upload करते है, और अपनें Enjoyment के लि ए उन्हे यजू करते है। कई लोग तो दिनभर अपना समय Social Media पर बिताते है, लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि वो Social Media से पैसे भी कमा सकतेहै।

कई लोग Social Media से पैसे तो कमाना चाहते हैं लेकिन सही जानकारी न होनेके कारण वह Fail हो जाते है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा आज की पोस्ट में हम आपको Instagram से पैसे कैसे कमाएं इसके बारेमें सारी जानकारी देगे।

Social Media पर बहुत से लोगो को आपने देखा होगा कि वो Content बनाकर काफी अच्छा पसै कमाते है। क्या आप भी जानना चाहते है कि Social Media से पैसे कैसे कमाएं? वसै तो पैसा कमाने के लिए और भी बहुत सारे Mobile Apps है, लेकिन आज हम Instagram के बारेमें बात करने वाले है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Instagram से पैसा कैसे कमाएं तो यह पोस्ट आपके लिए है। इस पोस्ट को अतं तक ध्यान से पढ़िए।

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Instagram से पैसे कैसे कमाए? – How To Make Money From Instagram in Hindi

Instagram Direct खदु आपको पैसे तो नही देता है, लेकिन Indirectly आपको काफी अच्छे पैसा मिलजाते है Instagram के Play Store पर 1 बिलियन से अधिक डाउनलोड्स है तथा यजूर्स ने इसे 3.8 स्टार्स की रेटि गं दी है आम लोग तो इसे यजू तो करते ही है और लगभग हर Celebrity द्वारा इसे इस्तेमाल किया जाता है।

अब आप यहीं सोच रहे होगेकी इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए। आप दसूरे कम्पनी और उनके Product का Ad अपने Instagram Followers को दिखाते है जिसके आपको पैसे मिलते हैं। चलिए तो अब आपको Instagram से पैसे कमाने के बारे में बताते है।

1) Instagram पर Followers से पैसे कैसे कमाए?

Instagram पर अगर आप पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके फॉलोअर्स की संख्या अधिक होनी चहिए, जितनी ज्यादा आपके Followers होगे उतने ज्यादा आप पैसे कमा पाएंगे। ध्यान रहे आपके पास Real Followers होने चाहिए Fake नहीं, अगर आप जानना चाहतेहै कि Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए तो आप हमारी येवाली पोस्ट पढ़े जिससे आपको विस्तार से बताया गया है कि Instagram पर फॉलोअर्स कैसेबड़ाए।

2) Instagram Stories से पैसा कैसे कमाए?

Instagram पर Stories तो आप डालते ही होगे। Instagram Stories अगर आपके Followers 10K या उस से अधिक है, तो आपको Instagram Stories में Swipe Up का Feature मिल जाता है, जिस से आप Instagram Stories में किसी भी तरह की Link को लगा सकते है।

बहुत से Instagram Account जो अपने Followers बढ़ाना चाहते है वो आपसे अपनी Story डालनेको कहते है, जिससे आपके Followers उनके Account पर जाए। आप उनकी Story लगाने के पैसे Charge कर सकते है। बहुत सी कम्पनियां और Brands भी अपनी Story डालनेको कहते है और वह आपको अच्छे खासे पैसे भी ऑफर करतेहै।

3) Instagram Post से पैसे कैसे कमाए?

Instagram पर अपने अन्य बड़े Pages की Post को देखा होगा की वो अपनी Post में किसी दसुरे Page को Tag करते है और उनका Promotion करते है। ऐसे ही जब आपके Followers बढ़ जायेगेतो आपको स्वत: अन्य Pages के Promotion आयेगे, और Brands भी आपसे Contact करेंगे, जिन से आप उनका Content Post करनेके लिए उनसे पैसे चार्ज कर सकते है।

4) Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए?

Instagram Reels पैसे कमाने का एक बेहतर विकल्प हैं Instagram Reels को बहुत ज्यादा Reach देता है। Reels की मदद से आप Millions लोगो तक पहुंच सकते है अगर आपके Reels पर 1 लाख से अधिक Views आ रहे है, तो आपको Brands खदु Contact करते है की आप उनका Promotion करे।

5) E-Book बनाकर पैसे कैसे कमाए?

E-Book एक प्रकार की Book ही होती है जोकि Online Sell की जाती है। यह एक तरह की PDF जैसी ही होती है, जिसे Book जैसे ही लिखा जाता है। अगर आपको कोई Skill आती है, तो आप उस के ऊपर ebook लिख कर उसे अपने अपने instagram यजूर्स को Sell कर सकते हैं। आप अपनी eBook की लिकं Bio में डाल सकते है।

6) Instagram पर Affiliate Marketing करके पैसे कैसे कमाए?

Affiliate Marketing का अर्थ है कि, आप किसी कम्पनी के प्रॉडक्ट की सेल्स बढ़ाने में मदद करते है, उनके प्रॉडक्ट को सेल करवाते है, जो भी Product आप Sell करते है उसके आधार पर आपको काफी अच्छा Commision मिलता है।

आप जिस भी कम्पनी के Product Affiliate करना चाहते है आप उनकी वेबसाईट पर जाकर Affiliate Marketer
बन सकतें है, और जो भी Product को आप Affiliate करना चाहते है, उसकी Affiliate link Copy करके अपने Instagram Story और Bio में डाल सकतेहै। Affiliate Marketing कैसे करते है इसके बारेमेमैं आपको एक आइडिया देदेता हु।

आज के समय मे सबसे अच्छा और सरल अफिलीएट मार्केटिग प्लेटफॉर्म है Amazon, ये एक बहुत ही विस्वसनीय प्लेटफॉर्म है बहुत सारे लोग Amazon से आए दिन कुछ ना कुछ खरीद ते रहतेहै और अब तो बच्चा बच्चा Amazon को जानता है इसलिए ऐसा भी नहीं हैकी लोग इस पर विश्वास नहीं करेंगे।

Amazon अफि लीएट शरूु करनेके लिए आपको पास पहले अपने Instagram पर कुछ फॉलोवर्स होने चाहिए, यही कम से कम कुछ 10000 फॉलोवर्स, र्स इसके बाद आप Amazon अफिलीएट के लिए SIgn Up कर सकते हो, एक बार अकाउंट Apporve होने के बाद आप ऐमज़ान पर उपलब्ध किसी भी प्रोडक्ट की अफिलीएट लिकं अपनी स्टोरी मे लगा सकतेहै। यदि कोई भी व्यक्ति आपकी लिकं पर क्लिक करने के बाद अगले 24 घटं मे कुछ भी खरीदता है तो आपको उसका कमीसन मि लता है, ये कमीसन अलग अलग केटेगरी के हिसाब से अलग अलग होता है।

Instagram पर पैसे कब मिलता है

सभी लोग यह जानना चाहते है कि Instagram से पैसे मिलना कब स्टार्ट होता है अर्थात Ads लगवाने के लिए लोग कितने फॉलोअर्स होने के बाद कॉन्टेक्ट करते है। देखो Instagram पर ऐसा कोई सिस्टम नहीं है की आपके इतने फॉलोवर्स होनेपर ही आपको पैसे मिलेंगे, इंस्टाग्राम आपको डायरेक्ट पैसे नहीं देता है बल्कि कोई ब्रांड या कंपनी आपको पसै देती हैबदले मे आप उनके कि सी प्रोडक्ट को दनिया के सामने लाते हो मतलब की उसका प्रमोशन करतेहो।

अगर आपके 10K फॉलोअर्स हो जाते है तो Starting में छोटेछोटे Brands आपके पास आने लगते है, Instagram Pages के Promotion आपके पास आने शरूु हो जाते है, और आप अच्छा खासा पैसा कमा सकतेहै। 10 हजार फॉलोवर्स होने पर ही आप इंस्टाग्राम मेस्टोरी मे किसी वेबसाईट की लिकं डाल सकते हो, इसमे आप कोई अफिलीएट लिकं भी शये रकर सकते हो।

यदि आपके फॉलोवर्स आपकी पोस्ट पर लाइक कमेन्ट करते है तो इससे प्रमोशन कराने वाला व्यक्ति अंदाजा लगा लेता है की आपकी Audience Engaged है या नहीं।

Instagram Tips & Tricks

Instagram से जल्द ही पैसे कमाने के लिए कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स जिसे पढ़ना आपके लिए बहुत जरुरी है।

  • अगर आप Instagram से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको पेशंस रखना होगा, Instagram Pages को Grow होनेमें Time भी लग सकता है।
  • अगर आपका Instagram Account Personal है तो अपने Instagram Account को Settings में जाकर Personal से Professional में Change कर ले।
  • अपनी Profile Picture को Attractive बना कर डाले, जिससे लोग ज्यादा अट्रैक्ट होगे।
  • अगर कोई व्यक्ति आपकी Profile पर आता है तो वह सबसे पहले आपकी Instagram Bio देखता है इसलिए अपनी Profile की बायो को अच्छेसे लिखे और अपने पेज के बारेमें बताए की आप क्या Content डालते है।
  • Fake Followers को अपने अकाउंट पर न बढ़ाए। Instant Followers बढ़ाने के लिए कि सी भी वेबसाइट और Application का इस्तेमाल न करे।
  • अपने Instagram पर Stories और पोस्ट रोज Upload करे। Stories में आप Pool, Questions आदि डाल सकतेहैं।

सारांश

Followers बढाने के बाद आप अपनी Instagram की Bio में अपनी Gmail Id डाल दे जिससे जो भी
Brand आपसे Promotion करवाना चाहता है, वह आपको Mail कर आपसे बात कर सकता है। ये बात बि ल्कुल
सही है की लोग इंस्टाग्राम से लाखों और करोड़ों रुपए कमा रहे है पर उन्मेसे ज्यदातर पहले से ही कोई काम कर
रहे थे जसै की विराट कोहली, उन्होंने पहले से अपने जीवन मे कुछ अच्छा किया था जिसके बाद लोग उन्हे जानने
लगे, आज विराट एक पर्मोशनल पोस्ट का करोड़ों रुपए चार्ज करतेहै।

अब येजरूरी नहीं हैकी आप कोई सेलिब्रिटी है तो ही इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते है, आप इंस्टाग्राम पर लोगों को
कोई वेल्यु या नॉलेज दे या फिर आप एन्टरेमेंटेन्मेंट विडिओ भी बना सकते है पर ध्यान रहे इस तरह की विडिओ हर कोई बना रहा है और ब्रांड इस केटेगरी मे प्रमोशन के बहुत कम पैसा देते है।

Instagram से पैसा कमाने के कई तरीके है लोग अक्सर नए नए तरीके ईजाद करते रहे है जिसमे आपको ये देखना है की आप क्या कर सकते हो। आपको यह Post Instagram से पैसा कैसे कमाए, कैसी लगी कॉमेंट करके जरूर बताएं अपने दोस्तो के साथ शयेर करें, और ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए हमारे Blog को Follow करे।

1 thought on “Instagram से पैसे कैसे कमाए? – Top 6 तरीके जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हो”

  1. Dear sir
    Such a wonderful article..ur art of writing is very beautiful..That’s really a better guide I have ever read to make money with Instagram. Actually, my cousin is already making money with just 1200 followers. I had shared her story. It’s really easy to make money with Instagram with a few followers
    Very helpful & informative
    Regards
    Kumar Abhishek

    Reply

Leave a Comment