Free Fire किस देश का Game है और Free Fire का मालिक कौन है?

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस लेख में, दोस्तों आप Free Fire तो जरूर खेलते होंगे लेकिन क्या आपको पता है की Free Fire का मालिक कौन है और Free Fire किस देश का Game है? अगर नहीं तो कोई बात नहीं क्युकी आज के इस आर्टिकल में हम इसी से रिलेटेड कुछ बाते करेंगे, जो की आपको जरूर पता होना चाहिए।

दोस्तों आर्टिकल सुरु करने से पहले मैं आपसे 1 तथ्य शेयर करना चाहता हूँ, आप जानते ही होंगे की Free Fire आज के समय में काफी पॉपुलर गेम बन चूका है. उसके साथ ही क्या आपको पता की Free Fire Game के सरे characters वास्तव Real हैं, मतलब Free Fire के सरे characters इस दुनिया में असली में उपस्थित है।

तो दोस्तों क्या आपको आज से पहले ये रोचक तथ्य पता था, हमें कमेंट में ये जरूर शेयर करें। इसी के साथ अब हम यह लेख सुरु करने जा रहें  और जानेंगे की Garena Free Fire का मालिक कौन है?

Free Fire Game Ka Malik Kaun Hai

Garena Free Fire Game क्या है?

दोस्तों अगर आप Free Fire नही खेलते, लेकिन इसके इतने Popularity के कारण इसका काफी नाम सुना है, मगर अब आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं. तो आपके जानकारी के लिए बता दे की Free Fire भी Pub-G के सामान एक Online Battle Royal Survival Game है।

दोस्तों अपने काफी बार सुना होगा की Free Fire को लोग Free Fire Battlegrounds या Garena Free Fire के नाम से भी पुकारते हैं. दोस्तों ऐसे ही इसका और कई सरे पॉपुलर नाम है जिसको की लोग अक्सर इस्तेमाल करते हैं।

दोस्तों Free Fire में तकरीबन 10 मिनट का एक Game होता है जिसमे 48 Free Fire Players को एक साथ एक बड़े Aeroplane डालकर उन सबको एक आइलैंड के ऊपर से उड़ाकर ले जाया जाता है उस Plane के उड़ने के दौरान ही Players को पैराशूट की मदद से निचे उतरना होता है।

दोस्तों उतरने के तुरंत बाद ही Players को सबसे पहले जल्दी से Helmet, Vest, Cary bag, Health Mushroom आदि और भी बहुत सरे खुद के लिए बचाव का समान लूटना होता है. साथ ही उनको लड़ाई के लिए कुछ हथियार भी लूटने होते हैं।

दोस्तों अब उन सभी Players को Game के दौरान Safe Zone के अंदर रहकर, Game में उपस्तिथ हथियार का इस्तेमाल कर के उन Players को एक दूसरे से लड़ाई करना होता है और दूसरे Players को मरना होता है. और जो Player सबको मारकर Game के अंत तक अकेला जीवित रहता है. वह Player Game में Booyah कर लेता है. यानि की वह Winner बन जाता है।

दोस्तों अपने देखा होगा की कुछ लोग Free Fire खेलते सयम Game में बात भी करते हैं तो दोस्तों दरासल Free Fire में ऐसा system है की आप Game खेलते-खेलते अपने Team Mates से बात भी कर सकते हैं इससे होता ये है की अगर अलग-बगल कोई Emeny है या कुछ चाहिए तो वो सामने जाकर वो चीज शेयर कर लेते हैं इससे गेम खेलने में काफी हेल्प हो जाता है।

दोस्तों Free Fire में काफी सरे अलग अलग Games Mode हैं जिसको की आप अकेले तथा अपने 2-4 दोस्तों के साथ Team बना कर भी भी खेल सकते हैं. दोस्तों Free Fire वास्तव में एक रोचक गेम है आपको एक बार इस Game को जरूर डाउनलोड कर के खेलना चाहिए।

Free Fire का मालिक कौन है?

दोस्तों Garena Free Fire गेम का मालिक का नाम फॉरेस्ट ली “Forrest Li” है. दोस्तों इनका पूरा नाम Forrest Xiaodong Li है, मगर ये Forrest Li के नाम से ज्यादा चर्चित हैं. आपके जानकारी के लिए बता दे की वर्तमान समय के CEO तथा Garena Free Fire के Founder Forrest Li ही हैं.

दोस्तों अगर बात करे की Forrest Li कहा के हैं तो जैसा की इनके नाम से ही पता चल रहा है की ये चीन के निवासी हैं. और इनका जन्म भी चीन में ही हुआ था. दोस्तों Forrest Li ने अपनी डिग्री पढाई कर के Shanghai Jiao Tong University से प्राप्त की है साथ ही इन्होने Stanford Graduate School of Business से अपना MBA का पढाई पूरा किया है। जिसके वजह से आज ये एक बहुत बड़े Billionaire Businessman हैं।

दोस्तों जैसा की आप ये भी जानते हैं की भारत में कुछ समय पहले Pubg गेम Ban हो गया था जिसके बाद से Free Fire खेलने वालो की संख्या और भी तेज़ी से बढ़ गया क्युकी Pubg Player भी Free Fire में आ गायें। लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है की Users इतने तेज़ी से बढे की Free Fire Game 2019 में सबसे ज्यादा Battle Royal खेले जाने वाला game बन चूका था।

जिसके कारन Free Fire को 2019 में गूगल द्वुरा Best Popular Game का Award भी मिला था. और साथ ही इससे Free Fire के CEO Forrest Li के Company को बहुत फ़ायदा हुआ था यहाँ तक की उनके कंपनी का शेयर Price भी बढ़ गया था।

Free Fire किस देश का गेम है?

दोस्तों अब हम बात करेंगे की Free Fire कोनसी Country का है दोस्तों 2009 सिंगापुर में Forrest Li के द्वुरा Garena नामक कंपनी की स्थापना की गई थी। और इस गेम को Garena कंपनी द्वुरा ही प्रकाशित किया गया है. इस वजह से Free Fire भी सिंगापुर का ही गेम है।

Free Fire Game किसने बनाया?

दोस्तों अब जानते हैं की Free Fire को किसने बनाया? दोस्तों Garena Free Fire Game को 111 Dots Studio ने बनया है. लेकिन इस गेम को प्रकाशित अथवा पब्लिश Garena कंपनी द्वुरा किया गया है. जिसके CEO Forrest Li हैं.

दोस्तों क्या आपको पता है की Garena कंपनी द्वुरा सिर्फ 1 ही गेम Free Fire ही नहीं बल्कि और भी Popular Games को पब्लिश किया गया है. इस कंपनी के द्वुरा Call Of Duty: Mobile, League Of Legends, Thunder Strike, Heroes Of Newerth, Lost Saga, Blade & Soul और भी कई सरे पॉपुलर गेम्स प्रकाशित किये गए हैं.

Free Fire कब आया था?

दोस्तों अब बात करेंगे की Free Fire की शुरुआत कब हुई, दोस्तों 20 नवंबर 2017 को Garena Free Fire का Beta Version रिलीज़ किया गया था और फिर गेम के अच्छे परफॉरमेंस को देखते हुए इसे 4 दिसम्बर 2017 को Play store पर Officially लॉच कर दिया गया.

दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दे की ये गेम सिर्फ एंड्राइड फ़ोन के लिए ही नहीं बल्कि, IOS यानि Apple Iphone के लिए भी उपस्तिथ है जिसको की आप Apple App Store में जाके आसानी से डाउनलोड कर इसका आनंद उठा सकते हैं. साथ ही यह गेम इतना पॉपुलर है की इसको डेस्कटॉप के लिए भी लॉच कर दिया गया.

दोस्तों अपने देखा होगा की बड़े बड़े यूटुबेरस जो की यूट्यूब पर Live Stream करते हैं वो लोग ज्यादातर इस गेम को अपने कंप्यूटर से ही खेलते हैं. और साथ ही ऐसा कर के ये Youtubers बहुत सारा पैसे भी कमाते हैं, अगर आपको भी Free Free खेल के पैसे कैसे कमाए ये जानना है तो आप इस लिंक पर क्लिक कर के इसके बारे में और जान सकते हैं.

Free Fire गेम को डाउनलोड कैसे करे?

दोस्तों अगर आप भी Free Fire गेम को खेलना चाहते हैं तो आपको उसके लिए सबसे पहले इस गेम को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना पड़ेगा। Free Fire को Download करने के अब मैं आपको सबसे सरल तरीका बताने वाला हूँ जिसके मदद से आप Free Fire को अपने फ़ोन में आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।

Free Fire
Free Fire
Price: Free
  • Free Fire Screenshot
  • Free Fire Screenshot
  • Free Fire Screenshot
  • Free Fire Screenshot
  • Free Fire Screenshot
  • Free Fire Screenshot
  • Free Fire Screenshot
  • Free Fire Screenshot
  • Free Fire Screenshot
  • Free Fire Screenshot
  • Free Fire Screenshot
  • Free Fire Screenshot
  • Free Fire Screenshot
  • Free Fire Screenshot
  • Free Fire Screenshot
  • Free Fire Screenshot
  • Free Fire Screenshot
  • Free Fire Screenshot

 STEP-1   दोस्तों Free Fire को अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन के Play Store को Open करना होगा। अगर आप एक Iphone यूजर हैं तो इसके लिए आपको अपने फ़ोन में मोज़ूद Apple App Store ओपन करना होगा।

 STEP-2   दोस्तों Play Store या Apple Store Open होने के बाद, ऊपर में आपको Search Box दिखेगा जिसमे की आपको ‘Free Fire’ लिखकर Search के Button पर क्लिक करना है.

 STEP-3   दोस्तों Free Fire सर्च करते ही आपको Free Fire का गेम पहले नंबर पर आपको दिख जायेगा और उसके बगल में ही Install का Button दिखाई देगा, दोस्तों अब आपको इस Button पर क्लिक करना है.

 STEP-4    दोस्तों अब थोड़ी ही देर में ये गेम आपके फ़ोन में Install हो जायेगा और उसके बाद आप Garena Free Fire Game को Open कर के अपने फ़ोन में खेल सकते हैं.

Booyah का क्या मतलब होता है?

दोस्तों अपने Garena Free Fire खेलने वालो के मुँह से Booyah शब्द तो जरूर सुना होगा लेकिन आप हर बार इसे सुन के सौचते हैं की ये Booyah क्या शब्द है जो मुझे नहीं पता, तो दोस्तों आज से ऐसा बिलकुल नहीं होने वाला क्युकी अब आप भी इसका मतलब जानने वालो हो।

दोस्तों अब से आप भी अगर Free Fire खेलोगे या फिर अगर अपने दूसरी बार फिर से Booyah शब्द सुना तो, आज के बाद से आपको भी इसका मतलब पता होगा और आप भी अब से उनलोगो की तरह इस Booyah शब्द को बार बार बोलकर Enjoy कर पयोगे।

दोस्तों अगर Booyah शब्द का शाब्दिक अर्थ का बात करे तो इसका मतलब ‘‘जीतने के बाद मिलने वाली खुशी’’ होता है. लेकिन अब मैं आपको बताऊंगा की इसका Free Fire में कहाँ पर इस्तेमाल होता है और कौन से लोग इसको बोलते हैं।

दोस्तों अगर आप Free Fire खेलते हो और आप गेम में अंतिम तक ज़िंदा रह जाते हो और गेम को जीत जाते हो, तो दोस्तों तब आपको Free Fire में Booyah मिलता है। दोस्तों ये बिलकुल Pubg जैसा है जैसे उसमे आपको जीतने पर “Winner Winner Chicken Dinner” मिलता था, वैसे ही इसमें Booyah मिलता है।

जिसका मतलब “जीतने के बाद मिलने वाली खुशी” होता है, तो दोस्तों Free Fire में Booyah शब्द जीतने के बाद इस्तेमाल होता है और मुझे आशा है की आपको इसका मतलब पता चल गया होगा।

Free Fire गेम सुरक्षित है क्या?

दोस्तों हमने गेम के बारे में तो जान लिया की Free Fire Game क्या है? और इस गेम को आप कैसे और कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन दोस्तों क्या अपने 1 बात बात गौर किया, या इसके बारे में अभी तक सोचा? की क्या Free Fire गेम आपके लिए खेलना सुरक्षित भी है या नहीं।

दोस्तों यह बात जानना आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है की यह गेम आपके लिए सुरक्षित भी है या नहीं और अब हम इसी के बारे में बात करने जा रहे और आपको बताएँगे की ये सुरक्षित है या नहीं, दोस्तों Google या कोई भी बड़ी Security Agencies Company ने अभी तक Free Fire को देखकर ऐसा नहीं बतया है की इस गेम में Security issues हैं।

दोस्तों जिसके कारन यह बताना काफी मुश्किल है की यह गेम सुरक्षित है या नहीं, लेकिन दोस्तों आप इस गेम को खेल सकते हैं क्युकी ये गेम अभी भी बहुत सुरक्षित है. क्युकी अगर इस गेम में कोई भी सिक्योरिटी Issue होती तो Security Agencies एंड Indian Gov. ईसपे जरूर एक्शन लेती और इस Game को Ban कर देती।

लेकिन दोस्तों ऐसा कुछ भी नहीं है करोड़ो लोग इस गेम को सफलतापूर्वक खेल रहे हैं जो की इसके Safety को बतलाता है जो की बहुत अच्छा है और अगर Market रिव्यु की बात करे की Free Fireसेफ है या नहीं तो लोगो ने वहाँ भी इसके बारे में अच्छा ही बतया है की इस गेम में कोई Problem नहीं है. और Garena Free Fire बिलकुल सुरक्षित है।

Free Fire के बारे में पूछे जाने वाले कुछ सवाल जवाब

फ्री फायर किस देश का गेम है?

Free Fire सिंगापुर देस का गेम है।

फ्री फायर का मालिक कौन है?

Free Fire को Garena कंपनी ने बनाया है और उस कंपनी के मालिक का नाम Forrest Li है।

फ्री फायर कब लॉच हुआ था ?

30 September 2017 को Garena Free Fire का Beta Version रिलीज़ किया गया था पर फ्री फायर का अल्फा परीक्षण August 2017 में ही सुरु हो गया था

Booyah का क्या

अगर आप Free Fire खेलते हो और आप गेम में अंतिम तक ज़िंदा रह जाते हो और गेम को जीत जाते हो तो तब आपको Free Fire में Booyah मिलता है। ये बिलकुल Pubg जैसा है जैसे उसमे आपको जीतने पर “Winner Winner Chicken Dinner” मिलता था, वैसे ही इसमें Booyah मिलता है।

Free Fire Owner Name क्या है

फ्री फायर का Owner का नाम Forrest Li है।

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको आज का ये आर्टिकल पसंद आया होगा, और आपको Free Fire से रिलेटेड काफी सारी नयी जानकारिया मिली होगी, साथ ही मैं आशा करता हूँ की आपको अब ये भी अच्छे से पता चल गया होगा की Free Fire किस देश का Game है और साथ ही Garena Free Fire गेम का मालिक कौन है?

इसके साथ ही हमने ये भी जाना की Free Fire किस देश का गेम है?, Free Fire Game किसने बनाया? और Free Fire की शुरुआत कब हुई. दोस्तों अगर आपका Free Fire से रिलेटेड अभी भी कोई और सवाल है तो हमें कमेंट कर के जरूर बताये हम उसका उत्तर जरूर देंगे। — धन्याबाद —

5 thoughts on “Free Fire किस देश का Game है और Free Fire का मालिक कौन है?”

    • Mujhe 10000 Diamond de do Hamen bahut Kareeb hun main Gaon Se chalta hun Main Apne doston ko Free fire ke liye अच्छी-अच्छी baat batati hai aur Logon Ko khelne ke liye bolata hun please mujhe Diamond gift kar do na please mujhe 10000 Se Jyada time Ankit kar do

      Reply

Leave a Comment