ATM क्या है और ATM से पैसे कैसे निकालते है?

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस लेख में, जो की बहुत ही रोचक और कमाल की जानकारियों से भरा होने वाला है. दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप जानोगे की Atm क्या है और Atm से पैसे कैसे निकालते हैं।

दोस्तों आपने ATM का नाम तो जरूर सुना होगा या फिर आपके पास ATM Card जरूर होगा, लेकिन आपको ATM से पैसे निकलना नहीं आता है जिस वजह से आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं. तो दोस्तों आप बिलकुल सही आर्टिकल पर आये हो।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आप आपको ATM Machine का इस्तेमाल कर के पैसे निकलना आ जायेगा. साथ ही मैं आपसे एक ATM से पैसे निकालने का आसान तरीका शेयर करूँगा, इसके अलावा आपको ATM से जोड़ी और भी बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दूंगा।

दोस्तों ये आर्टिकल आपके लिए पढ़ना बहुत ही जरुरी है, क्युकी यह आपके हज़रो रूपए चोरी होने से बचा सकता है. दोस्तों अगर आपके पास ATM Card है और आपको उसका इस्तेमाल कर के Atm Machine से पैसे निकलना नहीं आता, तो आप एक दिन इसके वजह से भारी मुसिबत में पड़ सकते हैं।

दोस्तों अगर अभी तक आप Atm से पैसे निकालने के लिए किसी अंजान व्यक्ति जिसको की ATM Card से पैसे कैसे निकले ये पता है और आप उसकी सहायता ले रहे थे, तो दोस्तों यह बहुत ही बड़ी मुसीबत की तरफ इशारा कर रही है और आप लाखो रूपए की धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।

Atm Se Paise Kaise Nikalte Hain

दोस्तों ऐसा इसलिए क्युकी उस अंजान व्यक्ति को अब आपके Atm कार्ड के बारे में अब सब कुछ पता चल चूका है, अब अगर वो व्यक्ति चाहे तो आपको एक कॉल कर के आपके अकाउंट में पड़ें सरे पैसे को निकाल सकता है. दोस्तों इसलिए आपको ATM Use करने का तरीका और Atm से पैसे कैसे निकाले जाते हैं ये जरूर पता होना चाहिए।

दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे की सिर्फ एक फ़ोन कॉल कर के कोई आपके सरे पैसे को कैसे चोरी सकता है. तो दोस्तों आपके जानकरी के लिए बता दूँ की उनलोगो को पता होता है की किसी के Atm से पैसे कैसे निकाले और अगर आपके Atm कार्ड का जानकारी उनके पास चला जाता है और अगर वह आपके पैसे को चुराना चाहते हैं तो वह चोर आपको एक कॉल करेगा, और वह आपसे उस कॉल के दौरान एक OTP के बारे में पूछेगा और अगर अपने वह OTP उसको बता दिया तो आप अपने सरे पैसे तथा Savings को एक पल में गवा सकते हैं।

दोस्तों इसलिए आज मैं आपको Atm से पैसे निकलना हिंदी में सिखाऊंगा ताकि आपको कोई ना हो और आप आसानी से Sbi Atm से पैसे कैसे निकाले या आपके जो Atm है उसकी मदद से Atm में पैसे कैसे निकाले ये सिख जाओ।

ATM क्या है? | What is ATM in Hindi

दोस्तों अभी तक तो आप समझ ही गए होंगे की आपके लिए ATM चलाने का तरीका जानना कितना महत्वपूर्ण है. ये चीज जाने बिना आप सबसे ATM से पैसे निकालने की विधि पूछते रहेंगे। जो के आपके पैसे से जोड़े सुराक्षा के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है.

दोस्तों State Bank Atm से पैसे कैसे निकाले या How To Use Atm Card In Hindiये जानने से पहले आपको ये जानना जरुरी है की ATM क्या होता है और Atm का Full Form क्या है.

दोस्तों सबसे पहले ये जानते हैं की Atm का Full Form क्या होता है दोस्तों Atm का फुल फॉर्म Automated teller machine होता है. जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है की ये कोई मशीन है. ये एक ऐसा मशीन है जिससे आप कहीं भी और कभी भी जहाँ पर Atm मशीन उपस्तिथ हो वहाँ आप अपने Atm वा Debit कार्ड का इस्तेमाल कर के पैसे निकल सकते हैं.

दोस्तों अगर आपको Debit Card का मतलब नहीं पता है तो कोई बात नहीं, क्युकी आगे हम Debit Card क्या होता है तथा Atm Card क्या है इसके बारे में पुरे विस्तार से जानेंगे। दोस्तों उससे पहले हम Atm के बारे में कुछ और जान लेते हैं।

दोस्तों ATM Machine का आविष्कार बहुत पहले ही सन 1960 में जॉन शेफर्ड बैरन (John Shepherd-Barron) द्वुरा नामक के किसी वैज्ञानिक ने किया था. लेकिन भारत में भारतीय बैंको के द्वारा Atm का इस्तेमाल 1987 में शुरू किया गया. और समय के साथ Atm धीरे धीरे लोकप्रिय होने लगा. जिसके कारन आज बड़े बड़े शहरों में आज Atm की सेवा 24 घंटे उपस्तिथ होती है. और लोग जब चाहे तब इसका इस्तेमाल कर के अपने किसी भी काम के लिए पैसे निकल सकते है.

ATM कार्ड क्या होता है? | What Is ATM Card in Hindi

दोस्तों अब हम जानेंगे की ATM कार्ड क्या होता है तो दोस्तों Atm कार्ड प्लास्टिक का बना हुआ एक तरह का कार्ड होता है जिसको की लोग Debit कार्ड के नाम से भी जानते हैं. दोस्तों Debit card को आप अपने बैंक से ले सकते हैं आपका जिस भी Bank में खाता खुला हुआ है आप उस बैंक के manager से बात कर के आसानी से अपने लिए भी 1 Debit कार्ड बनवा सकते हैं.

दोस्तों Atm कार्ड का इस्तेमाल आप ATM Machine से पैसे निकालने तथा अपना Bank Account Statement Check करने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं. साथ Atm कार्ड का इस्तेमाल कर के आप Online Shopping, Recharge और किसी भी तरह का Online Payment कर सकते हैं.

दोस्तों ये Card दो तरह का होता है पहला Debit Card दूसरा Credit Card. दोस्तों Debit कार्ड हमरे बैंक account से जुड़ा हुआ होता है इसको इस्तेमाल करने पर पैसे आपके बैंक अकाउंट से कट होते हैं. मतलब डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में पैसे होने चाहिए।

लेकिन दोस्तों Credit कार्ड बिलकुल इससे अलग है Credit card का 1 लिमिट होता है आप उतने पैसे निकल या कही पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं और महीने के अंत में आपको वो पैसे वापस Credit कार्ड कंपनी को देना होता है. ये एक तरह से लोन जैसा है. आपको 40 से 50 दिनों के लिए credit कार्ड की मदद से लोन मिलता है.

ATM Card कितने प्रकार के होते है?

दोस्तों अब हम जानेंगे की ATM Card कितने के होते हैं. दोस्तों ये आमतौर पर चार प्रकार के होते हैं.

  1. Master Debit Card
  2. Rupay Debit Card
  3. Maestro Debit Card
  4. Visa Debit Card

ATM से पैसे कैसे निकाले?

दोस्तों अब में आपको बताने जा रहा हूँ की आप ATM मशीन से पैसे कैसे निकल सकते हैं अगर अभी तक आपको Atm से पैसे निकालने में किसी की मदद चाहिए होती थी या आपको Atm से पासी निकालने में परिशानी होती थी तो अब से आपको किसी भी परिशानी की टेंशन लेने की जरुरत नहीं है.

मैंने आपको निचे step by step बताया है की आप Atm से पैसे कैसे निकाल सकते हैं. वो भी कुछ easy steps में बहुत ही आसानी के साथ. दोस्तों Atm से पैसे निकालने से पहले आपको अपना Atm pin पता होना चाहिए, बिना इसके आप Atm मशीन से पैसे नहीं निकल सकते।

Video By Gyan Tube

ATM Machine से पैसे निकालने के लिए निचे Step By Step Process को Follow करें.

 STEP-1   सबसे पहले आपको अपने नज़दीकी किसी भी बैंक के ATM में चले जाना है।

 STEP-2   दोस्तों अब आपको अपने ATM Card के चिप वाले हिस्से को ATM Machine के खली कार्ड वाले स्लॉट में डालना है। अब आपको अपने कार्ड को 2-3 second बाद बाहर निकाल लेना है अगर आपका ATM कार्ड machine के अंदर चल जाएं, तो घबराने वाली कोई बात नहीं है क्युकी जब आपका transaction complete हो जायेगा आपका कार्ड अपने आप ही बहार निकल आएगा।

 STEP-3   दोस्तों अब आपके सामने भाषा चुनने का विकल्प आएगा आप अपने सहूलियत के मुताबिक कोई सा भी भाषा चुन सकते हैं लेकिन मेरी राइ यह है की आप English भाषा को चुने और उसके सामने वालो button पर क्लिक करे.

 STEP-4   दोस्तों भाषा चुन लेने के बाद आपके सामने अब Enter Your Pin लिखा हुआ आएगा इसमें आपको अब अपना 4 अंक का Atm pin डालकर continue करना है.

 STEP-5   दोस्तों Pin डालने के बाद आपके सामने कुछ निम्नलिखित विकल्प आएंगे।

  1. Cash withdrawal
  2. Fast cash
  3. Balance Inquiry
  4. Mini statement 
  5. Fund Transfer 
  6. Pin Change 
  7. Deposit 
  8. Other Request 

लेकिन दोस्तों आपको इसमें से पैसे निकालने के लिए Cash Withdrawal वालो विकल्प को चुन लेना है।

 STEP-6   दोस्तों अब आपके सामने Saving Account और Current Account का दो option दिखाई देगा, यहाँ पर आपको  saving account को select करना है और आगे बढ़ना है.

 STEP-7   दोस्तों अब आपके सामने screen पर Please enter amount लिखा आएगा इसमें आपको जितने पैसे निकलने हैं उतने को भर कर Ok या Yes पर क्लिक करे.

 STEP-8   दोस्तों अब आपसे पूछा जायेगा Would you like a receipt मतलब आप जितने पैसे निकल रहे उसका Recipt आपको चाहिए या नहीं अगर आप लेना चाहते हैं तो Yes पर क्लिक करें वरना आप No कर दीजिये।

 STEP-9   दोस्तों Yes या No पर क्लिक करने के बाद अब आपके screen पर “Your transaction being process please wait” लिखा आएगा इसका मतलब आपका लेन देन का प्रिक्रिया चालू है. और कुछ ही देर में आपका पैसे नकल आएगा।

 STEP-10   दोस्तों अब आप अपना Atm कार्ड लेके बहार जा सकते हैं. लेकिन आप उससे पहले Atm मशीन में उपस्तिथ Cancel बटन को जरूर दबा दे.

कुछ पूछे जाने वाले प्रश्न के उत्तर

ATM कार्ड क्या होता है?

ATM कार्ड प्लास्टिक का बना हुआ एक तरह का कार्ड होता है जिसको की लोग Debit कार्ड के नाम से भी जानते हैं।

ATM कार्ड कहा से ले सकते है?

ATM Card आप अपने बैंक पे जाके या फिर अपने मोबाइल बेकिंग या नेट बैंकिंग से अप्लाई कर सकते है।

ATM Card कितने प्रकार के होते है?

1. Master Debit Card
2. Rupay Debit Card
3. Maestro Debit Card
4. Visa Debit Card

ATM कार्ड कितने दिनों में घर पे आता है?

ATM कार्ड 15 से 30 दिनों के उंदर डाक के द्वारा आपके घर पे पोहस जाता है।

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आज का ये आर्टिकल ATM कार्ड क्या है – ATM से पैसे कैसे निकाले आपको पसंद आया होगा। अगर अभी आपका अभी भी कोई सवाल या कुछ समझ ना आया हो. तो आप comment कर के हमें पूछ सकते हैं हम उसका उत्तर जरूर देंगे।

दोस्तों और ये आर्टिकल अपने जरुआत मंद दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे ताकि वो भी Atm से पैसे निकलना सिख सके इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment