Instagram फेसबुक कंपनी के द्वुरा बनया गया उसका दूसरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो की फेसबुक जितना ही पॉपुलर है, और फेसबुक की ही तरह इंस्टाग्राम को भी हर रोज़ करोड़ो लोग इस्तेमाल करते हैं।
दोस्तों यहाँ तक की आज के समय में छोटे बच्चे से लेकर बड़े लोग तक इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं. हर कोई इसमें Reels और Stories डाल के इंस्टाग्राम पर Famous होना चाहता है। ऐसे में वह Popular होने के चक्क्कर में एक गलती कर बैठते हैं. और जल्दी से Famous होने के लालच में इंस्टाग्राम पर 3 – 4 अकाउंट बना लेते हैं।
दोस्तों ऐसा करने पर वह पॉपुलर तो नहीं लेकिन उल्टा उनका नुकसान जरूर होता है मल्टीप्ल अकाउंट होने के कारन उनका सही से एक अकाउंट में भी फोल्लोवेर्स बढ़ नहीं पता और वह बाद में वह पछताते हैं की उन्होंने ऐसा क्यों किया। और बाद में फिर वो Instagram Account कैसे Delete करे ये तलाश करते हैं।
Instagram Account को Delete या Deactivate कैसे करे?
दोस्तों क्या आप भी Instagram चलाते हैं और अपने भी इंस्टा में पॉपुलर होने के चक्कर में या किसी और कारन वर्ष अपने भी गलती से इंस्टाग्राम पर Multiple अकाउंट बना दिया है और अब उसे डिलीट करना चाहते हैं. लेकिन आपको इंस्टाग्राम पर डिलीट का ऑप्शन मिल नहीं रहा है।
तो दोस्तों कोई बात नहीं, आप बिलकुल भी परीशान ना होयें क्युकी इस आर्टिकल में हम आपको Step by Step बताएँगे की आप इंस्टाग्राम से अपने Id को Delete या Deactivate कैसे कर सकते हैं।
दोस्तों इंस्टाग्राम Id डिलीट करने से पहले मैं आपको बता दूँ की ID डिलीट करने के लिए आपके पास 2 Method होते हैं. जो की अलग अलग कामो के लिए इस्तेमाल होता है. Id डिलीट करने से आपको इसके बारे में जानना बहुत जरुरी है।
Method 1) – दोस्तों इस मेथड में अगर आप अपना अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट नहीं करना चाहते, बस सिर्फ कुछ समय के लिए ही Private करना चाहते हैं तो ये ऑप्शन उस काम आता है।
दोस्तों जब आप इस मेथड का इस्तेमाल कर के अपने Instagram Id को Deactivate करते हो तो उसके बाद से आपका Instagram Profile तथा आपके अकाउंट के अन्य Photos, Videos, Comment ,Like, Followers सब कुछ इंस्टाग्राम से Hide हो जाता है.
दोस्तों जब तक आप ना चाहो तब तक वो Show नहीं होगा। कहने का मतलब यह है की इससे आपका अकाउंट Temporary समय के लिए ही या जब तक आप चाहो तब तक आपका इंस्टाग्राम Id, Photos, Videos किसी को Show नहीं होता और कोई भी उसको किसी भी तरह से देख नहीं सकता सिवाय आपके।
दोस्तों इसका फ़ायदा यह है की आप बिना अपने अकॉउंट को डिलीट किये दुनिया से छुपा कर रख सकते हैं. और फिर जब आपका मन करे आप अपने Instagram Account को फिर से किसी भी वक़्त Active कर सकते हैं।
दोस्तों Instagram Deactivate Account को वापस से Activate करना बहुत ही आसान है इसके लिए बस आपको सिर्फ अपने इंस्टा आईडी में लॉगिन करना होगा, उसके बाद आपका अकाउंट फिर से Successfully एक्टिव हो जायेगा और अब फिर से आपके अकाउंट के वीडियोस और फोटोज लोगो लो दिखना सुरु हो जायेगा।
- Instagram से पैसे कैसे कमाए?
- Instagram से Photo और Videos Download कैसे करे?
- Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये?
Method 2) – दोस्तों अब दूसरे मेथोड के बारे में जानते हैं की इसका इस्तेमाल करने से क्या होता है और यह आपको कब इस्तेमाल करना चाहिए। दोस्तों एक बार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Permanently डिलीट करने के बाद आप उसे कभी भी वापस नहीं ला सकते हैं।
दोस्तों अकाउंट को एक पर Permanently डिलीट करने के बाद वह अकाउंट हमेश के लिए डिलीट हो जाता है. साथ ही उसमे पड़ा आपका सारा Data भी डिलीट हो जाता है जैसे की आपके वीडियोस, फोटोज, अपने आपके सारे पोस्ट तो दोस्तों एक बार अकाउंट Permanently डिलीट करने से पहले जरूर अच्छे से सोच लें।
दोस्तों इसलिए अकाउंट डिलीट करने से पहले आप अपने जरुरी डाटा को इंस्टाग्राम से जरूर डाउनलोड कर लें. ताकि आपका डाटा Loss ना हो. दोस्तों एक बात और की आप उस डिलीट किये हुए Same Username से आप दुबारा इंस्टा अकाउंट नहीं बना सकते हैं. इसलिए डिलीट करने से पहले इन बातो का जरूर ध्यान रखें।
Instagram पर Account Delete कैसे करे?
दोस्तों हमने दोनों मेथड के बारे में तो जान लिया है लेकिन अब यह आपको तय करना है की आप अपना इंस्टग्राम अकाउंट Permanently Delete करना चाहते हैं या बस कुछ समय के लिए Temporary समय के लिए, Temporary करने से आप उसको वापस से एक्टिव कर पाएंगे बल्कि Permanently Delete करने पर आप उस अकाउंट में उपस्तिथ सारा डाटा गवा देंगे।
इसलिए दोस्तों ये फैसला सोच समझकर लें, और दोस्तों हम आपके सहूलियत के लिए आपको दोनों Method के बारे में विस्तार से बताएँगे। जिस से की आपको अकाउंट डिलीट करने में किसी भी प्रकार का कोई समस्या ना आये।
1) Instagram Account Temporary Deactivate कैसे करे?
दोस्तों अपने इंस्टा अकाउंट को सिर्फ कुछ टाइम के लिए Deactivate करने के लिए निचे दिए गए Steps को फॉलो करें।
STEP-1 दोस्तों Temporary समय के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Deactivate करने के लिए सबसे पहले आप अपने फ़ोन में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन कर लें।
STEP-2 दोस्तों इसके बाद आपको ऊपर Right कार्नर में आपको User Icon दिखाई देगा। वहाँ क्लिक करने के बाद आपको Edit Profile का ऑप्शन दिखाई देगा। अब आपको इस ऑप्शन पर जाना है।
STEP-3 दोस्तों उस Edit Profile के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद के दूसरे पेज में आपको Scroll कर के सबसे निचे चले जाना है. निचे आपको एक “Temporarily Disable My Account” का एक ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
STEP-4 दोस्तों आपसे एक सवाल पूछा जायेगा की “Why are you disabling your account” जिसका मतलब है की आप यह अकाउंट क्यों Disable करना चाहते हैं. दोस्तों इसका उत्तर देने के लिए बगल ने उपस्थित Drop-Down Menu पर क्लिक करे. और अपना उत्तर का चुनाव करे।
दोस्तों इसके निचे अपने Instagram पासवर्ड को दर्ज करे और “Temporarily Disable Account” पर क्लिक करें। दोस्तों इतना करते ही आपका अकाउंट Temporarily Disable हो जायेगा और कोई भी आपके अकाउंट को नहीं देख पायेगा।
2) Instagram Account Permanently Delete कैसे करे?
दोस्तों अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो निचे दिए गए Steps को सही से फॉलो करें आपका अकाउंट Permanently Delete कर सकते हो।
STEP-1 दोस्तों आप इंस्टाग्राम का अकाउंट Permanently डिलीट करने के लिए आपके मोबाइल में मौज़ूद इंस्टग्राम का App इस्तेमाल नहीं कर सकते क्युकी App में आपको Permanently डिलीट का ऑप्शन नहीं मिलता है. इसलिए दोस्तों आपको इंस्टा अकाउंट Permanently डिलीट करने के लिए अपने फ़ोन में किसी ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होगा।
STEP-2 दोस्तों अब आपको अपने फ़ोन या कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र में Permanently Delete your Instagram account का पेज खोल लेना है. उसके बाद आपको जो अकाउंट डिलीट करना है इसमें उस अकाउंट से लॉगिन कर लेना है।
STEP-3 दोस्तों लॉगिन करने के बाद आप Delete your Account के पेज पर आ जायेंगे इसमें आपको “Why Are You Deleting Your Account” का एक ऑप्शन देखेगा इसमें आपको Drop-Down Menu से आप जिस कारन से भी अकाउंट डिलीट कर रहे हैं वो कारन आपको सेलेक्ट कर लेना है।
अब आपसे पुष्टि के लिए आपसे पासवर्ड पूछा जाएगा आप जैसे ही पासवर्ड डाल के “Permanently delete my account” पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपका अकाउंट हमेशा के लिए Permanently डिलीट हो जायेगा।
Conclusion
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा आज का आर्टिकल Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently और Instagram Ki Id Temporary Deactivate Kaise Kare पढ़कर अच्छा लगा होगा और इसे पढ़कर अब तक आप सिख चुके होंगे की Instagram Account Hamesha Ke Liye Delete Kaise Kare.
दोस्तों अकाउंट डिलीट करने से पहले आप एक बार आराम से सोच लें और उसके बाद ही कोई सही निर्णय लें, ताकि आपको भविष्य में अकाउंट डिलीट करने के कारन कोई दिक्कत ना हो. और साथ ही यह आर्टिकल अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करें जिनको अपना इंस्टा अकाउंट डिलीट करना है।