क्या आपकी WordPress वेबसाइट या ब्लॉग की Loading Speed बहुत कम है और आप उसे बढ़ाना साहते है तो आज में आपको बहुत सारे तरीके दुगा जिसको आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में लागू करके आसानी से Loading Speed को बढ़ा सकोगे
आपको पता होगा की कोई भी वेबसाइट को गूगल में Rank कराने के लिए वो वेबसाइट की Loading Speed तेज होना बहुत जरुरी है वरना आपकी वेबसाइट कभी भी गूगल में Rank नही होगी कोई भी यूजर आपके वेबसाइट में आता है और उसे आपकी वेबसाइट Load होने में थोडा भी ज्यादा समय लगता है तो वो आपके वेबसाइट से सला जायेगा तो आपकी वेबसाइट की Bounce Rate बढ़ेगी और आपको भी पता होगा की कोई भी वेबसाइट की Bounce Rate बढती है तो वो वेबसाइट पहेले से ही गूगल में Rank होगी तभी गूगल उसे पीछे धकेल देगा
आपको पता सल गया होगा की वेबसाइट की Loading Speed तेज़ होना गूगल के लिए और उपयोग करता के लिए भी बहुत जरुरी है और आपने अपने Loading समय में एक से दो Second भी कम कर दिया तो यकीन मानिये आपके वेबसाइट की Ranking में बहुत फर्क पड़ेगा तो में इस आर्टिकल में आपको जो भी बाते और तरीके बताउगा Please उसे ध्यान से पढियेगा और अपनी वेबसाइट में लागु भी करियेगा
WordPress Website या Blog की Loading Speed कैसे बढ़ाये?
आपकी वेबसाइट Slow होने के पीछे बहुत सारे कारण हो सकते है जेसे की आपकी वेबसाइट की Themes हो सकती या फिर आपकी Web Hosting हो सकती है या फिर अपने अपने WordPress वेबसाइट में बहुत सारे Plugins install कर दिए है इस तरीके के बहुत सारे कारण से आपकी वेबसाइट को Load होने में बहुत समय लगता है तो में आपको एक के बाद एक कारण बताउगा जिसे आपकी वेबसाइट Slow होती है और उसको कैसे ठीक करना है वो भी बताउगा
1) हमेसा Trusted वेबसाइट से Hosting ख़रीदे
आप अगर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग से पैसे कमाना साहते है और उसके लिए आप अपनी वेबसाइट को गूगल में Rank करना साहते है तो हमेशा Trusted और High Speed वाली Hosting ख़रीदे कभी भी Free Hosting के पीछे मत भागे क्युके Free Hosting का इस्तमाल करके आप कभी भी गूगल में अपनी वेबसाइट को Rank नही करा सकते हो इसीलिए थोड़े से पैसे Invest करके High Speed वाली Web Hosting ले
अभी इंटरनेट पे बहुत सारी वेबसाइट है जो की आपको Web Hosting प्रदान करती है पर में आपको कुस पोपुलर और Trusted वेबसाइट के नाम बताउगा जिसे आप एक High Speed वाली Hosting खरीद सकते है
- Bluehost
- A2 Hosting – Fastest Shared Hosting
- HostGator
- ResellerClub – Best Customer Support
- Hostinger
- SiteGround
मेने ऊपर आपको कुस पोपुलर वेबसाइट के नाम दिए है जो की ज्यादातर लोग येही वेबसाइट का इस्तमाल करते है इसमें आपको बहुत प्रकार के Plan मिल जायेगे पर आप नए है और आपके वेबसाइट में बहुत ज्यादा ट्रैफिक नही आती है तो आप Shared Hosting का इस्तमाल करे और आपके वेबसाइट पे ज्यादा ट्रैफिक आने के बाद आप Shared Plan से VPS या फिर Cloud Server में जासकते है तो आप हमेशा Best Hosting इस्तमाल करे जिसे आपकी वेबसाइट का Load टाइम बहुत कम रहे
2) हमेशा Fast Loading Theme का इस्तमाल करे
अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए हमेशा Fast Loading होने वाली Theme का इस्तमाल करे और आपके पास पैसे है तो आप Premium Theme ले सकते है क्युकी Premium Theme में आपके वेबसाइट बहुत Fast Load होता है और आपको Theme का अपडेट भी आता रहता है अगर आपके पास पैसे नही है तो आप Free वाली Theme का भी इस्तमाल कर सकते है पर Free वाली Theme सेलेक्ट करते समय ध्यान रखे की आपके वेबसाइट का Loading टाइम 5 second से कम हो तभी वो Theme का इस्तमाल करे
कुस फ्री Themes जो की आप अपने ब्लॉग में इस्तमाल कर सकते है
मेने उपर आपको कुस Free Themes के नाम दिए है जो की आप Free में इस्तमाल कर सकते है अगर आप Premium Theme का इस्तमाल करना साहते है तो MyThemeShop, ThemeForest, HappyThemes ये सभी वेबसाइट के जरिये आप Premium Theme को खरीद सकते है
3) Content Delivery Networks (CDN) का इस्तमाल करे
हो सके तो आप अपनी वेबसाइट में CDN का इस्तमाल करे CDN का पूरा नाम Content Delivery Network है और ये आपकी वेबसाइट के लिए बहुत फायदे मंद है अगर आप CDN का इस्तमाल करते है और आपका Server india का है और आपकी वेबसाइट USA या UK में कोई open करेगा तो india में जितनी तेजी से आपकी वेबसाइट open होती है उतनी ही तेजी से पूरी दुनिया में होगी अगर आप CDN इस्तमाल नही करते है और आपकी वेबसाइट india से बहुत दूर के देस में जब भी open होगी तो वहा पे आपकी वेबसाइट बहुत Slow open होगी
CDN कुस इस तरीके से काम करता है की आपकी वेबसाइट के Content को अपने वर्ल्डवाइड Server में स्टोर करके रखता है और पूरी दुनिया में कोई भी देस से आपकी वेबसाइट को open किया जाता है तब CDN direct आपके Server से डाटा लाना के बजाय अपने Server स्टोर डाटा को दिखता है इसीलिए आपकी वेबसाइट बहुत Fast हो जाती है और CDN का इस्तमाल करने से आपके Main Server में बहुत ज्यादा Load नही आयेगा तो आपका Server Down होने का बहुत कम खतरा रहेगा
वेसे तो CDN इस्तमाल करने के लिए आपको आपको इसे खरीद ना होगा पर एक वेबसाइट है जो की आपको Free में CDN देता है उस वेबसाइट का नाम है Cloudflare.Com ये वेबसाइट आपको Free में CDN के साथ और भी बहुत सारी सर्विस देता है तो आप इसकी सभी सर्विस को फ्री में इस्तमाल कर सकोगे और CDN के बारेमे कोई भी सवाल है तो वो भी आप निचे कमेंट में पुच सकते है
4) बहुत ज्यादा Plugins install ना रखे
आपकी वेबसाइट में आप वोही Plugins को install करे जो की बहुत जरुरी हो और आप अपनी वेबसाइट को ज्यादा सुंदर बनाने के लिए ज्यादा Plugins का इस्तमाल करेगे तो आपके Web Hosting पे ज्यादा Load आयेगा और आपकी वेबसाइट को Load होने में बहुत समय लगेगे तो आप जो भी Plugin का इस्तमाल नही करते हो उसको निकल दो
5) कभी भी Plugin या Theme का Crack Version इस्तमाल ना करे
आपको अपनी वेबसाइट को Faster और Secure रखना है तो कभी भी अपने वेबसाइट में Crack Theme और Crack Plugins का इस्तमाल ना करे इसका इस्तमाल करने से आपके वेबसाइट की Loading Speed बहुत कम हो जायेगी और आपके वेबसाइट में कभी भी Error और और Hack होने का खतरा बना रहता है
आप Crack Themes और Plugins का इस्तमाल करके अपनी वेबसाइट को कबी भी Rank नही करा सकते है क्योकि Google हमेशा Secure और Fast Loading Speed वाली वेबसाइट को ही आगे लाता है तो Crack Version इस्तमाल करने से कभी भी आपके वेबसाइट Secure और Fast Loading नही होगी तो आप Crack Themes और Plugins का इस्तमाल करते है तो आज से ही इस्तमाल करना सोड दे
6) हमेशा अपने Themes और Plugins को अपडेटेड रखे
आपके वेबसाइट में कोई भी Themes या Plugins का Update आया है तो उसे हेमेसा अपडेट करले क्युके Themes या Plugins में कोई भी प्रकार की दिक्कत होने के बाद ही Developer अपनी Plugins या Themes को Update करते है तो आप हमेशा ध्यान रखे के आपकी WordPress वेबसाइट में किसी भी प्रकार का अपडेट मोजूद है तो उसे अपडेट करले इस्से आपके वेबसाइट की Loading Speed के अलावा भी बहुत सारे फायदे होते है
7) Images को Compress करके वेबसाइट में इस्तमाल करे
आप कोई भी Image को अपने वेबसाइट या अपने ब्लॉग पोस्ट में डाल रहे हो तो पहेले वो Image की size को Compress करले इसे Image की Size बहुत कम होजाएगी और इसके बाद आप अपनी वेबसाइट में इस्तमाल करेगे तो Image को Load होनेमें ज्यादा समय नही लगेगा तो आपकी वेबसाइट बहुत जल्द Load हो जाएगी
Image को Compress करने के लिए बहुत सारी वेबसाइट भी इंटरनेट पे मोजूद है और बहुत सारे WordPress Plugins भी जिसे आप अपनी वेबसाइट में अपलोड Images को Compress कर सकते है
आप वेबसाइट की मददसे Image को Compress करके अपनी वेबसाइट में अपलोड करना साहते है तो में आपको एक वेबसाइट इस्तमाल करने के लिए कहू गा जो की में भी इस्तमाल करता हु वो वेबसाइट है Compresspng.Com ये वेबसाइट आपको Free में आपके Images की Size को Compress करके देगा और ये वेबसाइट की मदद से आप PNG,JPEG और PDF फाइल को भी Compress कर के देगा
आप अपनी वेबसाइट में अपलोड Images को भी Compress कर सकते है इसके लिए आपको बहुत सारी Plugins मिल जाएगी पर में आपको दो Plugins के नाम दुगा जो की बहुत बढ़िया plugins है 1. ShortPixel Image Optimizer 2.Smush ये दोनों Plugins के मदद से आप आसानी से अपनी Images Compress कर सकोगे
8) Lazy Load का इस्तमाल करे
आप अपनी वेबसाइट में Lazy Load ला इस्तमाल करते हो तो आपके वेबसाइट की Speed बहुत ही तेज़ जो जाएगी क्यों की Lazy Load आपके वेबसाइट के Images और Videos को सोड के सबको एक साथ दिखा देगा पर Images और Videos को जब भी यूजर स्क्रॉल करेगा तभी Load करेगा इसे कोई भी यूजर आपके वेबसाइट में आयेगा और उसकी इंटरनेट स्पीड थोड़ी कम होगी तब भी आपका वेबसाइट में Images और Videos को सोड के सबकुस बहुत Fast Load होजायेगा और Images और Videos धीरे धीरे Load होगा
Lazy Load का Feature आपको कुस Theme मे मिल जाता है पर आपके Theme नही मिला है तो आप उसके लिए Plugins का भी इस्तमाल कर सकते है WordPress में आपको बहुत सारी Plugins मिल जाएगी पर में आपको a3 Lazy Load Plugin इस्तमाल करने को कहुगा
9) अपने वेबसाइट के Code को Minify करे
अपने अपनी वेबसाइट के सारे Code फाइल को अभी तक Minify नही किया है तो Minify करले आपके वेबसाइट में बहुत सारे Languages Code होता है जेसे की JavaScript, HTML, CSS, PHP तो ये सभी Languages के Code में बहुत सारे Comments और स्पेस होते है जो की Developer अपने Code को समज ने के लिए और Edit करने के लिए रखता है पर PHP को सोड के जभी कोई Language का Code Browser Run होता है तो स्पेस और Comments के बजेसे Load होने में टाइम लगता है
JavaScript, HTML, CSS ये तीनो का Code को Minify करना बहुत जरुरी है और इसके लिए आपको बहुत सारी Plugins भी मिलजाती है जिसका इस्तमाल करके आप आसानी से ये तीनो Languages का Code को Minify कर सकते है
10) अपनी वेबसाइट में Cache Plugin का इस्तमाल करे
वेबसाइट की Loading Speed बढ़ाने के लिए Cache Plugin बहुत बड़ा हाथ है आप Cache Plugin इस्तमाल करते है तो आपकी वेबसाइट कोई भी यूजर एक बार open करता है तभी ज्यादा Load होगी इसके बाद वोही यूजर वापस वोही पेज को open करेगा तब बहुत कम Load में आपकी वेबसाइट open हो जायगी
Cache Plugin आपके वेबसाइट की Code और images का फाइल बना के यूजर के ब्राउज़र में स्टोर करदेगा और यूजर वापस वोही पेज open करेगा तब वेबसाइट के सर्वर पे ज्यादा load दिए बिना ब्राउज़र का डाटा इस्तमाल करके वेबसाइट को बहुत जल्दी open कर देगा इसे आपके सर्वर पे बहुत कम load आयेगा तो बहुत सारे यूजर आपकी वेबसाइट पे आजायेगा तभी वेबसाइट Down होने का खतरा थोडा कम हो जायेगा
Cache Plugin के जरिया आप JavaScript, HTML, CSS ये सभी Files Minify भी कर सकते है तो आपको Minify करने के लिए कोई और Plugin इस्तमाल करने की जरूरत नही पड़ेगी
इंटरनेट पे अभी बहुत सारी Cache Plugin मोजूद है पर में आपको एक Free Plugins के बारेमे बताउगा जो की बहुत सारे लोग इसका इस्तमाल करते है W3 Total Cache ये Plugin बहुत ही पोपुलर है और में भी इसका इस्तमाल करता हु इसके उंदर आपको बहुत सारे Features मिलजायेगे तो इसे आप जरुर Try करे
Conclusion
मेने इस आर्टिकल में आपको WordPress Website की Loading Speed बढ़ाने के बहुत सारे जरिये दिए है जिसको आप अपने वेबसाइट में लागु करके अपनी वेबसाइट की Loading Speed को तेज़ कर सकते है तो आपको इस आर्टिकल में कुस भी बाते समाज नही आये तो आप निचे Comment में बता सकते है हम आपके Comment का Answer जरुर देगे