Vodafone का Data Balance और Main Balance कैसे चेक करे (All USSD Code)

क्या आपको Vodafone का Data Balance या फिर Main Balance जानना है तो आपको हम इस पोस्ट में Vodafone का Data Balance, Main Balance और इसके अलावा भी बहुत कुछ जानने के लिए USSD कोड के बारेमे बतायेगे तो कृप्या इस पोस्ट को पूरा पढ़े

आप Vodafone SIM का इस्तमाल करते है तो उसमे आपको Data Balance और Main Balance देखने के लिए तिन तरीके होते है जिसके मदद से आप अपना Balance देख सकते है तो इस पोस्ट में आपको में दो बहुत ही आसान तरीके बताउगा जिस्से आप कुछ ही समय में अपना Net Balance और Main Balance देख पायेगे 

Vodafone Ka Data Balance Or Main Balance Kaise Check Kare

पहेले तरीके में आपको में बहुत सारे USSD Code दुगा वो कोड का इस्तमाल करके आप Data Balance और Main Balance के अलावा बहुत कुछ देख सकोगे और दुसरे तरीके में आपको में MyVodafone App के बारेमे बताउगा और इसके मदद से भी आप बहुत कुछ जान सकते है

USSD कोड के जरिये Data और Main Balance कैसे चेक करे

USSD कोड के जरिये Data Balance और Main Balance चेक करना बहुत ही आसान है आपके पास कीपैड मोबाइल हो या फिर Android स्मार्ट फ़ोन आप USSD कोड को type करके कुछ ही Second में अपने Vodafone SIM का Balance देख पायेगे तो सलिए जानते है वो USSD कोड कोनसे है

Usage Code
Main Balance *141#
Offers & Balance *121#
Data Balance *111*2*2# & type 1
2G/3G/4G Data Balance *111*2*2*1#
Main Balance & Data Balance *111*2*1#

उपर दिए हुए सारे कोड फिलाल एक्टिव है पर Vodafone अपने USSD कोड बदलता रहता है तो इसमें से कोई भी कोड आपके मोबाइल में काम नही करता है तो आप कृप्या हमें निचे कमेंट में बताईये हम वो USSD कोड को अपडेट करदेगे तो अब हम MyVodafone App के बारेमे जानेगे

MyVodafone App के जरिये Data Balance और Main Balance कैसे देखे

MyVodafone App के मदद से आप Net Balance और Main Balance इसके अलावा आपके SIM में जितने भी प्लान एक्टिव होगे वो सबकी जानकारी आप देख पायेगे पर आप इस App को Android और ios में ही इस्तमाल कर सकते है आपके पास कीपैड वाला फ़ोन है तो उसके लिए आप उपर दिए हुए USSD कोड का ही इस्तमाल कर सकते है तो में आपको Android मोबाइल में ये App कैसे डाउनलोड करना है और कैसे लॉग इन होना है वो step by step बताउगा

 STEP-1   सबसे पहेले आपको MyVodafone App को डाउनलोड करना है तो आप उपर MyVodafone App के icon पे क्लिक करके इसे Playstore से डाउनलोड करले डाउनलोड होने के बाद ये आटोमेटिक install होजायेगा इसके बाद आपको इस App को open करना है

 STEP-2   open करते ही आपसे आपका नंबर मागा जायेगा तो आप अपना Vodafone SIM का नंबर दाल दे उसके बाद आपके नंबर पे एक OTP आया होगा उसे दाल दे और आगे Next बटन पे क्लिक करदे उसके बाद आपका इस App में खाता बन गया है अब आप Home पेज पे अपना Data(Net) Balance और Main Balance दोनों देख पायेगे

MyVodafone App Ke Madad Se Net Balance Or Main Balance Kaise Check Kare

तो आप ये दो step को फॉलो करके MyVodafone App के मदद से अपना Vodafone का Balance देख पायेगे

 

Conclusion

तो आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा प्लीज हमें निचे कमेंट में बताईये और आपको इस आर्टिकल में दिए हुए USSD कोड में कोई भी दिक्कत आती है तो वो भी हमें कमेंट में बताईये हम वो USSD कोड को अपडेट करदेगे और आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कृप्या इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे

Photo of author

Nilesh Bambhaniya

https://webinformer.in/

नमस्कार दोस्तों मैं Nilesh Bambhaniya WebInformer.In का Founder & Author हूँ मुझे नयी-नयी चीज़ो को सीखने और सीखाने मे बहुत अच्छा लगता है इसीलिए मैंने ये ब्लॉग बनाया है इसके जरिए मैं आप लोगों को नयी-नयी जानकारियाँ देता रहूँगा

Leave a Comment