इस आर्टिकल में आपको में UPI के बारेमे बताने वाला हु की UPI क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करते है तो आज आपके पास UPI के सबंधित जितने भी सवाल है वो सभी का उतर आपको इस आर्टिकल में मिलजायेगा तो प्लीज इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और आर्टिकल कैसा लगा वो निचे कमेंट में बताईये।
UPI क्या है? – What is UPI in Hindi
UPI का पूरा नाम Unified Payment Interface है और इसको National Payments Corporation of India (NPCI) के द्वारा बनाया गया है। UPI का इस्तेमाल आप सिर्फ मोबाइल में ही कर सकते है। और UPI एक बैंक से दुसरे बैंक या एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट तक पैसा भेजने में काम आता है और ये IMPS की तरह ये तुरंत पैसा दुसरे अकाउंट में पोह्सा देता है।
UPI पैसा भेजने का एक बहुत ही आसान जरिया है क्योकि इसके उंदर आपको कोई भी Bank अकाउंट की Beneficiary Add करने की जरुरत नही पड़ती है आप सिर्फ सामने वाले की UPI ID से भी पैसे भेज सकते है और UPI की खास बात ये भी है की आप पैसा भेजते वक्त सामने वाले का बैंक में कोनसा नाम है वोभी जान सकते है इसके कारन आपको कभी भी दुसरे बैंक अकाउंट में पैसा गलती जाने का खतरा नही रहेगा और आप only 4 या 6 डिजिट का UPI PIN डालने पैसा भेज सकते हो।
UPI को April 2016 में लोंस किया गया था और August 2016 आते आते Google Playstore में UPI के App आना स्टार्ट होगया था और धीरे धीरे जितने भी मोबाइल रिचार्ज के Apps भी अपने App के उंदर UPI का ऑप्शन देने लगे और पहेले पहेले सभी Bank में UPI का फिसर नही था पर जेसे जेसे लोग इसका इस्तेमाल करने लगे फिर India की सभी बैंक भी अभी के समय में UPI Enable होगये है।
UPI के जरिये आप पैसा भेज भी सकते हो और किसी से पैसा मागवा भी सकते है तो आपने ये फिसर अभी तक कही भी नही देखा होगा क्योकि अभी के समय में UPI ही एक एषा जरिया है जो बहुत ही सिंपल है और आप किसीको भी पैसा भेज सके और पैसा मागवा भी सकते हो। UPI में इतने सारे फिसर होने के कारन UPI सबसे पोपुलर प्लेटफार्म बन गया है तो सलिए अब UPI के बारेमे और विस्तार से जानते है।
- Operating System क्या है और ये क्या काम करता है?
- VPN क्या है और इसका उपयोग कैसे करे?
- Call Barring क्या है
UPI का उपयोग कैसे करें – How To Use UPI
UPI का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास मोबाइल का होना बहुत जरुरी है क्योकि आप मोबाइल में ही UPI का इस्तेमाल कर सकते है तो आपके पास मोबाइल है तो आप उसमे अपना Playstore ओपन करे और Playstore में बहुत सारे Apps है जो UPI की सर्विस देते है तो में आपको उसमे से कुछ पोपुलर Apps के नाम निचे बता रहा हु जिसे आप अपने मोबाइल में इस्तेमाल करके UPI का लाभ उठा सकते है।
Best UPI Apps
वेसे तो आप कोई भी App का इस्तेमाल कर सकते है पर उपर दिए हुए कुछ पोपुलर App है जिसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है और में भी इस सब App का इस्तेमाल करता हु।
आपको उपर दिए हुए कोई भी App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके install कर लेना है फिर आपको UPI के ऑप्शन में जाके उसमे अपना बैंक सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद आपको अपने UPI का एक PIN सेट करना होता है जो 4 डिजिट का भी होता है और कुछ बैंक में 6 डिजिट का भी होता है तो आप अपने UPI का पिन सेट करले फिर आप कही भी कभी भी अपने खाते का बैलेंस भी चेक कर सकते है और किसीको पैसा भी भेज सकते है।
UPI की खास बात ये है की इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और इसे कोई भी व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है और ये आपको पैसा भेजने के अलवा आप इसके जरिये किसी से पैसा मागवा भी सकते है तो मुझे आसा है की अब आप UPI इस्तेमाल करना सिख गए होगे।
UPI कैसे काम करता है?
आपके मन भी सवाल आता होगा की UPI काम कैसे करता है तो मेंने ऊपर भी बताया है की UPI को National Payments Corporation of India (NPCI) ने बनाया है और NPCI वो Organization है जो की हर IMPS Transaction, ATM Transaction और उनके बिच हो रहे हर Interbank Transactions को मैनेज करती है।
पहेले के समय में पैसा भेजने के लिए आपके पास इन्टरनेट बैंकिंग होना बहुत जरुरी था और इन्टरनेट बैंकिंग में बहुत सारा जनजट होता था इसीलिए भारत को केसलेस बनाने के लिए UPI का निर्माण करना पड़ा और UPI को एक बड़े Organization ने बनाया है इसीलिए इसमें सरुअत में कुछ ज्यादा दिक्कते नही आई और समय सलते ये बहुत आगे बढ़ गया।
आप UPI के जरिये जो भी Transactions करते हो उसके जरिये आप सिर्फ एक डिजिटल Point (पैसा) को भेज रहे हो और असल में रियल पैसा का Transactions तो NPCI करता है और आप बहुत आसानी से UPI का मजा उठा सकते हो बिना किसी रिस्क के क्युओकी UPI बहुत सिक्योर है।
जब UPI नया नया आया था तब सभी बैंक UPI enable नही थे पर धीरे धीरे सभी बैंक को UPI enable करना पड़ा और NPCI पहेले से ही इतने सारे Transactions को मैनेज करती आरही है इसीलिए UPI का Transactions मैनेज करने में NPCI को कोई दिक्कत नही आई।
UPI से सबंधित कुछ जरुरी सवाल
आप UPI का इस्तेमाल करते हो या करना साहते है तो आपके मन में भी बहुत सारे सवाल आते होगे तो आज में कुछ पोपुलर सवाल के उत्तर दुगा जिसको जानने के बाद आपको भी UPI का इस्तेमाल करने मे कभी कोई परिसानिया नही आयेगी।
UPI का इस्तेमाल करने के लिए क्या क्या होना जरुरी है?
UPI इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक Bank अकाउंट और उस Bank का ATM कार्ड होना जरुरी है और साथ में एक एंड्राइड मोबाइल भी होना जरुरी है और उस मोबाइल में Bank में लिंक मोबाइल नंबर का SIM कार्ड भी होना जरुरी है ये सब आपके पास है तो आप कोई UPI App के जरिये UPI का लाभ उठा सकते है।
क्या UPI का सुरक्षित है?
UPI की सुरक्षा के बारेमे बात करिए तो इसको NPCI ने बनाया है जो IMPS Transaction, ATM Transaction और उनके बिच हो रहे हर Interbank Transactions को मैनेज करती है इसी लिए UPI भी एक बहुत Secure सर्विस है और खास बात ये है की UPI को आप Bank में Link SIM कार्ड के बिना इस्तेमाल नही कर सकते हो इसीलिए जब तक आपके पास आपका SIM कार्ड है तब तक आपका UPI आपके पास सुरक्षित है।
आप सुरक्षित तरीके से UPI का इस्तेमाल करना साहते है तो आपको ऊपर का विडियो पूरा देखना साहिये क्योकि इस विडियो में UPI के बहुत सारे Frauds के बारेमे बताया है और साथ में कैसे ये सब Frauds से सुरक्षित रहे वो सब कुछ इस विडियो में बताया है।
UPI इस्तेमाल करने के लिए कोनसा App Best है?
वैसे तो UPI इस्तेमाल करने के लिए बहुत सारे Apps बेस्ट है क्योकि UPI बहुत पोपुलर और एक आसान सर्विस है उसी के कारन बहुत सारे कम्पनी भी अपने Apps में UPI का फिसर डाल रही है तो आपको बेस्ट UPI Apps जानने है तो मेने कुछ App के नाम ऊपर बताया है Click Here आप इसके उपर क्लिक करके देख सकते हो।
UPI ID क्या है?
आप कोई भी UPI App के उंदर अकाउंट बनाते हो तो आपको वो App के तरफ से एक UPI ID या UPI Address मिलता है उसको UPI ID बोलते है और इसी id के जरिये आप पैसा भेज सकते हो और सामने वाले से पैसा मागवा भी सकते हो।
समाप्ति
में आशा करता हु की आपको मेरा ये UPI क्या है और इस्तमाल कैसे करे आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा और मेने इस आर्टिकल में UPI से सबंधित बहुत सारि बाते भी कही है जो आपको पढ़ना बहुत जरुरी है तो प्लीज इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े और आर्टिकल पसंद आया हो तो निचे कमेंट में बताईये और प्लीज इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।