मित्र, आज के ज़माने मे टेकनोलोजी का भरपूर उपयोग होता है। आज आप सभी के पास एक स्मार्टफोन है जो किसी ना किसी कंपनी का होगा। क्युकी बाजार में स्मार्टफोन बनाने वाली कई सारी कंपनी होती है। ये कंपनी अपने अपने हिसाब से अपने तरीको के स्मार्टफोन बाजार में लाती है। उनमे से एक कंपनी है Samsung जो स्मार्टफोन और कई और digital प्रोडक्ट बनाने के लिए जानी जाती है।
Samsung In Hindi : आप सभी लोग Samsung कंपनी के इतना ती जरुर जानते होंगे की यह कंपनी मोबाईल बनाती है। और Samsung कंपनी के सभी प्रोडक्ट भी टिकाऊ और बहुत ही अच्छे होते है। लेकिन क्या आपको पता है Samsung Kis Desh Ki Company Hai ? Samsung Ka Malik Kaun Hai ? अगर नहीं, तो हम आपको आज इस आर्टिकल मे आपके सभी सवालों के जवाब बताएँगे और Samsung कंपनी के बारे में ओर भी बहुत कुछ आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे तो आप अंत तक इस आर्टिकल को पढिये।
Samsung कंपनी का इतिहास
Samsung का इतिहास कुछ अलग है क्युकी Samsung कंपनी पहेले शुरूआती दौर में खाद्य पदार्थों की सप्लाय कराती थी। इन खाद्य पदार्थो में ने नूडल बनाने का सामान होता था, जैसे की आटा, मछली और अन्य आवश्यक खाद्य पदार्थ अपने देश से दुसरे देशो में भेजने का काम करती थी।
कंपनीने इस बिजनेस के बाद 1950 से 1960 तक टेक्सटाइल और जीवन बीमा के क्षेत्र में भी काम करना शुरू किया लेकिन इस क्षेत्र में कंपनी ज्यादा सफल नही हुई। कंपनी पिछले कुछ सालो से लगातार अपने बिजनेस को चलाने में असफल बन रही थी किन्तु कंपनीने हार नहीं मानी और साल 1969 के वर्ष में इलेक्ट्रॉनिक (तकनीकी) क्षेत्र में अपना कदम रखा।
कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं बनाने का काम शुरू कर दीया था, इन वर्ष के ख़तम होते होते होते कंपनी ने 1970 की साल में अपना पहला इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट Black And White TV बना लिया था। तब यह समय ऐसा था की बाजार में नई नई आई टेलीविजन की काफी ज्यादा मांग थी फिर क्या था कंपनी ने इस क्षेत्र में अपना काम शुरू कर दीया।
अब कंपनी सफलता की राह पर थी, कंपनी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने और तकनीकी के क्षेत्र में खुद को बेहतर बनाने का काम किया। इसका नतीजा यह रहा की कुछ ही सालो में कंपनीने सैमसंग कंपनी के Microwave, AC, Fridge और कई इलेक्ट्रॉनिक Accessories को बनके बाजार में लोन्च किया।
1980 की साल में मोबाइल धीरे धीरे बाजार में आने लगे उस दौरान कंपनी ने अपने इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र के अनुभव के साथ Samsung का मोबाइल लोन्च किया और इसके साथ कंपनी ने मोबाइल के अलावा मेमोरी कार्ड चार्जर, ईयरफोन और कंप्यूटर के अलग अलग पार्ट्स भी बनाने का शुरू किया।
सैमसंग कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन (Android OS) 29 June 2009 के दिन लोन्च किया था। Android OS स्मार्टफोन का नाम “Samsung GT-I7500 Galaxy” था। सैमसंग का सबसे महंगा स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 4 है, जिसकी कीमत करीब 1,56,999 है।
अब जैसे जैसे कंपनी के प्रोडक्ट की मांग बढ़ती गई वैसे कंपनीने अपनी प्रोडक्ट को ओर बहेतर बनाने का काम किया और लोगो में विश्वास बैठाने का भी काम किया। आज के समय में सैमसंग कंपनी हर एक क्षेत्र में काम कर रही है और अपना बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान कर रही है। इसलिए आज कंपनी दुनिया के बिच एक जानीमानी और विश्वासु कंपनी के रूप में जानी जाती है। आज सैमसंग कंपनी मे करीब 266,673 (December 2021) से ज्यादा Employees काम करते है।
Samsung का मालिक कौन है ?| Samsung Ka Malik Kaun Hai
आपके मन में ये सवाल जरुर आया होगा की इतनी बड़ी कंपनी का मालिक कौन है ? (Samsung Ka Malik Kaun Hai), तो चलिए हम आपको बताते है की Samsung कंपनी का मालिक कौन है और उसकी निजी जाकारी।
Samsung के मालिक और Founder का ना Lee Byung Chul (ली ब्युंग-चुल) है। जिन्होंने साल 1938 में अपनी कंपनी की नीव रखी थी। ली ब्युंग-चुल का जन्म 12 February 1910 मे Uiryeong-gun, South Korea में हुआ था। उन्होंने अपनी हाईस्कूल की पढाई सियोल में जोओंगडोंग हाई स्कूल में और फिर टोक्यो में वासेदा विश्वविद्यालय में कॉलेज में पढ़ाई की, पढाई में ग्रेजुएशन, इकोनॉमी में और MBA किया था। लेकिन पूरा नहीं किया। वे साउथ कोरिया के जाने माने और सफल बिजनेसमैन माने जाते थे।
Samsung का CEO कौन है ?
आप सोचते होंगे की सैमसंग के मालिक की तो मृत्यु हो गई तो अब कंपनी को कौन चला रहा होगा और वर्तमान में सैमसंग कंपनी के CEO कौन है? मित्रो चलिए हम आपको बताते है की वर्तमान में सैमसंग कंपनी के CEO उस मालिक के परिवार वाले ही है जिसका ना कुछ इस तरह से है Kim Hyun Suk – Head Of Consumer Electronics, Koh Dong-Jin – Head Of IT & Mobile Communication, Kim Ki Nam – Head- Device solutions यह तीनो वर्तमान समय में सैमसंग कंपनी अलग अलग विभाग के CEO है।
सैमसंग कंपनी को आज Lee Byung Chul के परिवार वाले ही संभालते है, और सब परिवार वाले साथ मिलकर कंपनी को आगे बढ़ने में सहयोग करते है।
Samsung कहां की कंपनी है | Samsung Kaha Ki Company Hai
Samsung कंपनी एशिया के देश दक्षिण कोरिया की एक बहुराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माता कंपनी है। कंपनी का मुख्यालय दक्षिण कोरिया की राजधानी Samsung Town, Seoul में स्थित है। सैमसंग कंपनी के फाउंडर और संस्थापक Lee Byung chul है। इन्होंने सैमसंग कंपनी की शुरुआत सन 1938 में की थी। Samsung इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का निर्माण करती है। Samsung के सभी प्रोडक्ट आज लगभग पूरी दुनिया में बेचे जाते है।
सैमसंग कंपनी के मोबाइल आज दुनिया में पहेले नंबर पर आते है और दुसरे नंबर पर एप्पल कम्पनी आती है क्युकी सैमसंग कंपनी अपने सभी प्रकार प्रोडक्ट के पार्ट की खुद ही Manufacturing करती है जबकि Apple दूसरी अलग-अलग कंपनियों को अपने प्रोडक्ट के डिवाइस बनाने के लिए देती है और कई पार्ट खरीदती भी है। सैमसंग आत्मनिर्भर कंपनी है।
भारत में Samsung की शुरुआत
वैसे तो सैमसंग कंपनी की शुरुआत विश्व में भारत जब अंग्रेजो के गुलाम था तब से हुई है। लेकिन भारत में सैमसंग कंपनी की शुरुआत भारत की आज़ादी के बाद के भारत मे सन 1991 में समाजवादी और मुडिवाद के आर्थिक सुधारो के बाद कोई भी विदेशी कंपनी भारत में अपना बिजनेस शुरू कर सकती है ऐसा प्रावधान किया गया। जिससे भारत में अब बाहर की कंपनी भारत में आने लगी, तो सैमसंग ने भी भारत में आने के लिए सफल हुई। हमारे देश में Apple के मुकाबले सैमसंग के फोन ज्यादा बिकते हैं।
भारत में सन 1995 के वर्ष में सैमसंग ने इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में अपना बिजनेस करना में शुरू किया। तब भारत में सैमसंग का मुख्यालय तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में था। सैमसंग शुरूआत में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट भारत में बनाती थी जैसे की AC, Fridge, Memory Card, TV, Cooler, और Telecommunication Products बाजारों में बेचा कराती थी। सैमसंग ने 2004 मे ‘Samsung E800‘ नामक भारत में अपना पहला फोन लोन्च किया था।
वर्ष 2018 में भारत के उत्तरप्रदेश के नोएडा में सैमसंग का दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल Manufacturing प्लांट को स्थापित किया गया था।
सैमसंग कंपनी क्या-क्या बनाती है
सैमसंग कंपनी आज के प्रोडक्ट आज पूरी दुनिया में बेचे जाते है, सैमसंग न केवल मोबाईल ही बल्कि कई सारे इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट भी बनती है। निचे देखे सूचि
- LCD and OLED panels
- Smartphones
- Mobile Accessories
- Semiconductors
- Solid-state drives
- Laptop
- Hard-drives
- Televisions
- Monitors
- A.C.
- Refrigerator
- Tizen OS
- Odyssey samsung
- Washing Machine
- Printers
- Tablets
- Speakers
- Cameras
- DAP (Aigital Audio Player)
सैमसंग कंपनी के बारे में कुछ रोचक तथ्य
- सैमसंग कंपनी ने अपने बिजनेस की शुरूआत नूडल्स और खाद्य सामानों को बेचने से की थी।
- बुर्ज खलीफा निर्माण सैमसंग कंपनी द्वारा किया गया था।
- 2018 में सैमसंग कंपनी ने भारत के नोएडा में दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल manufacturing प्लांट बनाया था।
- दुनिया में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन सैमसंग कंपनी के इस्तेमाल होते है।
- सैमसंग कंपनी हर साल अपने देश साउथ कोरिया की GDP में 17% का योगदान देती है।
- सैमसंग कंपनी अपने सभी प्रकार के प्रोडक्ट के पार्ट खुद बनाती है ।
- सैमसंग के फोन के माध्यम से ही दुनिया की सबसे पहली 3G कॉल माउंट एवरेस्ट गई थी।
- 1993 में सैमसंग कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी मेमोरी चिप कार्ड बनाने वाली कंपनी बनी थी।
FAQs :- इंटरनेट पर सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल
सैमसंग कहा की कंपनी है ?
जवाब :- सैमसंग साउथ कोरिया देश की कंपनी है।
Samsung का मालिक कौन है ?
जवाब :- Samsung का मालिक Lee Byung chul (ली ब्युंग-चुल) है।
Samsung का CEO कौन है ?
जवाब :- Samsung के CEO 3 है 1.Kim Hyun Suk, 2.Koh Dong-Jin, 3.Kim Ki Nam
Samsung का पहला स्मार्टफोन कौन सा था ?
जवाब :- Samsung का पहला स्मार्टफोन ‘Samsung GT-I7500 Galaxy‘ था।
भारत में Samsung की शुरुआत कब हुई ?
जवाब :- भारत में Samsung की शुरुआत सन 1995 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर से हुई थी।
सैमसंग का पहला फोन कौन सा था ?
जवाब :- सैमसंग का पहला फोन SC-100 था।
सैमसंग का सबसे महंगा स्मार्टफोन कौन सा है ?
जवाब :- सैमसंग का सबसे महंगा स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 4 है
सैमसंग की स्थापना कब हुई थी ?
जवाब :- सैमसंग की स्थापना 1 मार्च 1938 में हुई थी।
तो मित्रो आप सभी ने इस आर्टिकल के माध्यम से सैमसंग कंपनी के बारे में सबकुछ जान लिया होगा ऐसी हम अभिलाषा रखते है। आपने हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से जाना की Samsung का मालिक कौन है ?, Samsung का CEO कौन है?, Samsung कहां की कंपनी है? सैमसंग कंपनी का इतिहास जैसे कई सारे मुद्दों को आपने बहुत ही अच्छी तरह समज लिए होंगे। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने मित्रो को भी जरुर शेर करे।