आप Instagram का इस्तेमाल करते हो तो आपके मन में भी ये सवाल आता होगा की Instagram में कोई भी विडियो या फोटो डाउनलोड करने की कोई ऑप्शन नही है तो फिर विडियो या फोटो कैसे डाउनलोड करते है तो आपके इस इस प्रश्न का आज में उत्तर दुगा
आज के आर्टिकल में आपको में बताउगा की Instagram से Photo और Video डाउनलोड कैसे करते है तो में आपको इसमें दो तरीके बताउगा जिसके मदद से आप Instagram की कोई भी फोटो और विडियो को डाउनलोड कर पायेगे तो आपके पास सिर्फ मोबाइल है तो आप इस दोनों तरीके का इस्तमाल कर पायेगे और आपके पास कंप्यूटर या लेपटोप है तो आप सिर्फ एक ही तरीके को इस्तमाल करके बहुत आसानी से Instagram की कोई भी विडियो या फोटो को डाउनलोड कर पायेगे
Instagram से Photo और Videos Download कैसे करे?
आपको पता ही होगा की Instagram बहुत ही पोपुलर Social Media Platfrom है और इसमें आपको बहुत सारे विडियो विडियो और फोटो मिल जाते है जिसको डाउनलोड करना थोडा मुस्किल होता है क्युकी Instagram डाउनलोड करने का कोई ऑप्शन नही देता है तो में आपको Instagram की फोटो और विडियो डाउनलोड करना सिखाउगा
तो इस आर्टिकल में आपको में दो तरीके बताउगा पहेले तरीके में आपको में एक मोबाइल App के बारेमे बताउगा जो सिर्फ आप अपने मोबाइल में ही इस्तमाल कर सकते है और दुसरे तरीके में आपको में एक वेबसाइट के बारेमे बताउगा जिसका इस्तेमाल आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में कर सकते है
App की मदद से Instagram Photo और Videos Download कैसे करे?
आप मोबाइल में Instagram के फोटो और विडियो डाउनलोड करना साहते है तो में आपको एक App के बारेमे बताउगा जिसके मदद से आप बहुत ही आसानी से Instagram Photo और Videos को डाउनलोड कर सकते है उस App का नाम है Justload ये App बहुत ही आसान है तो आपको जानना है की ये App की मदद से Instagram के फोटो और वीडियोस कैसे डाउनलोड कर सकते है
STEP-1 सबसे पहेले आपको ऊपर दियी हुए App को डाउनलोड करना है उसके बाद install करना है install होने के बाद आपको इस App को ओपने करना है ओपन करते ही आपके सामने एक बॉक्स आयेगा जिसमे आपको Instagram के फोटो या विडियो की Link डालनि है
STEP-2 तो आपको जो भी विडियो या फोटो Instagram से डाउनलोड करना है उसकी लिंक copy करनी होगी लिंक Copy करने के लिए आपको Instagram App को ओपन करना है अब आपको जो भी फोटो या विडियो डाउनलोड करनी है उसके सामने आपको 3 डॉट दिखाई देगे उसके ऊपर आपको क्लिक करना है
STEP-3 Click करते ही आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा जिसमे आपको Copy Link लिख के एक ऑप्शन मिलेगा आपको उसमे क्लिक करना है क्लिक करते ही आपकी लिंक Copy होजाएगी
STEP-4 अब आपको Justload App को ओपन करना है और आपके सामने एक बॉक्स आयेगा जिसमे आपको copy कियी हुयी लिंक को डालना है उसके बाद आपको Past बटन पे क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने एक बॉक्स आयेगा जिसमे आपको एक Download का icon दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है
STEP-5 Download icon पे क्लिक करते ही आपकी विडियो या फोटो डाउनलोड होना स्टार्ट होजाएगी डाउनलोड होते ही आपको इस App में एक डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा आप उसमे क्लिक करके आपके सारे डाउनलोड वीडियोस देख सकते है और आप अपने SD Card या गेलरी में भी देख सकोगे
आप ये 5 step को फॉलो करके Instagram से Photo और Video Download कर सकते है और आपको इस 5 step में कुछ समाज नही आता है तो आप निचे दियी हुयी विडियो को देख सकते है
Website की मदद से Instagram Photo और Videos Download कैसे करे?
Website की मदद से Instagram के फोटो और विडियो डाउनलोड करना बहुत ही आसान क्युकी आपको इसमें कोई भी App को install करने की जरुरत नही होती है और आप वेबसाइट का इस्तेमाल अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में कर सकते है तो आपको जानना है की ये वेबसाइट का इस्तेमाल कैसे करते है तो में आपको निचे step by step बताउगा।
STEP-1 सबसे पहेले आपको Snapinsta.App वेबसाइट को ओपन करना है ओपन होते ही आपको इसमें Instagram की फोटो या वीडियोस की Link डालने के लिए कहेगा तो आप अपना Instagram ओपन कर लीजिये और आपको जो भी Photo या Video डाउनलोड करना है उसकी ऊपर 3 डॉट होगे उसके ऊपर क्लिक करना है।
STEP-2 Click करते ही आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा जिसमे आपको Copy Link लिखा एक ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको क्लिक करना है क्लिक करते ही आपकी विडियो या फोटो की link copy होजाएगी।
STEP-3 अब आपको वापस Snapinsta.App वेबसाइट में आना है और आपने जो Copy कियी हुयी लिंक Video की है तो आपको इस वेबसाइट में Video का ऑप्शन सेलेक्ट करना है और Photo की लिंक अपने Copy कियी है तो आपको Photo सेलेक्ट करना है फिर आपको निचे एक बॉक्स मिलेगा आपको उसमे Copy कियी हुयी Link को डाल देना है और Download बटन पे क्लिक करदेना है।
STEP-4 Download बटन पे क्लिक करते ही आपके सामने थोडा लोडिंग होगा फिर निचे आपकी फोटो या विडियो दिखने लगेगी और उसके निचे एक और डाउनलोड का बटन आयेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपका डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा।
आप ये 4 Step को फॉलो करके बहुत ही आसानी से ये वेबसाइट की मदद से अपने मोबाइल और कंप्यूटर में Instagram के Photo, Videos, Reels, Stories और IGTV के भी किसी भी विडियो को बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते है
समाप्ति
में आशा करता हु की आपको मेरा ये आर्टिकल जरुरु पसंद आया होगा और फिर भी आपको Instagram के फोटो या विडियो को डाउनलोड करने में कोई भी दिक्कत आति है तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है और Please ये आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करे