आप कंप्यूटर या लेपटोप का इस्तेमाल करते है और आपको कंप्यूटर या अपने लेपटोप में हिंदी टाइप करना है वो भी बहुत फ़ास्ट में तो आप Google Input Tools का इस्तेमाल कर सकते है ये टूल गूगल का है और ये बिलकुल फ्री है और आप Google हिंदी Input Tools को Download करना साहते है तो ये आर्टिकल में बने रहिये मेने निचे इसकी डाउनलोड लिंक भी दिया है।
Google हिंदी Input Tools गूगल ने कुछ साल पहेले ही बंध कर दिया है इसीलिए ये टूल आपको गूगल की वेबसाइट में नही मिलगा इसीलिए में आज आपके सामने ये आर्टिकल लाया हु और इसमें आपको में Google Hindi Input Tool की डाउनलोड लिंक भी दुगा और साथ में कैसे install करते है उसके बारेमे भी में इस आर्टिकल में बताउगा तो प्लीज इस आर्टिकल में बने रहिये।
Google हिंदी Input Tools क्या है?
Google Input Tools गूगल का ही एक टूल है आप ये Tool की मदद से अपने लेपटोप या कंप्यूटर में किसी भी भासा में लिख सकते है Google Input Tools हर भासा में उपलब्ध है जैसे Google Hindi Input Tools, Google Gujarati Input Tools और भी भारत में जितनी भी भासा ये है वो सभी भासा के लिए गूगल इनपुट टूल मोजूद है।
गूगल इनपुट टूल बहुत ही बेहतरीन टाइपिंग टूल है और आप इसके मदद से बहुत ही फ़ास्ट में हिंदी टाइपिंग कर सकते हो में भि अपने आर्टिकल्स लिखने के लिए यही टूल का इस्तेमाल करता हु।
Google Input Tools बहुत ही फ़ास्ट है बहेतरिन है और इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है तो आप इस Tool का इस्तेमाल करना साहते है तो आप इस आर्टिकल में बने रहिये में आज Google Input Tools कहा से डाउनलोड करते है और कैसे इस्तेमाल करते है उसके बारेमे विस्तार से बताउगा।
Google हिंदी Input Tools को Download कैसे करे?
Google हिंदी Input Tools बिलकुल फ्री Tool है पर गूगल ने कुछ सालो पहेले ही इस Tool को बंध कर दिया है इसीलिए ये टूल आपको गूगल की वेबसाइट पर नही मिलेगा पर आप इस टूल्स को यहाँ से डाउनलोड कर सकते है मेने निचे एक Download Now का बटन दिया है उसके ऊपर आप क्लिक करके इस टूल को आप डाउनलोड कर सकते है।
File Name | Hindi Google Input Tool.zip |
Developer | Google LLC |
License | Freeware |
File Size | 18.07 MB |
आप ऊपर दिए हिये Download Now बटन पे क्लिक करके Google हिंदी Input Tools को डाउनलोड कर सकते है और आपको Download करने के बाद install करना नही आता है तो आप इस आर्टिकल पे बने रहिये में निचे इसी के बारेमे बताने वाला हु की Google Input Tools को कैसे install करते है और कैसे इस्तेमाल करते है तो प्लीज इस आर्टिकल पे बने रहिये।
Google Input Tools Hindi को Install कैसे करे?
आपने ऊपर दिए हुए Download बटन पे क्लिक करके Google Input Tools को डाउनलोड कर लिया है तो अब में आपको बताउगा की इस टूल को install कैसे करते है उसके बारेमे निचे आपको में Step by Step बताउगा।
STEP-1 तो सबसे पहेले आपको डाउनलोड कियी हुयी zip फाइल को Extract करना है और Extract करने के बाद वो फाइल का फोल्डर बन जायेगा और फोल्डर बनने के बाद आपको उसको ओपन करना है और आपको उसमे तीसरे नंबर पे एक फाइल मिलेगी उसका नाम है Hindi Google Input Tools तो आपको ये Application फाइल के ऊपर दो क्लिक करना है तो आपके सामने एक सोटा सा बॉक्स ओपन होगा उसमे Yes और No लिखा होगा तो आपको Yes के ऊपर क्लिक कर देना है।
STEP-2 Yes के ऊपर क्लिक करते ही आपके सामने थोडा प्रोसेसिंग होगा फिर एक Finish का बटन मिलेगा तो आपको Finish के बटन पे क्लिक करना है।
STEP-3 Finish के बटन पे क्लिक करते ही आपके सामने एक और एप्लीकेशन install होगा इसीलिए वापस एक बॉक्स ओपन होगा उसमे आपको Yes या No मेसे कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट करना है तो आपको Yes के बटन पे क्लिक कर देना है क्लिक करते ही आपके सामने वापस प्रोसेसिंग स्टार्ट होजाएगी और थोड़े देर में आपको एक और Finish का बटन आयेगा तो आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है तो आपका Google Input Tools अब install होगया है।
STEP-4 install होने के बाद आपको निचे भासा के वहा क्लिक करना है और वहा पे आपको Hindi (India) लिखा एक ऑप्शन मिल जायेगा तो आपको वो ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है क्लिक करते ही आप कही पर भी हिंदी में लिख सकते हो।
आपको निचे भासा में Hindi लिखा कोई ऑप्शन नही मिल रहा है तो आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को एक बार Restart कर लीजिये Restart करने के बाद 100% निचे हिंदी भासा का ऑप्शन दिखने लगेगा और आपको नही दिख रहा है तो आप निचे कमेंट में जरुर बताईये हम आपकी मदद जरुर करेगे।
बिना डाउनलोड किये Google Input Tools का इस्तेमाल कैसे करे?
आपको कुछ टाइम के लिए ही Hindi में टाइप करना है और आप Google Input Tools को install करना नही साहते है तो आप बिना install किये भी Google Input Tools का इस्तेमाल कर सकते हो पर ये फिसर सिर्फ ऑनलाइन है तो सलिए जानते है कैसे ऑनलाइन हिंदी टाइप करे।
Google Input Tools की एक वेबसाइट है वहा से आप कोई भी भासा में लिख सकते हो तो आप हिंदी भी लिखना साहते है तो आप बहुत ही आसानी से हिंदी लिख सकते हो तो वेबसाइट ओपन करने के लिए आप निचे दिए बटन पे क्लिक कर सकते हो।
ऊपर बटन पे क्लिक करके वेबसाइट ओपन करके देखो मुझे आशा है की आपको ये वेबसाइट जरुर पसंद आएगी और आप कंप्यूटर या लेपटोप में ऑफलाइन हिंदी टाइप करना साहते है तो आपको Google Input Tools install करना जरुरी है उसके बिना आप ऑफलाइन हिंदी टाइप नही कर सकते हो।
समाप्ति
इस आर्टिकल में मेने आपको बताया है की Google हिंदी Input Tools Download कैसे करते है उसके बारेमे बताया है साथ में Google Input Tools Download करने के लिए लिंक भी दिया है और कैसे install करे उसके बारेमे भी विस्तार से बताया है तो प्लीज इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और इस आर्टिकल से सबंधित कोई भी सवाल है तो आप निचे कमेंट में बता सकते है
Aapke blog me criteo ad network dekha hai ise kaise blog me lagate hai please sir bataiye
Me criteo ad network use nhi karta hu