Facebook का मालिक कौन है? और यह किस देश की कंपनी है? | Facebook Ka Malik Kaun Hai

मित्रो आज हम सब जानते है की 21 वी सदी का युग यानी टेकनोलोजी का युग। इस युग मे कई आधुनिक टेकनोलोजी है जिसका हम भरपूर इस्तेमाल करते हैै। जिससे हमारा दैनिक जीवन जीने मे हमें सरलता रहती हैै। आज के समय मे हम सब स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैै। जिसमे कई तरह के माध्यम उपलब्ध है जो हमें एक दुसरे से कनेक्ट होने के लिए सहारा देते हैै। तो आज हम एक ऐसे माध्यम के बारे मे बात करेंगे जो पूरी दुनिया मे इसका इस्तेमाल होता हैै।

Facebook Ka Malik Kaun Hai

मित्रो आप सबने Facebook का तो नाम सुना होगा और आपने कभीना कभी तो इसका इस्तेमाल किया होगा। आज के समय मे Facebook से लाखो-करोडो की संख्या जुडी हुई है।मगर क्या आप जानते है Facebook का मालिक कौन है? (Facebook Ka Owner Kaun Hai) Facebook की शुरुआत कब हुए? Facebook की कमाई कितनी है? इसका मईन हेडक्वाटर कहा है? अगर आप इन सारे सवालों का जवाब चाहते हो तो आज मे आपको इस आर्टिकल के जरिये इन सारे सवालों का जवाब बताउंगा। तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

Facebook का मालिक कौन है | Facebook Ka Malik Kaun Hai

आपको बता दे की Facebook के मालिक का नाम Mark Zuckerberg है। मार्क जुकरबर्ग ने 4 फरवरी 2004 में फेसबुक को अपने कुछ मित्रो के साथ मिलकर बनाया गया। मार्क जुकरबर्ग Facebook के मालिक के साथ Facebook CEO भी है और वर्तमान काल में मार्क जुकरबर्ग ही अपनी सभी कंपनियो का कार्यभार संभाल रहे है। का मुख्यालय अमेरिका के Melon Park California है। वहा से ही Facebook का सारा काम होता है और इस कंपनी मे हजारो लोग काम करते है।

Facebook Ke Ceo Mark Zuckerberg

मार्क जुकरबर्ग एक अमेरिकी नागरीक है। मार्क जुकरबर्ग का पूरा नाम मार्क एलियट जुकरबर्ग है। और इसका जन्म अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में 14 मई 1984 को हुआ था। मार्क जुकरबर्ग हावर्ड यूनिवर्सिटी मे पढाई करते थे। उन्होंने अपनी पढ़ाई दौरान ही Facebook के नाम से एक पोर्टल बनाया था। जब उन्होंने फेसबुक को बनाया तब वे केवल 19 साल के थे।

Facebook पोर्टल आगे चलकर एप्स बना और यह पोर्टल उस वक्त लम्बे समय तक लोकप्रिय बना रहा। आज के समय की बात करे तो इंटरनेट पर फेसबुक का नंबर Google और YouTube के बाद तीसरे पर आता है।

मार्क जुकरबर्ग प्रोग्रामिंग के प्रति बहुत दिलचस्पी रखते थे। अपनी इस दिलचस्पी के कारन वो उसकी पढ़ाई हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में करना चाहते थेे। जब वे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे उस दौरान उन्होंने फेसबुक को बनाया था।

Facebook की शुरुआत कैसे हुई? | Facebook Kab Launch Hua Tha

Facebook जो लगभग पूरी दुनिया मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल और सबसे बड़ा सोशल मीडिया एप्स है। मार्क जुकरबर्ग केवल 19 के थे और वे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी मे पढाई करते थे तब वो और उसके दोस्त Dustin Moskovitz, Eduardo Saverin, Chris Hughes और Andrew McCollum के साथ मिलकर 4 फ़रवरी 2004 को Harvard University में फेसबुक को बनाया गया था। तब Facebook नाम रखा था facemash शुरुआत मे Facebook नाम Facebook नहीं बल्कि facemash था।

मार्क जुकरबर्गने यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स की कुछ पिक्चर्स facemash पर डाली जिसमे लोग वोट कर सकते थे ताकि पता चलेकी सबसे ज्यादा सुंदर स्टूडेंट कौन हैं। लेकिन यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने मार्क के इस काम को स्टूडेंट्स के निजी जीवन मे दखल अंदाजी मानी जिसके कारन मार्क को सबके सामने माफी मांगनी पड़ी थी।

इस घटना के बाद भी मार्क ने हार नहीं मानी और अपनी महेनत आगे जारी रखी इससे कुस समय बाद फेसबुक लोन्स किया जिसमे लोग अपने पसंदीदा फ़ोटो डाल सकते थे और जो चाहे जिनसे बात कर सकते थे। मार्क के इस खोज से दुनिया के करोडो लोगो को एक ही प्लेटफार्म पर जोड़ दीया। क्योंकि अब लोग फेसबुक के माध्यम से बड़ी आसानी से कनेक्ट कर सकते थे।

मार्क के इस खोज से दुनिया के करोडो लोगो को एक ही प्लेटफार्म पर जोड़ दीया। क्योंकि अब लोग फेसबुक के माध्यम से एक दूसरे के साथ बड़ी आसानी से जुड़ सकते थे। मार्क ने अपने दम पर 2004 के अंत तक फेसबुक पर यूजर्स की संख्या 1 मिलियन तक पहुंचा दि थी। 

आज के समय की बात करे तो फेसबुक के अमुमानित 3 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर हैं, और सबसे ज्यादा युजर भारत मे है। Facebook ने 2014 की साल मे Whtsapp और 2012 की साल मे Instagram एप्स को भी खरीद लिया। जो की आज के समय मे Whtsapp, Instagram, Facebook जो एक से दुसरे व्यक्ति की कनेक्टिविटी के लिए बहुत ही ज्यादा उपभोगकर्ता है।

भारत में Facebook की शुरुआत कब हुई | Facebook India Me Kab Aaya

हम अगर भारत मे Facebook की शुरुआत की बात करे तो करीब 26 सितंबर, 2006 मे भारत मे लोन्च हुआ था। जबसे भारत मे Facebook की शुरुआत हुई तब से लेकर आज तक दुनिया के सबसे ज्यादा Facebook के Users भारत मे ही है।

Facebook Kis Desh Ki Company Hai | Facebook किस देश का App है ?

अगर हम टेकनोलोजी के विकास की बात करे तो अमेरिका सबसे अव्वल नंबर पर है। जैसे दुनिया के बड़े बड़े इंटरनेट प्लेटफोर्म Google,YouTube, Microsoft, Apple, Amazon के आलावा सारे अमेरिका की देन है। वैसे ही अगर हम Facebook की बात करे तो वे भी अमेरिका देश का ही App है। Facebook का मुख्यालय अमेरिका के Menlo Park, California मे स्थित है

Facebook के CEO कौन हैं ? | Facebook Ke Ceo Kaun Hai

ज्यादातर एप्स के CEO (Chief Executive Officer) और मालिक कोई अलग व्यक्ति होता है लेकिन Facebook की खास बात तो यह है की उसके CEO Mark Zuckerberg ही है जो Facebook के मालिक भी है।

Facebook की कमाई कितनी है

Meta Platforms यह Facebook, Instagram, Whtsapp, Messenger, Meta Quest 2 का समावेश करने वाला एक Platform है जो यह सब का मेनेज करते है। Facebook गिनती दुनिया के टॉप 5 एप्स मे होती है। Meta Platforms मे 2022 के मुताबिक 76,000 कर्मचारी नोकरी (जॉब) करते है। Facebook की 2022 की Revenue U.S.$ 116.61 billion है, भारतीय करंसी मे इसकी कीमत 11600 crore है।

फेसबुक का CEO कौन है?

Facebook के CEO Mark Zuckerberg है। और वे इस पद पर 2004 से कार्यरत है।

फेसबुक के संस्थापक कौन हैं?

Facebook sansthapak (संस्थापक) Mark Zuckerberg है।

फेसबुक का मलिक कौन है?

Facebook का मालिक Mark Zuckerberg है। जो अमेरिका के नागरीक है।

फेसबुक का हेडक्वार्टर कहाँ है?

फेसबुक का हेडक्वार्टर Menlo Park, California, अमेरिका मे स्थित है।

फेसबुक भारत में कब लोन्च हुआ था?

फेसबुक भारत में 26 सितंबर 2006 को लोन्च हुआ था।

समाप्ति

तो, मित्रो आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना की Facebook का मालिक कौन है?(facebook ka malik kaun hai), Mark Zuckerberg कौन है? Facebook की शुरुआत कैसे हुई? Facebook किस देश का App है ? अवं Facebook की कमाई के बारे मे और कुछ रोचक बाते जो आपको जानकर बहुत ही जानकारी प्राप्त हुई होगी। हम आशा रखते है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो आप अपने मित्रो को भी जरुर शेर करे ताकी वो भी इस जानकारी से सजाग हो।

Photo of author

Nilesh Bambhaniya

https://webinformer.in/

नमस्कार दोस्तों मैं Nilesh Bambhaniya WebInformer.In का Founder & Author हूँ मुझे नयी-नयी चीज़ो को सीखने और सीखाने मे बहुत अच्छा लगता है इसीलिए मैंने ये ब्लॉग बनाया है इसके जरिए मैं आप लोगों को नयी-नयी जानकारियाँ देता रहूँगा

Leave a Comment