Call Barring क्या है और इसका इस्तमाल कैसे करे (Call Barring Meaning)

आप Android Mobile का इस्तमाल करते है तो अपने कभी ना कभी Call Barring सेटिंग देखा ही होगा पर आपको Call Barring क्या है और इसका इस्तमाल करके आप क्या क्या कर सकते है ये जानना है तो आजके के आर्टिकल में हम आपको Call Barring meaning in Hindi में सबकुस विस्तार से बतायेगे

Call Barring Meaning in Hindi (Call Barring क्या है )

Call Barring Android मोबाइल का एक ऐसा Feature है की जिसकी मदद से आप आसानी से कोई भी Incoming Call, outgoing Call, International Call और Romaing Call ये सभी तरीके की Call को आप रोक सकते है और आप जब साहो तब इसे वापस Start भी कर सकते है

Call Barring Meaning in Hindi

आप साहते है की मेरे मोबाइल से मेरे अलावा कोई भी व्यक्ति किसी को भी Call नही कर पाए तो यहाँ पे आप Call Barring का इस्तमाल करके आसानी से ये कर सकते है Call Barring सभी Android मोबाइल के Call सेटिंग में मिल जाता है और आप Call Barring को आसानी से इस्तमाल कर सकते है में निचे आपको कैसे इस्तमाल करना है वो बताउगा

Android के कुस मोबाइल में आपको ये Feature Call Barring के नाम से मिलेगा और कुस मोबाइल में आपको Call Barred के नाम से तो में बतादू की ये दोनों Feature एक ही है सिर्फ इसका नाम ही थोडा अलग है तो में निचे आपको ये Feature का इस्तमाल कैसे करना है वो सबकुस step by step बताउगा तो Please इस आर्टिकल को ध्यान से पढियेगा

Call Barring Feature को आप कहा कहा इस्तमाल कर सकते है

  • आपके मोबाइल में आने वाले Incoming Calls को रोक सकते है
  • आपके मोबाइल से जाने वाली outgoing Calls को आप रोक सकते है 
  • आपके मोबाइल में आने वाली Roaming Call को आप जब सहे तब रोक सकते है
  • आप साहते है की मेरे मोबाइल से कभी भी india के बहार के देसे में Call नही लगे (international outgoing Call) तो आप ये भी आसानी से कर सकते है

मेने ऊपर जो भी बताया है वह वहा आप Call Barring Feature का इस्तमाल कर सकते है

Call Barring Feature का इस्तमाल कैसे करे

Call Barring Feature आप दो प्रकार से इस्तमाल कर सकते है एक तो आप USSD के जरिये और दूसरा है अपने Call सेटिंग में जाके तो हम आपको ये दोनों प्रकार के बारेमे बतायेगे तो सबसे पहेले में आपको USSD कोड के जरिये कैसे Call Barring Feature का इस्तमाल करते है वो बताउगा

USSD कोड के जरिये कैसे Call Barring Feature का इस्तमाल कैसे करे

USSD कोड के जरिये आप सिर्फ outgoing Call ही बंध कर सकते है और आपको Incoming या अन्य कोई भी Call बंध करना है तो उसके लिए आपको Call सेटिंग में जाके बंध करना होगा वो में आपको निचे बताउगा तो आपको outgoing Call (आपके मोबाइल से किसीको भी Call जाना) बंध करना है तो में निचे आपको step by step जो भी बताता हु वेसे वेसे आपको करते जाना है

 STEP-1   USSD Code के जरिये outgoing Call बंध करने के लिए आपको सबसे पहेले अपने Call में जाना है और वहा पे आपको एक USSD कोड को type करना है *31# ये कोड को type करके आपको जो भी SIM में outgoing Call बंध करना है वो SIM सेलेक्ट करना है और इतना करते ही आपके वो SIM कार्ड की outgoing Call बंध हो जाएगी और फिर आप वो SIM कार्ड से किसी को भी Call नही कर पाओगे 

 STEP-2   अब आपको outgoing Call वापस Start (सरू) करना है तो आपको वापस एक USSD को को type करना है तो वो USSD कोड है #31# ये कोड को type करने के और जिस SIM कार्ड की outgoing Call Start करना साहते है वो SIM को सेलेक्ट करना है और आपकी outgoing Call वापस Start हो जाएगी तो आपको outgoing Call को को बंध करना और सरू करना सिख गए होगे

 Note:-  ऊपर दिया हुआ USSD कोड सभी मोबाइल में काम नही करेगा कुस मोबाइल में Security के कारन ये सर्विस enable करने की permission नही देगा

Call सेटिंग में जाके Call Barring Feature का इस्तमाल कैसे करे

आप Call सेटिंग में जाके Call Barring के सभी Features का इस्तमाल कर सकते है पर उसके लिए आपको अपने मोबाइल का Call Barring पासवर्ड देना होगा तभी आप वो Features को enable और disable कर पाओगे तो तो वो पासवर्ड क्या है और ये सभी Features का इस्तमाल कैसे करना है वो में निचे step by step बताउगा

 STEP-1   सबसे पहेले आपको अपने Call सेटिंग जाना है और उसके बाद आपको Advance Settings के option पे जाना है और Advance Settings में आपको Call Barring का option मिल जायेगा उसमे आपको क्लिक करना है उसके बाद आपको अपना SIM कार्ड सिलेक्ट करना है SIM कार्ड सेलेक्ट करते ही आपके सामने थोडा Loading होगा और उसके बाद Call Barring की सारी Service आजायेगी

Call Barring Features

 STEP-2   ये सब Service मेंसे आपको जो भी Service को enable करना है वो आप enable कर सकते है तो आपको enable करने के लिए वो Service पे क्लिक करना है उसके बाद आपको अपने मोबाइल का Call Barring का पासवर्ड डालने के लिए कहा जायेगा जो की 4 Digit का होता है और बहुत सारे मोबाइल का डिफ़ॉल्ट पासवर्ड 0000, 1234, 1111 होता है और ये नही लगता है तो आप इंटरनेट पे Search कर के ढूढ़ सकते है पासवर्ड डालने के बाद आपकी Service enable हो जाएगी और Disable करने के लिए वापस आप उसपे क्लिक करके पासवर्ड डालके Service को बंध भी कर सकते है

Call Barring Password

इस तरीके से आप अपने मोबाइल में Call Barring Feature को enable करके इस Feature का लाभ उठा सकते है

Conclusion

तो हमने इस आर्टिकल में सिखा की Call Barring क्या है और इसका इस्तमाल किस तरीके से करते है इसके बारेमे पूरी जानकारी दियी है तो आपको Call Barring के बारेमे कुस भी सवाल है तो आप मुझसे निचे Comment में पुच सकते है

Photo of author

Nilesh Bambhaniya

https://webinformer.in/

नमस्कार दोस्तों मैं Nilesh Bambhaniya WebInformer.In का Founder & Author हूँ मुझे नयी-नयी चीज़ो को सीखने और सीखाने मे बहुत अच्छा लगता है इसीलिए मैंने ये ब्लॉग बनाया है इसके जरिए मैं आप लोगों को नयी-नयी जानकारियाँ देता रहूँगा

Leave a Comment