हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के रोचक जानकारियों से भरे इस लेख में, दोस्तों क्या आपको पता है की अमेज़न का मालिक कौन है और इसके मालिक का क्या नाम है और अमेज़न कहा की कंपनी है।
दोस्तों हम अपने रोज़ाना जीवन में अक्सर अमेज़न का नाम सुनते रहते हैं क्युकी दोस्तों आप सभी जानते हैं की अमेज़न दुनिया का कितना बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है. और हम ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए अक्सर इसका ही इस्तेमाल करते हैं। इस वजह से हमारे लिए यह जानना बहुत ही जरुरी है की अमेज़न कहा की कंपनी है? और अमेज़न कंपनी का मालिक कौन है? क्युकी दोस्तों यह सब आम सवाल है।
दोस्तों ये सवाल आपसे कोई भी पूछ सकता है. और ऐसे में अगर आप अमॉज़न से कोई सामान आर्डर कर के मागंते हैं और किसी ने ये प्रश्न आपसे पूछ ली तो आपको शर्मिन्दिगी हो सकती है। इसलिए दोस्तो बिना समय बर्बाद किये चलिए जानते हैं की अमेज़न का मालिक का नाम क्या है और इसकी स्थापना कब हुई थी।
Amazon का मालिक कौन है?
दोस्तों जब भी किसी व्यक्ति को ऑनलाइन शोपिंग कर के कोई समान मांगना होता है तो उसके दिमाग में सबसे पहला ख्याल Amazon का ही आता है. और दोस्तों आये भी क्यों ना अमेज़न दुनिया की सबसे पॉपुलर ऑनलाइन शॉपिंग साइट जो है।
दोस्तों अमॉज़न ने पॉपुलरटी के साथ-साथ लोगो का अमेज़न पर बहुत ट्रस्ट भी बनया है क्युकी दोस्तों अमेज़न ऑनलाइन शॉपिंग के मामले में कस्टमर तथा प्रोडक्ट सेलर दोनों को मार्किट में उपस्तिथ अन्य शॉपिंग साइट्स से अच्छा सर्विस देती है।
दोस्तों इसके साथ अमॉज़न वेबसाइट बहुत पुरानी और काफी लंबे समय से चल रही है इसलिए इतने सालो में लोगो का इस पर विश्वास बनना है जाहिर सी बात है।
दोस्तों आज कल के नए स्मार्टफोन में अमेज़न एप्प पहले से ही इनस्टॉल आते हैं जिस से उस स्मार्टफोन यूजर का अमॉज़न एप्प का इस्तेमाल कर के शॉपिंग करने का चान्सेस और बढ़ जाते हैं।
दोस्तों अमॉज़न पर कुछ सामान लोकल मार्किट से काफी महंगे मिलते हलाकि सभी सामानो पर ऐसा नहीं होता है. कुछ समान ऐसे भी हैं जो की आपको अमेज़न साइट की मदद से बहुत सस्ते में मिल जाते हैं।
दोस्तों कई केसेस में अमेज़न बहुत ही मददगर साबित होता है दोस्तों अपने खुद देखा होगा की कई सरे ऐसे सामान होते हैं जो की आपके घर के आस पास नहीं मिलते, यहाँ तक की मार्किट में भी बहुत ढूंढ़ने पर भी नहीं मिलता ऐसे में अगर वो सामान आप अमेज़न पर सर्च करेंगे तो आपको आसानी से मिल सकता है।
दोस्तों क्युकी अमेज़न पर दुनिया भर से सेलर इसमें अपने समान को बेचने आते हैं, इस वजह से ऐसे में बहुत ज्यादा चांस है की आप जो ढूंढ रहे है वो आपको आसानी से मिल जाये।
दोस्तों जिस वक़्त का आपको बेसब्री से इंतजार था अब वह वक़्त आ गया है जी हाँ दोस्तों अब हम जानने वाले हैं की अमेज़न का मालिक कौन है दोस्तों अमेज़न का मालिक का नाम जेफ बेजोस है. दोस्तों यही वह व्यक्ति हैं जिन्होंने अमेज़न जैसे बड़े साइट की सुरवात की थी।
दोस्तों जेफ बेजोस ही वह व्यक्ति हैं जिन्होंने दुनिया भर के लोगो के लिए ऑनलाइन शॉपिंग का नजरिया ही बदल दिया और इसको इतना सरल बना दिया की आज 10 साल का बच्चा भी चाहे तो अमेज़न अप्प की मदद से ऑनलाइन कुछ भी आर्डर कर सकता है।
दोस्तों सरल के साथ अमेज़न को काफी ज्यादा एडवांस भी बनया गया है इसलिए आज आप कुछ भी आर्डर करते हो तो वो प्रोडक्ट सीधा आपके घर के दरवाजे तक आता है. आपको खुद कही भर लेने नहीं जाना पड़ता। दोस्तों अमेज़न के बदौलत जेफ बेजोस आज दुनिया के सबसे आमिर व्यक्तियो में से एक हैं. आज के समय में इनका नेट वर्थ टोटल 19,350 Crores Usd की है।
दोस्तों आज के समय में यानि साल 2021 में जेफ बेजोस की आयु 55 वर्ष है. इनका जन्म 12 जनवरी सन 1964 में यूनाइटेड स्टेट के नई मैक्सिको में हुआ था. दोस्तों इन्होने अपना गरेसुएशन साल 1984 में Princeton University, New Jersey, U.S में कम्पलीट की थी।
Amazon कहा की कंपनी है?
दोस्तों वैसे तो अमेज़न अमेरिका की कंपनी लेकिन यह अपना सर्विस दुनिया के कई अलग अलग हिस्सों में प्रदान करती है उसमे से एक हमारा देश भारत भी है।
उसके साथ ही अमेज़न एक बहुत बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी है. जिसमे लाखो लोग काम करते हैं इतने बड़ी कंपनी होने के कारन अमेज़न ने बहुत सारे लोगो को भारत में तथा दुनिया भर में कई लोगो को रोजगार दिया है।
दोस्तों आपके जानकरी के लिए बता दे की जेफ़ बेजोज से कंपनी का अमेज़न नाम रखने से पहले इसका नाम Cadabra रखा था लेकिन लोग कई लोग इसको सही से बोल नहीं पा रहे थे यहाँ तक की जेफ़ बेजोस के साथी ने भी एक बार इसको गलत उपचार कर दिया था. जिस वजह से बाद में जेफ़ बेजोस ने इसका नाम Cadabra से बदल कर अमेज़न रख दिया।
दोस्तों जिसके वहज से आप आज देख ही रहे हैं की आज लोग इसको कितने सरलता से बोल पाते हैं. आज सब कोई अमेज़न को सही से बोल तथा पढ़ पता है जिस वजह से अगर किसी को भी ऑनलाइन शॉपिंग करना होता है तो वो उसको सही नाम बता पता है और उस व्यक्ति को अमेज़न को ढूंढने में दिक्कत नहीं होती।
Amazon की स्थपना कब हुई?
दोस्तों अमॉज़न की सुरुवात जेफ़ बेजोस ने 5 जुलाई सन 1994 Washington, United State में की थी. दोस्तों जेफ़ बेजोस अकेले ही अपने गैरेज में अमेज़न कंपनी को बनाने में लग गए थे और फिर कुछ सालो बाद सन 1997 में ये कंपनी सार्वजनिक बन गयी।
दोस्तों जेफ़ बेजोस ने अकेले ही अपने मेहनत के दम पर ये कंपनी खड़ी की है और आज यह कंपनी इतनी बड़ी बन चूका है की वे आज दुनिया के सबसे अमीरो के लिस्ट में आती हैं।
दोस्तों सुरुवात में ये अमेज़न पर सिर्फ किताबे ही बेचते थे फिर धीरे धीरे लोगो का अमेज़न के प्रति अच्छा प्रतिक्रिया आने लगी उसको देखते हुए फिर जेफ़ बेजोस ने अमेज़न पर कुछ और वस्तुओं को ऐड किया। जैसे – वीडियो सीडी , वीडियो गेम , इलेट्रॉनिक आइटम , घर की वस्तुए और बच्चो के लिए कुछ खिलोने इत्यादि।
दोस्तों ऐसा करने के बाद फिर अमेज़न में काफी तेज़ी से ग्रोथ आया और यह कंपनी थोड़ी बड़ी भी हो चुकी थी. फिर इन्होने 2002 में अमेज़न वेब सर्विसेज को निकला और ऐसे ही धीरे-धीरे इन्होने अमेज़न के अंदर और भी कई सारे प्रोडक्ट्स निकले। जैसे – साल 2012 में इन्होने अमेज़न का इन्वेंटरी मैनेजमेंट व्यवसाय निकला फिर उसके बाद साल 2017 में होल फूड्स मार्केट का सुपरमार्केट इन्होने खरीद के अमेज़न के अंदर इस्तेमाल करने लगे।
Conclusion
दोस्तों मुझे आशा है की आपको आज का ये लेख पसंद आया होगा और अब आप अच्छे से जान चुके होंगे की अमेज़न का मालिक कौन है यह कहाँ की कंपनी है और इसकी यह कब सुरु हुई।
दोस्तों यदि यह लेख आपके लिए हेल्पफुल साबित हुई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे ताकि वो भी आपकी तरह अच्छा ज्ञान ले पाएं।
दोस्तों और अगर आपका अभी भी कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट कर के बता सकते हैं हम उसका उत्तर देंगे, और अगर आपको और किसी विजय के बारे में जानना है तो आप हमें कंमेंट कर के जरूर बताएं हम उसके ऊपर भी लेख लाएंगे।
Nice Information about Amazon