आज के युग मे हम सब स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है। जो सभी लोगो के लिए बहुत ही आवश्यक है,आप मे से कितने लोग इंटरनेट की तकनिकी जानकरी जानते होगे लेकिन कई लोगो है जिन्हें इंटरनेट की अधिकतर जानकारी पता नहीं होती, आज मे आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कई ऐसी नई ट्रिक बताउगा इन्हें आप फोलो करके कुछ नई जानकारी जान पायेंगे..
आप सभी लोग अपने स्मार्टफोन मे कई टेलीकोम कंपनी का Sim इस्तेमाल करते होगे। ओर कई बार हमे सिम कार्ड से हमारे सारे कोल की डिटेल्स जनना चाहते होंगे लेकिन हमे यह पता नहीं होता है की यह कैसे निकाले। लेकिन आपको अब कोई चिंता करने की जरुरत नहीं है, आज हम बात करेंगे भारत के सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel Ki Call Details Kaise Nikale। अगर आप भी Airtel का Sim इस्तेमाल करते है तो आप यह आर्टिकल अंत तक पढिये और अपनी Call Details निकाल ना सीखे।
यहाँ हम आपको Airtel Call Detail Kaise Nikale के अलग अलग तरीको के बारे में बताएँगे. जैसे की SMS के जरिये कोल डिटेल्स कैसे निकाले, Customer Care के जरिये, Airtel Thanks App के जरिये और इसके अलावा भी कई तरह से Airtel Call History निकाल सकते है।
Airtel Call Details निकालने के लिए जरुरी चीजें
- कंप्यूटर या लैपटॉप
- स्मार्टफोन
- Airtel Sim
- Internet Connection
- Sim मे Recharge होना जरुरी है
SMS के जरिये कोल डिटेल्स कैसे निकाले | Airtel Call Details
आप SMS के जरिये कोल डिटेल्स बहुत ही आसन तरीके से निकाल सकते है। SMS से डिटेल्स निकालना एकदम सरल प्रक्रिया है। तो आईये जानते है की SMS के माध्यम से हम Airtel की Call Details कैसे निकाल सकते है।
STEP 1 :- आप अपने मोबाइल में SMS के ऐप को Open कर लीजिये।
इसके बाद आपके Airtel Sim नंबर से 121 नंबर पर EPREBILL <Space> Month (जिस Month का Call Details आप जानना चाहते है वह Month आपको लिखना होगा) <Space> फिर आप जिस Email id पर आप Call Details प्राप्त करना चाहते हो ह Email id दाखिल करे।
उदाहरण के लिए :- EPREBILL JAN [email protected]
टिप्पणी :- आप जीस Month का भी Call Details देखना करना चाहते हो तो उस Month के पहेले तिन अक्षर ही आपको लिखना है। जैसे आप को January लिखना है तो आप सिर्फ JAN ही लिखेंगे. ठीक उसी तरह दूसरे Month का भी लिखेंगे। जैसे की
- January के लिए JAN
- February के लिए FEB
- March के लिए MAR
- April के लिए APR
- May के लिए MAY
- June के लिए JUN
- July के लिए JUL
- August के लिए AUG
- September के लिए SEP
- October के लिए OCT
- November के लिए NOV
- December के लिए DEC
Postpaid और Prepaid Sim मे क्या अंतर है ?
आपने कई बार Prepaid और Postpaid ऐसा नाम सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है इन दोनों के बीस का अंतर? अगर नहीं तो आज हम आपको इस दोनों के बीस में क्या अंतर है वो बताएँगे, तो चलिए जानते है।
Postpaid :- Postpaid Sim मे पहले आपको Sim का उपयोग करना है और महीने के अंत मे आपको जो पूरा महीना उपयोग किया है उसका Bill आएगा उसका भुगतान करना होगा।
Prepaid :- Prepaid Sim के नाम से ही पता चल जाता है की पहले Pay करना पड़ेंगा मलतब की पहले Recharge करवाना पड़ेंगा उसके बाद जितना मर्जी चाहे उपयोग करो।
Airtel Customer Care से बात करके Call Detail जाने
अगर आप को SMS की प्रक्रिया नहीं करना चाहते तो कोई बात नहीं आप इस ट्रिक से भी Airtel Call Details प्राप्त कर सकते हो। Airtel Customer Care से बात करके भी आप Airtel Call Details के नंबर की आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल की डिटेल्स निकाल सकते है। आपको Airtel Customer Care No. 198 या फिर 121 नंबर को डायल कर के आप अपनी निजी जानकारी बता कर Airtel Call Details निकाल सकते है।
तो दोस्तो आप इस प्रकार से Airtel Customer Care के माध्यम से Call Details निकाल सकते है, दोस्तो अगर Customer Care वाले एक बार मे जानकारी नहीं देते है तो, एक बार फिर से कॉल करे ओर जानकारी लेने का प्रयत्न करे।
USSD CODE से सिम की कॉल डिटेल कैसे निकले
ध्यान दे :- USSD Code से 2022 की Call Details नहीं निकलेंगी।
Airtel ने अपने ग्राहकों की सुविधाओ को ध्यान मे रख के कई प्रकार के USSD CODE दिया है. जिससे ग्राहक हर तरह के फायदे बिना किसी इंटरनेट Connection और Recharge Plan के बिना ले सके।
USSD CODE के जरिये हम अपने आखिर के 5 Call की Details ही जान सकते है। इसके लिये आपको *121*7# नंबर का उपयोग करना होगा। (last 5 call details in airtel)
STEP 1 :- सबसे पहेले आप अपने मोबाइल में Call App Open करले।
STEP 2 :- Call App Open करने के बाद *121*7# नंबर पर कोल डायल करें।
STEP 3 :- अब एक मेसेज आयेगा उसमे आप को दो Option देखेंगे, आप Balance Deduction Summary के लिए नंबर 1 दबाये, और Send पर क्लिक करे।
अब आपके सामने आपके Last 5 Call की डिटेल्स मिल जायेगी।
Airtel Thanks App से Call Details कैसे निकाले | How To Check Call History In Airtel App
अगर आप अपने स्मार्टफ़ोन में Airtel के सिम का इस्तेमाल करते है तो आप Airtel Thanks App के माध्यम से Call Details पता कर सकते है। इसके लिए आपको Airtel Thanks App को खोल लेना है, अगर आपने इसमे लॉग इन नहीं किया है तो आपके Airtel मोबाइल Number नंबर डालकर लॉग इन कर ले है। इसके बाद आप App के Transaction Details के विकल्प में जाकर बड़ी ही आसानी से आपके Airtel Number की Call History को देख सकेंगे।
Airtel की Website से Call Details कैसे निकाले | Airtel Call Details
आप यदि Airtel की वेबसाइट से Call Details निकालना चाहते है तो आपके Airtel Number पर Balance होना जरुरी है, आप Unlimited वाले प्लान से कॉल की डिटेल्स नहीं निकाल सकते। लेकिन इंटरनेट कनेक्शन होना जरुरी है।
STEP 1 :- सब से पहले आप Airtel की आधिकार वेबसाइट पर जाये Airtel।
STEP 2 :- फिर आप अपना मोबाइल नंबर और OTP दाखिल करके लोगिन करे।
STEP 3 :- लोगिन करने के बाद आप ऊपर के दाहिने ओर थ्री लाइन पे Click करें।
STEP 4 :- अब आप Prepaid के विकल्प पर Click करे।
STEP 5 :- अब आप अपने Transaction मे अपना Call Detail देख सकते हो।
6 महीने की Call Details कैसे निकाले ? | Last 5 Call Details In Airtel
दोस्तो अगर आप पिछले 6 महीने की Call Details का पता करना चाहते है तो, आप 121 नंबर पर SMS भेजकर पिछले 6 महीने की Call Details निकाल सकते हो, बस आपको कुछ निचे दि गई प्रक्रिया को फोलो करना होगा।
सबसे पहले आप 121 नंबर पर SMS EPREBILL <Space> Month Name <Space> Your Email Id कुछ इस फोर्मेट मे लिखकर आप SMS भेजे। जैसे की आप May महीने की Call Details निकालना चाहते तो आपको Messege मे EPREBILL MAR [email protected] लिख कर भेज देना होंगा। इसके बाद आपकी Email Id पर Call Details PDF फ़ाइल भेज दी जाएगी, इस PDF को आप पासवर्ड के माध्यम से खोल सकेंगे। पासवर्ड भी आपको मैसेज के रूप में भेज दीया जाएगा। तो इस तरह दोस्तो आप Airtel की पिछले 6 महीने की Call Details का पता लगा सकते है।
FAQ : इंटरनेट पर सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल
Airtel सिम से कितने महीने की Call History निकाल सकते है?
Airtel सिम से हम सिर्फ पिछले 6 महीने की Call History निकाल सकते है।
Airtel की Call History कैसे निकाले?
EPREBILL <Space> Month Name <Space> Your Email Id फोर्मेट मे 121 नंबर पर मेसेज Airtel Postpaid Sim का Call Details कैसे निकाल?लिखकर भेजे।
Airtel Postpaid Sim का Call Details कैसे निकाले?
आप आप Billing वक्त पे Airtel Postpaid Sim का Call Details निकाल सकते है।
तो,मित्रो आपने इस आर्टिकल के माध्यम से अलग अलग तरीको से जाना की Airtel की Call History कैसे निकालते है। ओर मे आशा रखता हु की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। मित्रो अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आपके मित्रो को भी शेर जरुर करे ताकि वो भी इस जानकारी से वाकेफ हो और वे भी इस ट्रिक को अपनाके (फोलो करके) Call की History जान सके।