Internet बहुत सारे कंप्यूटर या बहुत सारे Device को जोड़े रखने का काम करता है साधारण भासा में बोले तो आप Internet की मदद से अपने कंप्यूटर या मोबाइल से किसी और के कंप्यूटर या सर्वर में पड़े डाटा को देख सकते हो और अपने मोबाइल या कंप्यूटर में आसानी से ले सकते हो।
इन्टरनेट एक बहुत बड़ा नेटवर्क है और आज हम इसी नेटवर्क के बारेमे विस्तार से बतायेगे वो भी बहुत ही साधारण भासा में तो आप भी जानना साहते है की इन्टरनेट क्या है और कैसे काम करता है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिये
इंटरनेट क्या है? – What is Internet in Hindi
Internet एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर को जोड़े रखने का काम करता है और आप यही कंप्यूटर को अपने मोबाइल या किसी और डिवाइस जो की इन्टरनेट के साथ कनेक्ट है उसके मदद से आप कोई भी सर्वर या कंप्यूटर पे जा सकते है।
अब आपके मनमें सवाल आता होगा की ये सर्वर क्या है तो में बता दू की सर्वर मतलब एक ऐषा कंप्यूटर जो अपने कंप्यूटर को इन्टरनेट से हमेशा कनेक्ट रखता है और वहा से दुसरे लोग डाटा को देख सके या हम अपने कंप्यूटर में वो डाटा को डाउनलोड कर सकते है ऐसे कंप्यूटर को सर्वर कहते है।
अभी देखा जाये तो दुनिया में बहुत सारे सर्वर है और अभी के टाइम सर्वर बनाना हो या सर्वर को खरीद ना हो सब कुछ बहुत आसान होगया है और आप जो आर्टिकल पढ़ रहे है उसमे भी आप इन्टरनेट का इस्तेमाल कर रहे हो और आप इन्टरनेट का इस्तेमाल कर के अपने Web Browser के जरिये मेरे Server के डाटा को देख रहे है।
दुनिया में हर जगह पे इन्टरनेट का इस्तेमाल होता है पर आपको ये नही पता होगा की Internet का एक बहुत बड़ा हिस्सा जिसको आप अपने नोर्मल ब्राउज़र से नही देख सकते है उसका नाम है Dark Web ये इन्टरनेट का बहुत ही सिक्योर हिस्सा होता है जो आपको कोई भी Search इंजन पे नही मिलेगा ये आपको कुछ कुह ब्राउज़र के मदद से इस वेबसाइट तक पोहस सकते है।
Internet Full Form In Hindi
इन्टरनेट का फुल फॉर्म होता है Interconnected Network और इसको हिंदी में परस्पर नेटवर्क कहा जाता है जो की एक बहुत बड़ा नेटवर्क है और दुनिया भरमे एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस तक Data को पोह्साने का काम करता है।
तो अब आपने इन्टरनेट के बारेमे थोडा बहुत जान लिया है अब में आपको बताउगा की इन्टरनेट की खोज कब किसने और किस उद्य के लिए कियी थी।
इन्टरनेट की खोज कब और किसने कि? – History Of Internet In Hindi
बहुत लोगो के मन में सवाल आता होगा की इन्टरनेट का मालिक कोन है तो में बता दुकी इन्टरनेट का मालिक कोई एक वक्ती नही है क्युकी इन्टरनेट का अविष्कार करना या इसको सलाना कोई एक वक्ती के हाथ में नही है।
सन 1957 में अमेरिका ने Advanced Research Projects Agency (ARPA) की स्थापना की जिसका उदेश्य ये था की एक ऐसी टेक्नोलॉजी का निर्माण करना है जोकी एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर को जोड़े रखे।
सन 1960 शीत युद्ध के दोरान बहुत सारी जानकरिया गुप्त मार्ग से बहुत तेज गति से भेजना जरुरी होगया इसीलिए इन्टरनेट का अविष्कार का निर्माण और तेज गति से और बहुत ही अची तरीकेसे किया गया की कोई भी डाटा को कही से भी भेजा और देखा जासके इसीलिए इस नेटवर्क को धीरे धीरे और बढ़ाते गए।
कड़ी महेनत के बाद 1969 में ARPANET की स्थापना की तब कोई भी कंप्यूटर को एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर के साथ कनेक्ट किया जा सकता था। सन 1980 आते आते ये इन्टरनेट के नाम से जाना गया और बादमे IP/TCP का निर्माण हुआ और धीरे धीरे Email नेटवर्क भी बनाने लगा और आगे जेक बहुत बड़ी बड़ी वेबसाइट बनाने लगे और ये सब वेबसाइट को धुधना मुस्केल होगया फिर जाके Search Engine का निर्माण हुआ।
इन्टरनेट में हम हमारे देश की बात करे तो भारत में इन्टरनेट 1995 में आया था और तब हमारे यहाँ सबसे ज्यादा इन्टरनेट स्पीड थी 9 से 10kbps और धीरे धीरे भारत में भी इन्टरनेट का उपयोग करने वाले बढ़ गए और धीरे धीरे इन्टरनेट स्पीड भी बढाती गयी और धीरे धीरे इन्टरनेट पे बहुत सारा Content आने लगा और और बहुत सारी वेबसाइट भी बनाने लगी।
Internet के फायदे और नुकसान – Advantages and disadvantages of Internet
Internet के फायदे और नुकसान की बात करे तो इन्टरनेट के फायदे बहुत सारे है पर इन्टरनेट के थोड़े बहुत नुकसान भी है तो आज हम इसीके बारेमे विस्तार से जानेगे तो आर्टिकल पे बने रहे
Internet के फायदे – Advantages of Internet
इन्टरनेट के बहुत सारे फायदे है क्युकी आजके समय में हम इन्टरनेट के बिना एक मिनिट भी रह नही सकते है क्युकी हमें कोई भी काम करना हो वहा पे इन्टरनेट की जरुरत होती ही है। तो में आपको निचे इन्टरनेट के कुछ फायेदे के बारेमे बताता हु
-
मोबाइल या कंप्यूटर के जरिये किसी से बात करनी हो
मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से आप किसी से लिख के या विडियो कॉल करना साहते है तो उसमे भी इन्टरनेट का इस्तेमाल होता है तो आप इन्टरनेट की मदद से बहुत ही आसानी से Whatsapp या Facebook की मदद से कही भी और किसीसे भी आप बात कर सकते है।
-
ऑनलाइन किसी को भी पैसा भेजना हो
आप इन्टरनेट की मदद से किसीको भी पैसा भेजना साहते है वो आप बहुत आसानी से कर सकते है क्योकि अभी के समय जितनी भी बैंक है वो सारी बैंक ऑनलाइन इन्टरनेट पे आगयी है इसीलिए आप इन्टरनेट का इस्तेमाल करके किसीके भी बैंक अकाउंट में पैसा भेज सकते है और वो Bank या ATM में जाके वो पैसे को निकल सकता है।
-
ऑनलाइन आप पैसा कमा सकते है
अभी तक आपको पैसा कमाने के लिए घर से बहार जाना पड़ता था पर अब आप घर बेठे इन्टरनेट से बहुत सारा पैसा कमा सकते हो तो ये इन्टरनेट का एक बहुत ही बढ़िया फायदा है जिसके कारन बहुत लोगो की जीवन में फायदा हुआ है और आप इन्टरनेट की मदद से कोई भी बिज़नस करना साहते है तो वोभी आप बहुत ही आसानी से कर सकते है।
-
इन्टरनेट की मदद से पढाई करना
आप इन्टरनेट की मदद से पढना साहते है तो वो भी आप बहुत ही आसानी से और कम पैसा खर्ष करके कर सकते है अभी के समय में Youtube और Google जेसे प्लेटफार्म है जहा से आप बिलकुल फ्री में पढ़ सकते हो जिसके लिए आपके पास सिर्फ इन्टरनेट होना जरुरी है फिर आप जब साहे तब और जितना साहे उतना पढ़ सकते हो।
Internet के नुकसान – disadvantages of Internet
इन्टरनेट के फायदे बहुत सारे है पर थोड़े बहुत इन्टरनेट के नुकसान भी है जो आपको जानना बहुत जरुरी है वरना आगे जाके आपको थोड़ी बहुत दिक्कते आसकी है।
-
इन्टरनेट से आपको कोई भी घर बेठे बर्बाद कर सकता है
मेरे ये कहने का अर्थ है की आप इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है और आपको इन्टरनेट सलाने का कोई खास जानकरी नही है तो आपको कोई भी बर्बाद कर सकता है क्युकी अभी के समय में आपको कोई भी ऐषा इन्सान जिसको हैकिंग करना आता हो वो आपको बर्बाद कर सकता है जेसे आपके बैंक खाते से पैसा निकल ना हो या आपके और अकाउंट हो जहा से वो आपको बर्बाद कर सकता है।
तो आपको पता सल गया होगा की इन्टरनेट का इस्तेमाल करते वक्त हमेशा सतक रहे और हमेश अपनी Privacy किसी के साथ भी शेयर ना करे।
-
समय की बर्बादी
इन्टरनेट किसी की जिदगी बना सकता है तो किसीकी जिदगी बिगाड़ भी सकता है क्योकि इन्टरनेट एक बहुत बड़ी लत है जो की सराब से भी खातरनाक है आपको इन्टरनेट की ये टाइम वेस्ट करने वाली लत एक बार लगा गयी तो उसको भुलाना बहुत मुस्किल है
अभी के समय में इन्टरनेट पे बहुत सारा अच्छा Content भी है और बहुत सारा खराब Content भी है इसीलिए आप हमेशा ख़राब Content से दूर रहे वरना आपको ख़राब Content देखने की लत लग गयी तो फिर आपको ये लत बहुत भारे पड़ सकती है इसीलिए इन्टरनेट का सही से इस्तेमाल करे।
-
इन्टरनेट पे मिलने वाली सारी जानकारिया सही नही होती है
आप इन्टरनेट पे Youtube देख रहे है या फिर Google पे कुछ जानकरी ढूढ़ रहे हो तो याद रखे की इन्टरनेट पे मिलने वाली सारी जानकारिया सही नही होती है क्युकी इन्टरनेट पे जानकारिया देने वाले सभी बन्दे को पूरा ग्यान नही होता है इसीलिए इन्टरनेट पे मिलने वाली कोई भी जानकरी के ऊपर आप अंधा विस्वास ना करे।
समाप्ति
हमने इस आर्टिकल में जाना की इन्टरनेट क्या है (What is Internet in Hindi) और इन्टरनेट के मालिक कोन है और इन्टरनेट का निर्माण कब हुआ और इन्टरनेट के फायदे और नुकसान के बारेमे जाना तो आपको ये जानकारी जरुर पसंद आई होगी और आपको ये जानकारी में कोई भी बात समज नही आति है तो आप निचे कमेंट में हमें बता सकते है।
आपने बहुत अच्छी पोस्ट लिखी. Great