आपके पास Laptop या Computer है और आप उसमे हिंदी Typing करना साहते है और आपको बिकुल पता नही है की Computer में Hindi Type कैसे करते है तो आजके आर्टिकल में हम इसीके बारेमे विस्तार जानेगे
वैसे Computer या Laptop में हिंदी लिखने के बहुत सारे Tools है जो की आपको Fast हिंदी लिखनेमे मदद करता है तो में आज आपके सामने वेसे ही तिन फ़ास्ट Tools के बारेमे बताने वाला हु जिसमें से दो Tool का इस्तेमाल में खुद भी अपने ब्लॉग पे आर्टिकल लिखनेमे करता हु तो सलिए जानते है वो Tools कोनसे है
Computer और Laptop में हिंदी Typing कैसे करे?
Computer और Laptop में Hindi Type करने के लिए आपको सिर्फ एक सॉफ्टवेर को अपने कंप्यूटर में install करना होता है उसके बाद आप बहुत आसानी से अपने Computer में Hindi लिख (Typing) सकते है तो इस आर्टिकल में हम दो बेस्ट Hindi टाइपिंग सॉफ्टवेर के बारेमे जानेगे और एक ऐशा तरीका में आपको बताउगा जो की आप बिना सॉफ्टवेर install किये उसके मदद से Hindi Typing कर पायेगे तो सलिए आर्टिकल को स्टार्ट करते है
Online Google Input Tools से Computer में हिंदी Typing कैसे करे?
Online Google Input Tools से हिंदी टाइपिंग करना बहुत ही आसान है क्योकि आपको इसमें अपने कंप्यूटर या लेपटोप में कोई भी सॉफ्टवेर install करने की जरुरत नही पड़ती है आप बिना कोई सॉफ्टवेर install किया इसके मदद से हिंदी में लिख सकते है तो सलिए Step By Step जानते है की इस Tool का इस्तेमाल कैसे करते है
STEP-1 इस Tool का इस्तेमाल करने के लिए आपको निचे Open Tool के बटन पे क्लिक करना है
STEP-2 अब आपके सामने Google Input Tools की वेबसाइट ओपन हो जाएगी उसमे आपको एक बहुत बड़ा Text बॉक्स दिखाई देगा और उसके ऊपर आपको भासा सेलेक्ट करने का icon दिखाई देगा और उसमे पहले सेलेक्ट कियी भासा का नाम भी दिखाई देगा तो आपको उसके ऊपर क्लिक करना है और Hindi भासा को सेलेक्ट कर लेना है
STEP-3 Hindi सेलेक्ट करने के बाद आप अब कोई भी Word Hinglish में टाइप करोगे तो उसका आटोमेटिक हिंदी होता जायेगा
आप ये तिन आसान Step को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपने कंप्यूटर में Hindi टाइपिंग कर सकते है
Google Input Tools Software के जरिये Computer में हिंदी Typing कैसे करे?
Google Input Tools Software के जरिये आप कंप्यूटर में Offline बिना इन्टरनेट के भी हिंदी टाइपिंग कर सकते है और मेरा मानना है की कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने के लिए ये Tool बहुत ही Best है क्योकि मेने बहुत सारे Tools का इस्तेमाल किया है पर मुझे जितना मजा ये Tool के इस्तेमाल करने में आया है वो किसी और टूल में नही आया है तो आप हिंदी फ़ास्ट टाइपिंग करना साहते है तो आपके लिए ये टूल बहुत ही बेस्ट साबित हो सकता है
Google Input Tools गूगल द्वारा बनाया गया टूल है और में अपने हिंदी आर्टिकल लिखने के लिए यही टूल का इस्तेमाल करता हु और आप भी ये टूल को डाउनलोड करना साहते है तो आपको फिलाल ये टूल गूगल की वेबसाइट पे नही मिलेगा पर में आपको निचे इसकी डाउनलोड लिंक दुगा वहा से आप ये टूल को आसानी से डाउनलोड कर सकते है तो सलिए Step By Step जानते है की ये टूल कहा से डाउनलोड करे और इसको install और Setup कैसे करे
STEP-1 सबसे पहेले आपको Google Input Tools को डाउनलोड करना है डाउनलोड करने के लिए आप निचे Download Now का बटन है वहा क्लिक करके इस टूल को डाउनलोड करले
STEP-2 आपका डाउनलोड Complete होजायेगा तब आपको एक Zip फाइल मिलजाएगी तो आप वो Zip फाइल को UnZip करदे UnZip होने के बाद आपके सामने 3 फाइल दिखाई देगी तो आपको वो तीनो फाइल को एक एक करके install करना है और तीनो फाइल install हो जाये तब आप अपने PC को एक बार Restart करदे
STEP-3 अब आपको अपने कंप्यूटर में एकदम निचे Language बार दिखाई देगा वहा क्लिक करके आप Hindi भासा को सेलेक्ट करले और आप भासा बदल ने के लिए Alt+Shift का भी इस्तेमाल कर सकते है
STEP-4 अब आपका Google Input Tools install होगया है और आप निचे हिंदी भासा को सेलेक्ट करके आप कही भी हिंदी में टाइप कर सकते है
आप ये 4 step को फॉलो करके कंप्यूटर में Google Input Tools install करके बहुत ही आसानी से फ़ास्ट हिंदी टाइपिंग कर सकते है और में भी अपने ब्लॉग में हिंदी लिखने के लिए यही Tool का इस्तेमाल करता हु
Hindi Indic Input Tool के जरिये Computer में हिंदी Typing कैसे करे?
Indic Input Tool Microsoft का ही एक Tool है जो की Windows की उंदर अलग अलग Languages को Type करने में मदद करता है तो आप ये टूल को अपने कंप्यूटर में इस्तेमाल करना साहते है तो में आपको निचे Step By Step विस्तार से बताउगा तो प्लीज इस आर्टिकल पे बने रहे
STEP-1 सबसे पहेले आपको Hindi Indic Input Tool को डाउनलोड करना है डाउनलोड करने के लिए निचे Download Now का बटन है उसके ऊपर क्लिक करके आप ये Tool को डाउनलोड करले
STEP-2 Download होने के बाद आपको एक Zip फाइल मिलगी तो आप उसको UnZip करदे और UnZip होने के बाद आपको एक फोल्डर मिलेगा जिसमे आपको दो फाइल मिलेगी तो आपको जिस फाइल का नाम Setup होगा उसके ऊपर दो क्लिक करके install कर लेना है
STEP-3 install होने में एक से दो मिनिट लग सकता है install होने के बाद आपको अपने कंप्यूटर में निचे की तरफ Language बार में English भासा सेलेक्ट होगी वहा क्लिक करके आप Hindi पे क्लिक करदे और आपके कंप्यूटर में दूसरा हिंदी Input Tool install होगा तो आप दोनों मेसे कोई एक को सेलेक्ट करे
STEP-4 Hindi Indic Input सेलेक्ट करते ही आपका install का काम खतम होता है और अब आप कही भी हिंदी लिखना साहते है तो हिंदी भासा को सेलेक्ट करे और हिंदी लिखना स्टार्ट करे और आप भासा बदल ने के लिए Alt+Shift का भी इस्तेमाल कर सकते है
आप ये 4 Step को फॉलो करके Indic Input Tool की मदद से अपने कंप्यूटर या लेपटोप हिंदी टाइपिंग कर सकते है और बात करे ये टूल की तो में इस टूल का इस्तेमाल नही करता हु क्युकी इस टूल में मुझे लिखने में बहुत दिक्कते आती है
में आशा करता हु की आपको मेरा ये आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा और आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अपने कंप्यूटर या लेपटोप में हिंदी लिखने में कोई भी दिक्कते आति है तो आप निचे कमेंट में बता सकते है और प्लीज इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे