Captcha Code एक ऐसा नाम जिसके बारे में आपने अवश्य सुना होगा क्योंकि आज अगर आप इंटरनेट के मदद से कोई Form भरते है या फिर आप किसी वेबसाइट पर Register करते हैं, तो आपसे किसी भी साइट में Captcha Code मांगा जाता है जिसको हल करने के बाद ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा होता है या हम कहे सकते है की जब आप इस Captcha Code को Solve कर लेते है तभी उस साइट पर या फिर अपने Form रजिस्टर के Process के लिये आगे बढ़ पाते है.
लेकिन क्या आप जानते हो कि यह क्या होता है और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है. शायद आप इसके बारे में नहीं जानते होंगे तभी आप हमारे इस पेज पर आयें है लेकिन अब आपको इसके लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है जी हाँ अगर आप Captcha कोड क्या है (What Is The Captcha Code) इसके बारे में नहीं जानते है तो आपको आज हमारे इस पोस्ट में इसके बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है, So अपनी बेहतर जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत ताल पढ़े
Captcha क्या होता है? (What Is The Captcha Code In Hindi)
Captcha का फुल फॉर्म Complete Automated Public Turing Test To Tell Computers and Human Apart होता है, यह एक वेबसाइट या किसी भी online platform के लिए Security का काम करता है जिस से काफी हद तक Spam को रोका जाता है। Captcha Code अलग अलग तरह के होते हैं किसी को alphabet में हल करना होता है तो किसी को numbers में कुछ तो इतने ज्यादा कठिन होते हैं कि जिस कीसी नज़र कमजोर होगी वह हल कर ही नही सकता।
यह उन website के लिए जरूरी भी होते हैं, साथ ही इन से यह पता लगाया जाता है कि website पर register करने वाला इन्सान है या फिर किसी सॉफ्टवेयर द्वारा यह काम किया जा रहा है क्योंकि ऐसे Captcha कोड को कोई robot हल नही कर सकता।
Captcha का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? (Use Of Captcha Code)
कई बार ऐसा होता है कि किसी वेबसाइट का इस्तेमाल किसी सॉफ्टवेयर या machine से करवाया जाता है जिससे बहुत तेज़ी से काम हो सके और spam किया जा सके, ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है captcha जिससे पता लगाया जाता है कि वेबसाइट को एक इंसान द्वारा यूज़ किया जा रहा है।
इस पर जो Security लगाई जाती है उस को हल करना किसी robot के बस की बात नही होती, इस captcha को सिर्फ इंसान द्वारा ही हल किया जा सकता है जिसके चलते Spamming को रोका जाता है।
अगर हम अपने लिए इसे देखें तो इसको हल करना कोई बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है, क्योंकि बहुत ही आसान सेक्युरिटी कोड लगाए जाते हैं जैसे फ़ोटो को देख कर पहचान कर उसको सेलेक्ट करना ऐसा captcha आपने देखा होगा जो कि बिल्कुल आसान होता है।
Captcha Code के फ़ायदे (Benefit Of Captcha Code)
इस का उपयोग websites और blogs पर किया जाता है जिसमे काफी फ़ायदों को ध्यान में रखते हुए इसका इस्तेमाल किया जाता है जिसके नीचे दिए गए फायदे हैं
- यह मानव और मशीन की पहचान करता है और मशीन को आगे बढ़ने से रोकता है।
- स्पैम और वायरस अटैक को कम करने में मदद करता है।
- Bots को वेबसाइट में घुसने से रोकना।
- ऑनलाइन शॉपिंग को सुरक्षित बनाता है।
- Spammers से अपनी वेबसाइट को बचाया जाता है।
Captcha को कैसे solve करें? (How To Solve Of Captcha Code)
अगर आप captcha को सॉल्व नही कर पाते हो तो आप वेबसाइट पर आगे नही बढ़ पाएंगे इस लिए आपको इसे हल करना आना चाहिए यह होता तो बहुत आसान है लेकिन जानकारी ना होने की वजह से कुछ लोग इसे सॉल्व नही कर पाते तो चलिए जानते हैं कि Captcha को कैसे Solve करें
Image Captcha इस प्रकार के कैप्टाचा में आपके सामने कुछ फोटो दिखाई देती हैं और आपको जो फ़ोटो सेलेक्ट करने को बोला जाता है उसे सेलेक्ट कर आप इसे हल कर सकते हो।
3d Captcha Code इसमे आपको एक इमेज में कुछ टेढ़े मेढ़े शब्द या नंबर दिखाई देते हैं इसे आप ध्यान से देखें और जो भी इसमे लिखा हो उसे नीचे Box में लिख दें।
Math Captcha इस प्रकार के कैप्टाचा में आपके आपको मैथ का कुछ सवाल पूछा जाता है जहां आपको अंकों का जोड़ या घटाव करना होता है
Audio Captcha Code इसमें एक ऑडियो होती है जिसे ध्यान से सुनकर उसमे जो भी Word आपको कहेगा वो आपको डालना होता है
Alphabet Captcha इसमें आपके सामने कुछ इंग्लिश के Words दिए होते हैं, उसे वैसे ही लिख देना होता है अगर small latter मे words हो तो उसे वैसे ही लिखें।
- 2Captcha क्या है और इसके जरिये पैसे कैसे कमाए
- VPN क्या है? और VPN इस्तमाल करने से क्या क्या फायदे होते है
Captcha को इस्तेमाल करना चाहिए या नही?
आज के समय हैकर की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है इसलिये इस Captcha कोड एक ऐसा कोड है जो सभी वेबसाइट के लिए बहुत जरूरी बन चुका है अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो इसका लिए भी काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है क्योंकि Captcha का इस्तेमाल करने से हमारी वेबसाइट सुरक्षित रहती है, जिससे कोई Comments और other तरीके की स्पैमिंग नही कर सकता। इस लिए अगर देखा जाए तो captcha user के लिए थोड़ा मुश्किल तो होता है लेकिन सुरक्षा के लिए इसका इस्तेमाल करना फ़ायदेमंद होता है। इसलिए हमें अपनी वेबसाइट में कैप्टाचा का इस्तेमाल करना चाहिए।
Conclusion
दोस्तों आज जिस तरह से दुनिया में इंटरनेट का प्रसार हो रहा है बैसे – बैसे यहाँ हैकर्स लगातार किसी न किसी प्रकार की स्पैमिंग करने के पर लगे रहते है इसलिए कैप्चा कोड को बनाया गया है ताकि इनको इंटरनेट पर डाटा को सुरक्षित रखा जा सके.
आज हमने आपको इस महत्वपूर्ण कोड के बारे में जाना। उम्मीद करता हूँ की आपको हमारे इस आर्टिकल में कैप्चा कोड के बारे में दी गयी जानकारी उपयोगी साबित हुई होगी आपको जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये। साथ ही अगर दी गयी पोस्ट की जानकारी useful रही हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करे
sir ji nice post
Thanks Bro
Nice Information Bhai
Thanks Bhai