VPN क्या है और इसका इस्तमाल कैसे करे – What is VPN in Hindi

क्या आप VPN के बारेमे जानना साहते है तो आजके आर्टिकल में आपको में बताउगा की VPN क्या है (What is VPN in Hindi) और VPN का इस्तमाल कहा होता है और आप भी VPN का इस्तमाल कैसे कर सकते है तो आज में आपको VPN के बारेमे पूरी जानकारी देने वाला हु

VPN का इस्तमाल आप बहुत जगह पे कर सकते है पर आज कल India में ज्यादातर इस्तमाल Block वेबसाइट को open करने के लिए होता है india की Government बहुत सारी Sex वेबसाइट और Copy Content वाली वेबसाइट को India में बंध कर देता है तो उसी वेबसाइट को open करने के लिए ज्यादातर आम लोग इसका इस्तमाल करते है पर इसका इस्तमाल बहुत बड़ी बड़ी कम्पनी और Hacker लोग अलग अलग जगह पे करते है तो वो सब में निचे बताउगा

What is VPN in Hindi

VPN क्या है (What is VPN in Hindi)

VPN का पूरा नाम Virtul Private Network है यह एक तरीके से आपके इंटरनेट को Secure रखने का काम करता है आप साहते है की मेरा Real IP Address सामने वाले Server को पता नही सले और में ऊसके सर्वर या उसकी वेबसाइट को देख पाऊ तब आप VPN का इस्तमाल कर सकते है

VPN आपके Real IP Address और Location को सुपाता है और आप जहा का VPS (Virtual Private Server) इस्तमाल करते है उसका Location और IP Address सामने वाले को दिखता है तो अभी india की Government बहुत सारी Sex सबंधित और Movies Downloading वेबसाइट को india की उंदर बंध कर रहा है तो बहुत सारे लोग VPN का इस्तमाल करके वोही बंध वेबसाइट को open करने के लिए इस्तमाल करते है

बहुत सारे Hacker भी VPN का इस्तमाल करते है VPN का इस्तमाल करने से Hackers को पकड़ना थोडा मुस्किल हो जाता है इसीलिए ज्यादातर Hacker VPN का इस्तमाल करते है तो निचे में आपको बताउगा की VPN काम कैसे करता है और VPN को इस्तमाल करना सही है या गलत तो सब-कुस निचे में बताउगा

 

VPN काम कैसे करता है (How VPN Works in Hindi)

VPN का आप इस्तमाल करना साहते है तो आपको VPN कैसे काम करता है ये जानना बहुत जरुरी है तो आप अपने मोबाइल या अपने लेपटोप में इंटरनेट का इस्तमाल करते है तो इंटरनेट का इस्तमाल करने के लिए आप कोई भी ISP (Internet Service Provider) का इस्तमाल करते है जेसेकी Jio, Idea, Vodafone, Airtel ये सभी ISP के जरिये आप इंटरनेट इस्तमाल करते है तो आप कोई भी वेबसाइट open करते है तो उसका Data ये सब ISP के पास रहता है और आप कोई भी वेबसाइट open करते है तो ये ISP आपको एक IP Address देता है और वो IP आपकी identity होती और उसीके जरिये आप इंटरनेट का इस्तमाल करते है

आपको पता होगा की अभी india में बहुत सारी Sex सबंधित और Copy Content वाली वेबसाइट को Governemet ने बंध करदिया है तो Governemet ये सभी वेबसाइट को बंध करने के लिए ये सभी ISP को कहती है की ये सभी Domain और IP वाली वेबसाइट को बंध करदो तो ISP वो सभी वेबसाइट को ब्लॉक करदेती है तो फिर आप india में वोही वेबसाइट को open करना साहते है तो वो वेबसाइट open नही होती है तब आप VPN का इस्तमाल करके ये सभी ब्लॉक वेबसाइट को india में रहकर भी open कर सकते है

ब्लॉक वेबसाइट को open करने में VPN कुस इस तरीके से काम करेगा तो आप example Facebook.com को open करने की कोसिस कर रहे हो और मानलो की आपके ISP ने Facebook.com को ब्लॉक करदिया है तो आप ब्राउज़र में type करेगे Facebook.com तो आपकी ये Request आपके ISP के पास जाएगी और उसको पता सालेगा की आप Facebook.com तक पोह्सने की कोसीसी कर रहे तो उसने वो वेबसाइट पहेलेसे ही ब्लॉक कियी है इसीलिए आपको वो Facebook.com के Server तक पोह्सने नही देगा

पर आपको Facebook.com तक जाना ही है और VPN इस्तमाल करते है और आप Facebook.com को ब्राउज़र में type करते है तो आपने Facebook.com लिखा है वो encrypt होक आपके ISP के पास जायेगा और आपके ISP को बताये गा की हमें ये VPN तक जाना है तो आपके ISP आपको वो VPN तक जाने देगे और VPN आपको Facebook.com तक ले जायेगा और आप Facebook.com को भी open कर पाओगे और आपके ISP को भी पता नही सालेगा इस तरीके से आप कोई भी ब्लॉक वेबसाइट को open कर सकते है

How VPN Works in Hindi

आप VPN से कोई भी वेबसाइट को open करते है आपने जो भी वेबसाइट open कियी है उसका डाटा आपके और आप जो VPN इस्तमाल करते है उसी की पास रहता है उसके अलावा आपका डाटा किसी के पास नही जाता है तो आप ज्यादा सिक्योर रहना साहते है तो आप VPN का इस्तमाल कर सकते है पर VPN इस्तमाल करने से पहेले आपको बहुत सारी बाते ध्यान में रखनी जरुरी है वरना आप कभी भी खतरे में आसकते है तो वो क्या बाते है वो आपको में निचे बताउगा

 

VPN का इस्तमाल कैसे करे

VPN क्या है और कैसे काम करता है वो तो आपको पता सल गया होगा और अब आप जानना साहते है की VPN का कैसे इस्तमाल कैसे किया जाता है तो आप VPN का इस्तमाल Free में भी कर सकते है और पैसे देकर भी कर सकते है तो में आपको दोनों तरीके के बारेमे बताउगा 

बहुत सारी VPN सर्विस है जो की बिलकुल Free है और आप एक रूपया भी खर्स किये बिना उसको इस्तमाल कर सकत है और बहुत सारी VPN सर्विस है जिसका इस्तमाल करने के लिए आप जेसे मोबाइल का Recharge करते है उसका भी आपको प्लान को खरीद ना होगा कुस प्लान महीने के हिसाब से होते है तो कुस प्लान साल के हिसाब से तो आप पैसे देकर Paid वाले VPN का इस्तमाल कर सकते है

तो अब आपके मन में सवाल होता होगा की Free वाले VPN और Paid वाले VPN में क्या अंतर है तो आप सिर्फ ब्लोक वेबसाइट को open करना साहते है और आपको Security का ज्यादा खतरा नही लगता है तो आप वहा पे Free VPN का इस्तमाल कर सकते है Free VPN ज्यादातर नोर्मल लोग इस्तमाल करते है जिसको कोई वेबसाइट open करनी है या फिर india में जो भी वेबसाइट ब्लॉक है उसको उसको open करना है Torrent फाइल डाउनलोड करनी है ये सब के लिए ज्यादातर लोग Free VPN का इस्तमाल करते है

अब बात करे Paid VPN की तो सबसे ज्यादा कम्पनी में इस्तमाल किया जाता है और Government और Hackers भी इसका इस्तमाल करते है और इसका इस्तमाल वो लोग करते है जो की बहुत ज्यादा सिक्योर रहने की कोसिस करते है वो साहते है की मेरा डाटा किसी और के पास नही जाये ये तरीके की सोस वाले ज्यादातर Paid VPN का इस्तमाल करते है Paid VPN में आपको डाटा आपकी पास ही रहता है और बहुत सारे VPN वाले भी दावा करते है की आपके डाटा हमारे यहाँ सेव नही रहता है

और आप Free का VPN इस्तमाल करके कोई भी जगह पे लॉग इन होते है तो आपका लॉग इन Userid और Password सेफ है उसका भी कह नही सकते है तो आपका डाटा लीक होने का खतरा बहुत ज्यादा रहता है इसीलिए बड़े बड़े लोग ज्यादातर Paid VPN का इस्तमाल करते है और बहुत सारी बड़ी बड़ी कंपनिया सिक्योर रहने के लिए अपना खुद का VPN बना के इस्तमाल करते है अब में आपको कंप्यूटर और मोबाइल में VPN का इस्तमाल कैसे करते है उसके बारेमे बताउगा

 

Mobile में VPN का इस्तमाल कैसे करे

Mobile में VPN इस्तमाल करने के बहुत सारे जरिये जेसे आपके मोबाइल सेटिंग में भी VPN का option आता है वहा पर आप username और password देके VPN Server से Connect हो सकते है और दूसरा आसान तरीका है मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये तो आपको Playstore और AppStore में VPN के बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जाते है उसका आप इस्तमाल करके VPN का इस्तमाल कर सकते है तो में आपको एक VPN App का नाम दुगा जिस App को आप अपने मोबाइल में install कर के VPN का इस्तमाल कर पायेगे वो App का नाम है Turbo VPN इसे कैसे इस्तमाल करना है वो निचे में आपको बताउगा

 STEP-1   सबसे पहेले आप Turbo VPN को PlayStore से डाउनलोड करले डाउनलोड होने के बाद install करले

 STEP-2  अब आप Turbo VPN App को open करे open करते ही आपके सामने एक Connect का option आजायेगा आप उसपे क्लिक करे क्लिक करते ही आपको ये एप्लीकेशन कोई भी country के VPN के साथ कनेक्ट कर देगा

 STEP-3  आप दूसरी Country के VPN से कनेक्ट होना साहते है तो उपर World का icon होगा उसपर क्लिक करते ही आपको बहुत सारी Country के नाम दिखाई देगे आप किसी भी Country पे क्लिक करके उसके VPN Server से कनेक्ट हो सकते है और आप जब साहो तब Disconnect के बटन पे क्लिक करके VPN को Disconnect कर सकते है

तो आप ये 3 Step को फॉलो करके मोबाइल में VPN Connect कर सकते है तो इसके बाद आप कंप्यूटर में VPN कैसे कनेक्ट करते है सिखाना साहते है तो निचे में बताउगा

Computer में VPN का इस्तमाल कैसे करे

वेसे तो इंटरनेट पे बहुत सारे VPN है जिसका आप कंप्यूटर में इस्तमाल कर सकते है कंप्यूटर में VPN का इस्तमाल करना बहुत ही आसान है कंप्यूटर में आप मोबाइल की तरह VPN का Username और Password दे के भी Connect कर सकते हो और आप साहो तो कंप्यूटर में VPN का सॉफ्टवेयर install करके के भी VPN से कनेक्ट हो सकते है और आप अपने पुरे कंप्यूटर को VPN से कनेक्ट करना नही साहते पर सिर्फ एक ब्राउज़र को VPN से कनेक्ट करना साहते है तो आप ब्राउज़र Extensions का इस्तमाल कर सकते है

आपको इंटरनेट पे बहुत सारे VPN Extensions मिल जायेगे जिसे आप अपने Chrome या FireFox ब्राउज़र में install करके VPN से कनेक्ट कर सकते है तो आज में आपको एक Extensions के बारेमे बताउगा और Chrome ब्राउज़र में कैसे install करते है और VPN से कैसे कनेक्ट करते है उसके बारेमे step by step बताउगा 

Chrome Web Store
Chrome Web Store
Developer: Unknown
Price: Free

 STEP-1   सबसे पहेले आपको ऊपर Touch VPN पे क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने एक Page open होगा उस Page में आपको एक Add To Chrome का बटन मिलेगा आपको उस बटन पे क्लिक करना है क्लिक करते ही ये Extensions डाउनलोड होगा और डाउनलोड होने के बाद आटोमेटिक आपके Chrome ब्राउज़र में install होजाएगी

 STEP-2   install होने के बाद आपके Chrome ब्राउज़र में ऊपर की तरफ आपको Touch VPN का icon दिखने लगेगा आपको उस icon पे क्लिक करना है और आपको जो भी country के VPN के साथ कनेक्ट होना है उस country को सेलेक्ट करना है और Connect बटन पे क्लिक करना है

 STEP-3   क्लिक करते ही आपका ब्राउज़र वो VPN से कनेक्ट हो जायेगा और आप जब भी साहो तब Stop बटन पे क्लिक करके VPN को Disconnect कर सकते है

 

VPN का इस्तमाल करने से पहले इन बातों को अवश्य जान लेना चाहिए

VPN इस्तमाल करने से बहुत सारे फायदे भी होते है और ध्यान नही रखा जाये तो थोडा नुकसान कारक भी है तो में आपको निचे कुछ खास बाते बताता हु उसे जरुर ध्यान में रखे

  • कभी भी VPN के जरिये Banking जेसी वेबसाइट इस्तमाल ना करे इसे आपको खतरा हो सकते है 
  • Free VPN का इस्तमाल करके कभी भी Privite वेबसाइट में ज्यादा लॉग इन ना करे इससे आपके Userid और Password लीक होने का खतरा रहता है 
  • Free वाले VPN का हमेसा ब्लॉक वेबसाइट को open करने के लिए ही इस्तमाल करे अन्य काम में बहुत कम इस्तमाल करे
  • आपके पास पैसा है और आपको अपने आप को बहुत ज्यादा सेफ रखना है तो हमेसा Paid VPN ख़रीदे Paid VPN में आपको बहुत ज्यादा High सिक्यूरिटी मिलती है जिसे आपको कोई भी Hack नही कर सकता है
  • बहुत सारे VPN में आपको बहुत कम Speed मिलती है तो बहुत बार आपका VPN Disconnect हो सकता है तो फ़ास्ट Speed वाले VPN का इस्तमाल करे
  • इंटरनेट पे बहुत सारे VPN मोजूद है पर सभी VPN Trusted नही होते तो हमेसा Research करके Trusted VPN का इस्तमाल करे

 

Conclusion

इस आर्टिकल में मेने VPN की पूरी जानकारी दियी है और बताया है की VPN क्या है (What is VPN in Hindi) VPN कैसे कम करता है VPN का इस्तमाल कैसे करे और भी बहुत सारी जानकारी मेने VPN के बारेमे दियी है तो आपको VPN के सबंधित कोई भी सवाल है तो आप मुझसे निचे कमेंट में पुच सकते हो 

Photo of author

Nilesh Bambhaniya

https://webinformer.in/

नमस्कार दोस्तों मैं Nilesh Bambhaniya WebInformer.In का Founder & Author हूँ मुझे नयी-नयी चीज़ो को सीखने और सीखाने मे बहुत अच्छा लगता है इसीलिए मैंने ये ब्लॉग बनाया है इसके जरिए मैं आप लोगों को नयी-नयी जानकारियाँ देता रहूँगा

4 thoughts on “VPN क्या है और इसका इस्तमाल कैसे करे – What is VPN in Hindi”

Leave a Comment