भारत में तैयार ये बाइक सिर्फ 3 सेकेंड में पकड़ती है 100 Kmph रफ्तार, बूंद भर पेट्रोल नहीं लगता
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन अब ट्रेंड में आ चुके हैं और दो-पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों का तो माहौल ही बदल चुका है.
इसी मौके का फायदा सभी उठाना चाहते हैं और आए दिन नए-नए स्टार्टअप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च कर रहे हैं. इन्हीं में से एक है
IIT-Delhi में बना ट्रोव मोटर (Trouve Motor) जिसने इलेक्ट्रिक हाइपर-स्पोर्ट्स बाइक का टीजर जारी किया है.
2022 की दूसरी छःमाही की इस ई-बाइक की प्री-बुकिंग शुरू की जाने वाली है
और इसमें दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक कंपनी की वेबसाइट के जरिए इसे बुक कर सकते हैं.
पूरी तरह फेयर्ड इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा होने का दावा किया गया है.
इसके अलावा कंपनी ने ये दावा भी किया है कि सिर्फ 3 सेकंड में ही ये बाइक 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है.
इस बाइक को एलईडी एडवांस्ड इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, जीपीएस नेविगेशन और
रियर टाइम व्हीकल डायगनॉस्टिक जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं. बताया गया है
कि इसे ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया जाएगा और ये दुनिया की सबसे सुरक्षित टू-व्हीलर होगी.
फुल फेयर्ड के अलावा आने वाले महीनों में नेकेड स्ट्रीट बाइक, स्क्रैंबलर और एंड्यूरो मॉडल लॉन्च किए जाएंगे.