कृषक सहायता आजीविका योजना: 40 लाख किसानों के खाते में पहुंचे 804 करोड़ रुपए
केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका उन्हें लाभ मिल रहा है।
ै। केंद्र की पीएम किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को हर साल 6 हजार रुपए बतौर आर्थिक सहायता दी जाती है।
इसी तर्ज पर कई राज्यों ने भी अपने स्तर पर ऐसी ही योजनाएं संचालित कर रखी हैं जिसके माध्यम से किसानों को आर्थिक मदद दी जाती है।
ऐसी ही एक योजना ओडिशा सरकार की ओर से चलाई जा रही है जिसका नाम कृषक सहायता आजीविका और आय वृद्धि योजना है।
इस योजना को कालिया योजना के नाम से भी जाना जाता है। इसके तहत किसानों को हर साल 4 हजार रुपए की सहायता प्रदान की जाती है।
पिछले दिनों अक्षय तृतीया के पर्व पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस योजना के तहत 40 लाख किसानों के खाते में करीब 804 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हैं।
ओडिशा सरकार की ओर से किसानों की आय बढ़ाने और उनकी आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से कृषक सहायता आजीविका और आय वृद्धि योजना वर्ष 2018 में शुरू की गई थी।
इसका संक्षिप्त नाम कालिया योजना है। इस योजना के तहत किसानों को साल में दो बार 2-2 हजार रुपए की सहायता राशि हर खरीफ और रबी सीजन में दी जाती है
ताकि किसान इस पैसे से बीज, खाद, उर्वरक आदि कृषि अदान खरीद सकें। इस योजना का लाभ राज्य के 40 लाख किसानों तक पहुंचाया जा रहा है।
इस योजना के तहत जिन किसानों के पास खेती की जमीन नहीं है उन्हें अलग-अलग लाभ प्रदान किए जाते हैं।